HOMEGUARD: होमगार्ड के लिए अब इंटर पास युवा ही कर सकेंगे आवेदन
HOMEGUARD: होमगार्ड के लिए अब इंटर पास युवा ही कर सकेंगे आवेदन

LINK: 2026 EXAMS: 2026 की परीक्षा में एआई से निगरानी की प्रक्रिया शुरू
HOMEGUARD:
लखनऊ,
यूपी में 44 हजार होमगार्ड पदों पर होने वाली भर्तियों में अब इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले युवा ही आवेदन कर सकेंगे। अभी तक होमगार्ड बनने के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल थी। इसे इंटरमीडिएट करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।
कुछ समय पहले होमगार्ड संगठन की समीक्षा के दौरान भर्तियों के लिए कई नए प्रस्ताव को लेकर मुख्यमंत्री के सामने चर्चा हुई थी। इसके बाद ही होमगार्ड भर्ती में आयु को लेकर भी प्रस्ताव रखा गया। इसके तहत 45 वर्ष की जगह अब अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखने को कहा गया है। साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमों में भी बदलाव किया जा सकता है। यह शारीरिक परीक्षा अब पुलिस की तरह कराने पर विचार किया जा रहा है।

HOMEGUARD:
इसमें पुरुषों को दो किमी. की दौड़ की जगह 25 मिनट में 4.8 किमी. और महिलाओं को आधा किमी. के स्थान पर 14 मिनट में 2.4 किमी. दौड़ की परीक्षा पास करनी होगी।
YOUTUBE: LINK
WHATSAPP: LINK
Basic Shiksha Best Shiksha
✍नोट :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google search से लीं गयीं, कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें, इसमें BLOG ADMIN की कोई जिम्मेदारी नहीं है, पाठक खबरों के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा