Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UP Lekhpal Bharti 2025 Notification: लेखपाल भर्ती 2025 आवेदन, योग्यता, चयन प्रक्रिया

5/5 - (1 vote)

UP Lekhpal Bharti 2025 का आधिकारिक विज्ञापन PDF जारी। लेखपाल भर्ती 2025 में आवेदन प्रक्रिया, पदों की संख्या, योग्यता, आयु सीमा, आरक्षण नियम, परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें।

UP Lekhpal Bharti 2025 Notification: लेखपाल भर्ती 2025 आवेदन, योग्यता, चयन प्रक्रिया

♡•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆👋: PCS: Recruitment will be done for 814 posts of 28 services: पीसीएस :28 सेवाओं के 814 पदों पर होगी भर्ती

UP Lekhpal Bharti

UP Lekhpal Bharti:

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ
विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा/2025
लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प०-2025)/01

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – 16-12-2025

ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा करना प्रारम्भ होने की तिथि – 29-12-2025
ऑनलाइन आवेदन / शुल्क जमा / आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि – 28-01-2026
शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि – 04-02-2026


विशेष कथन– उपर्युक्त विज्ञापन के सापेक्ष आवेदन सबमिट करने व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28-01-2026 है। इस तिथि के बाद कोई आवेदन/शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थी के द्वारा अपने आवेदन-पत्र का डाउनलोड तब तक नहीं किया जाएगा, जब तक कि इसके द्वारा जमा शुल्क का समायोजन बैंक द्वारा नहीं कर दिया जाता। अतः अभ्यर्थी के द्वारा बैंक से शुल्क का समायोजन 28-01-2026 तक अथवा इसके पश्चात विलम्बतम 07 दिवस के अन्दर अर्थात दिनांक 04-02-2026 तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाए। इस अवधि में अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन-पत्र में अनुमन्य विवरण को संशोधित भी किया जा सकता है।


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा/2025, लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प०-2025)/01 के अंतर्गत राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के नियंत्रणाधीन लेखपाल के कुल 7994 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प०-2025)/01 हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता धारण करते हों तथा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 (Preliminary Eligibility Test- PET-2025) में सम्मिलित हुए हों एवं उक्त आयोग द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 का स्कोर कार्ड निर्गत किया गया हो। मुख्य परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग

उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 (Preliminary Eligibility Test-PET 2025) के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर मेरिट के अनुसार की जाएगी तथा शार्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को ही मुख्य परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नॉर्मलाइज्ड स्कोर शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।

परन्तु यह कि प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2025 के परिणाम में आयोग स्तर से जांच के अधीन (Under Investigation-UI) व औपबंधिक (Provisional) चिन्हित किए गए अभ्यर्थियों के प्रकरण के सम्बन्ध में जब तक आयोग स्तर से अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता तब तक इन श्रेणियों के अभ्यर्थियों को भी आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न मुख्य परीक्षाओं में आवेदन की औपबंधिक रूप से अनुमति इस प्रतिबन्ध के साथ प्रदान की जाती है कि ऐसे अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्टिंग व चयन सम्बन्धी अग्रेतर कार्यवाही आयोग द्वारा जारी जांच के परिणाम / निर्णय के अधीन होगी।


1- ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना–
इस विज्ञापन के अंतर्गत आवेदन करने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रणाली (Online Application System) लागू है। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। अतः अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें।

2- ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया– अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत सम्बंधित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download/View कर सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन-पत्र भरने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया एक बार में ही पूर्ण की जा सकती है। आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से सम्बन्धित दिशा-निर्देश नीचे दिये जा रहे हैं। अतः अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) को सावधानीपूर्वक पढ़कर भली-भांति समझ लें।

2.1 अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वह विज्ञापन को सावधानीपूर्वक पढ़ें और भली-भांति समझ लें कि वे विज्ञापित पद हेतु वांछित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) व अन्य अर्हताएं धारण करते हैं तथा निर्धारित आयु सीमा के अंतर्गत आते हैं। अभ्यर्थी विज्ञापन में उल्लिखित/निर्धारित अर्हता एवं शैक्षिक योग्यता धारण करने पर ही आवेदन-पत्र की प्रक्रिया प्रारम्भ करें।

2.2 अभ्यर्थी को आवेदन की अंतिम तिथि (28-01-2026) तक सम्बन्धित आवश्यक अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) व अन्य अर्हता/अर्हताएं तथा तत्सम्बन्धी प्रमाण पत्र धारित (Acquire/Possess) करना अनिवार्य है।

2.3 आरक्षण/आयु सीमा में छूट का लाभ चाहने वाले अभ्यर्थी सम्बन्धित आरक्षित श्रेणी के समर्थन में इस विस्तृत विज्ञापन के परिशिष्ट में मुद्रित तथा वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र सम्बन्धित प्रमाण पत्र, जो आवेदन की तिथि तक अथवा विज्ञापन में उल्लिखित आवेदन की अंतिम तिथि तक जारी किया गया हो, अवश्य प्राप्त कर लें एवं जब उनसे अपेक्षा की जाए तब उन्हें उक्त प्रमाण पत्र आयोग में प्रस्तुत करना होगा।

