Teacher upset with TET requirement commits suicide, got job as dependent of deceased: टीईटी अनिवार्यता से परेशान शिक्षक ने दी जान, मृतक आश्रित में मिली थी नौकरी
Teacher upset with TET requirement commits suicide, got job as dependent of deceased: टीईटी अनिवार्यता से परेशान शिक्षक ने दी जान, मृतक आश्रित में मिली थी नौकरी

महोबा। Teacher upset with TET requirement commits suicide, got job as dependent of deceased:
टीईटी के विरोध के बीच एक बुरी खबर सामने आई है। एक प्रधानाध्यापक ने टीईटी की अनिवार्यता से परेशान होकर जान दे दी। परिवार के लोग और सहयोगियों ने इसकी जानकारी दी। हालांकि बीएसए इससे इन्कार कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक को मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी और इंटर पास था।

जिले के विकासखंड कबरई के पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर में तैनात प्रधानाध्यापक ने घर पर ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। हालांकि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घरेलू कलह को लेकर ऐसा करने की चर्चा है। वहीं साथी शिक्षकों के मुताबिक वह टीइटी की अनिवार्यता को लेकर परेशान थे। इसी को लेकर कुछ दिनों से अन्य शिक्षकों से बात करते रहते थे कि परीक्षा कैसे पास होगी। उन्हें मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी। स्वजन बदहवास है और अभी कुछ नहीं बोल रहे। बीएसए राहुल मिश्रा का कहना है कि टीइटी का अभी कोई शासनादेश भी नहीं आया है, कोई घरेलू कारण रहा होगा। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
YOUTUBE: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha
WHATSAPP: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l