Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Cashless Medical Point Wise Information: कैशलेस चिकित्सा बिंदुवार सूचना

Rate this post

Cashless Medical Point Wise Information: कैशलेस चिकित्सा बिंदुवार सूचना

Cashless Medical Point Wise Information: कैशलेस चिकित्सा बिंदुवार सूचना

LINK: What to do if a wasp bites?: क्या करें अगर ततैया काट लें?

प्राथमिकता/समयबद्ध

सख्या-1161/52-3-2025-52-3010(099)/3/2024

प्रेषक,

अनिल कुमार यादव,

उप सचिव,

उत्तर प्रदेश शासन।

सेवा में,

निदेशक,

अल्पसंख्यक कल्याण, उ०प्र०,

लखनऊ।

अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ अनुभाग-3 लखनऊः दिनांक 12-09-2025 विषयः मा० मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रियान्वयन के संबंध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक उप सचिव, माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-8, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र संख्या-1022/15-8-2025 दिनांक 12-09-2025 की प्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया दिनांक 05.09.2025 को लोक भवन, लखनऊ में आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणा के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में संलग्न निर्धारित प्रारूप पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सूचना भरवाकर माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-8, उत्तर प्रदेश शासन (e-mail esecondary8@gmail.com) को अनिवार्य रूप से दिनांक 15.09.2025 तक उपलब्ध कराते हुए उसकी प्रति शासन को भी उपलब्ध कराये जाने का कष्ट करें।

संलग्नक-यथोक्त

Digitally signed by ANIL KUMAR YADAV( उप सचिव।) , date: 12/09/2025

Cashless Medical Point Wise Information

उत्तर प्रदेश शासन

माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-8 संख्या-1022/15-8-2025

लखनऊ: दिनांक 12 सितम्बर, 2025

  • अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, उ०प्र० शासन।

2- प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, उ०प्र० शासन।

3- प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उ०प्र० शासन।

4- प्रमुख सचिव, श्रम विभाग, उ०प्र० शासन।

5- महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ।

6- शिक्षा निदेशक, माध्यमिक, उ०प्र० लखनऊ।

7- शिक्षा निदेशक, बेसिक, उ०प्र० लखनऊ।

महोदय / महोदया,

अनुरोध है कि दिनांक 05.09.2025 को लोक भवन, लखनऊ में आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणा के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में कृपया संलग्न प्रारूप पर अपने-अपने विभाग की सूचना भरवाकर माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-8 को (e-mail esecondary8@gmail.com) पर दिनांक 15.09.2025 तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है।

(संजय कुमार) उप सचिव।

संख्या एवं दिनांक तदैव। Cashless Medical Point Wise Information

उपर्युक्त की प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-

1- निजी सचिव, अपर मुख्य सचिव, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग, उ०प्र० शासन।

2- अनुभाग अधिकारी माध्यमिक अनुभाग-8, उ०प्र० शासन।

आज्ञा से,

(संजय कुमार) उप सचिव

Cashless Medical Point Wise Information

कृपया दिनांक 05.09.2025 को लोक भवन, लखनऊ में आयोजित शिक्षक दिवस के अवसर पर मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणा के कियान्वयन हेतु प्रदेश के बेसिक शिक्षा / माध्यमिक शिक्षा/ उच्च शिक्षा के अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त (प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों / माध्यमिक विद्यालयों / महाविद्यालयों के) तथा समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित विद्यालयों के शिक्षकों/ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोईया को कैशलेस चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में निम्नलिखित प्रारूप में सभी विभागों द्वारा श्रेणीवार पदों की संख्या एवं व्ययभार के सम्बन्ध में अलग-अलग बिन्दुवार सूचना/विवरण भरकर दिनांक 15.09.2025 तक उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है:-

Cashless Medical Point Wise Information
Cashless Medical Point Wise Information

YOUTUBE: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha

WHATSAPP: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l

Leave a Comment