2.4 जो आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) श्रेणी के अंतर्गत आवेदन के इच्छुक हैं, उन आवेदकों से अपेक्षित है कि वह आवेदन करने से पूर्व दिनांक 01-04-2025 से 28-01-2026 (आवेदन की अंतिम तिथि) के मध्य निर्गत EWS प्रमाण पत्र, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 की आय पर आधारित हो तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये मान्य हो, को धारण करना सुनिश्चित करें। इस श्रेणी के आवेदकों को उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-2 के कार्यालय ज्ञाप सं०-3/2019/4/1/2002/का-19/सी०-11, दिनांक 14-03-2019 द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा। (कृपया विज्ञापन के प्रस्तर 11.14 का अवलोकन करें।)


आवेदन प्रक्रिया सम्बन्धी निर्देश

2.5- प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अभ्यर्थी का प्रमाणीकरण/लॉगिन (Applicant Authentication/Login Through PET Registration Number)–
अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के रजिस्ट्रेशन नंबर के सापेक्ष पंजीकृत मोबाइल नंबर/ईमेल पर प्रेषित किये गये O.T.P. के माध्यम से लॉगिन करना होगा।

2.6 आवेदन (Application)–
I. लॉगिन करने के उपरान्त इस भाग में अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 में दर्ज की गयी अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे- नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उत्तर प्रदेश का निवासी होने सम्बन्धी विवरण, श्रेणी, EWS, शारीरिक अक्षमता सम्बन्धित विवरण, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल नम्बर, ईमेल आदि विवरण स्वतः प्रदर्शित होंगे।


II.
इस भाग में अभ्यर्थी को विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) से सम्बन्धित विवरण भरना होगा। अभ्यर्थी द्वारा शैक्षिक योग्यता धारित करने से सम्बन्धित Yes/No विकल्प का चयन करने के उपरान्त बोर्ड/संस्था/विश्वविद्यालय का नाम, परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष, प्रमाण पत्र संख्या/अनुक्रमांक, अर्हता सम्बन्धी प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि तथा प्राप्तांक सम्बन्धी विवरण आदि अंकित किया जाना होगा।

III.
अभ्यर्थी को उपर्युक्त सूचनाएं भरने के पश्चात रजिस्ट्रेशन पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड को प्रविष्ट करने के पश्चात “सबमिट” बटन को क्लिक करना होगा। सबमिट बटन क्लिक करने के पश्चात “अभ्यर्थी का आवेदन-पत्र” प्रदर्शित होगा, जिसमें 11 अंकों की पंजीकरण संख्या सहित अन्य विवरण अंकित होगा। अभ्यर्थी इसकी एक प्रति मुद्रित कर अपने पास सुरक्षित रखें, जिस आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा।


2.7 फोटो तथा हस्ताक्षर (Photo and Signature)–
इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 में अपलोड की गयी फोटो तथा हस्ताक्षर स्वतः प्रदर्शित होंगे। अभ्यर्थी द्वारा इसमें कोई संशोधन अथवा परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अभ्यर्थी, फोटो तथा हस्ताक्षर View करने के उपरान्त “Continue” बटन को क्लिक करते ही अगले पृष्ठ पर चले जायेंगे।

2.8 अन्य विवरण (Other Details)–
इस भाग में अभ्यर्थी को अधिमानी अर्हता (यदि कोई हो) के सम्बन्ध में Yes/No विकल्प को चुनना होगा। इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 में दर्ज किया गया स्थायी व पत्राचार का पता भी स्वतः प्रदर्शित होगा।

2.9 घोषणा (Declaration)–
वेब पेज के निचले हिस्से में अभ्यर्थी द्वारा की जाने वाली घोषणा का प्रारूप प्रदर्शित होगा। अभ्यर्थी से यह अपेक्षा है कि वह घोषणा-पत्र की अंतर्वस्तु का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें तथा यदि घोषणा-पत्र से सहमत हों तो सभी बिन्दुओं को सेलेक्ट (Checkbox को Tick) करते हुए नीचे दिये गये वेरिफिकेशन कोड को दर्ज कर Save and Submit बटन को क्लिक करते हुए शुल्क भुगतान सम्बन्धी प्रक्रिया पूरी की जायेगी।


2.10– फीस का भुगतान एवं समायोजन तथा एप्लीकेशन फार्म सबमिशन (Fee Payment and Reconciliation & Application Form Submission)

I– अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card/Internet Banking/UPI या SBI के ई-चालान के माध्यम से वेबसाइट पर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से निर्धारित शुल्क का भुगतान करने की अनुमति नहीं है। शुल्क का सफल भुगतान/समायोजन होते ही अभ्यर्थी का आवेदन-पत्र स्वतः सबमिट हो जायेगा एवं स्क्रीन पर अभ्यर्थी का आवेदन-पत्र प्रदर्शित होगा। अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र को डाउनलोड व प्रिंट अवश्य कर लें।

II– कृपया ध्यान दें कि यदि अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा हेतु निर्धारित शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान होने के पश्चात भी आवेदन-पत्र प्रदर्शित नहीं हो रहा है तो इसका आशय यह है कि अभ्यर्थी के आवेदन के सापेक्ष निर्धारित परीक्षा शुल्क …का समायोजन नहीं हो सका है।

उक्त स्थिति में अभ्यर्थी सम्बन्धित विज्ञापन के सापेक्ष प्राप्त रजिस्ट्रेशन नम्बर का प्रयोग करते हुए आयोग की वेबसाइट के Homepage पर Applicant Segment के अंतर्गत दिये गये विकल्प “Update Your Transaction ID by Double Verification” पर जाकर लॉगिन करेंगे एवं Verify Transaction ID बटन को क्लिक करने के उपरान्त शुल्क समायोजित करते हुए अपने आवेदन-पत्र को डाउनलोड व प्रिंट अवश्य कर लें।

III– शुल्क का भुगतान असफल होने पर आवेदन-पत्र के स्थान पर Payment Acknowledgment Receipt (PAR) प्रदर्शित होगी। उक्त स्थिति में अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के Homepage पर Applicant Segment के अंतर्गत दिये गये विकल्प “Update Your Transaction ID by Double Verification” पर जाकर सम्बन्धित विज्ञापन के सापेक्ष प्राप्त रजिस्ट्रेशन नम्बर का प्रयोग करते हुए लॉगिन करेंगे एवं Verify Transaction ID बटन को क्लिक करेंगे।

तदुपरान्त आयोग की वेबसाइट के Homepage पर Applicant Segment के अंतर्गत दिये गये Application Fee Deposition विकल्प पर जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान करेंगे। शुल्क का सफल भुगतान/समायोजन होते ही अभ्यर्थी का आवेदन-पत्र स्वतः सबमिट हो जायेगा एवं स्क्रीन पर अभ्यर्थी का आवेदन-पत्र प्रदर्शित होगा। अभ्यर्थी अपने इस आवेदन-पत्र को डाउनलोड व प्रिंट अवश्य कर लें।

IV– यदि किसी तकनीकी समस्या व अन्य किसी कारण से अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान आवेदन करने समय नहीं कर पा रहे हों तो शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि तक आयोग की वेबसाइट के Homepage पर Applicant Segment के अंतर्गत दिये गये विकल्प “Update Your Transaction ID by Double Verification” पर जाकर सम्बन्धित विज्ञापन के सापेक्ष प्राप्त रजिस्ट्रेशन नम्बर का प्रयोग करते हुए लॉगिन करेंगे एवं Verify Transaction ID बटन को क्लिक करेंगे। तत्पश्चात आयोग की वेबसाइट के Homepage पर Applicant Segment के अंतर्गत दिये गये Application Fee Deposition विकल्प पर जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान करेंगे।

V– ई-चालान के माध्यम से शुल्क का भुगतान करने हेतु अभ्यर्थी को SBI का ई-चालान Download कर SBI की किसी भी शाखा में जाकर निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान करने के बाद अभ्यर्थी द्वारा Applicant Segment के अंतर्गत Update Your Transaction ID by Double Verification Mode के माध्यम से ई-चालान का विवरण भर कर शुल्क का समायोजन किया जाएगा।

VI– अभ्यर्थियों से अपेक्षित है कि विज्ञापन की अंतिम तिथि तक अथवा उसके पश्चात एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा में अपने शुल्क का समायोजन कर अपने आवेदन-पत्र को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अवश्य प्राप्त कर लें। निर्धारित अंतिम तिथि के उपरान्त अभ्यर्थी शुल्क का समायोजन एवं आवेदन-पत्र का प्रिंटआउट प्राप्त नहीं कर सकेंगे। शुल्क के सफल भुगतान एवं समायोजन के उपरान्त ही अभ्यर्थी का आवेदन-पत्र अंतिम रूप से सबमिट हो सकेगा एवं तत्पश्चात अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र को डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं।

VII– अभ्यर्थी द्वारा Applicant Segment के अंतर्गत दिये गये Applicant’s Dashboard पर जाकर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के रजिस्ट्रेशन नम्बर के माध्यम से भी लॉगिन कर शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।

VIII– अभ्यर्थी Applicant Segment के अंतर्गत दिये गये Applicant’s Dashboard पर जाकर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के रजिस्ट्रेशन नम्बर के माध्यम से लॉगिन कर आवेदन/आवेदन शुल्क का स्टेटस प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन शुल्क का स्टेटस Pending होने पर अभ्यर्थी Applicant Segment के अंतर्गत Update Your Transaction ID by Double Verification Mode के माध्यम से आवश्यक विवरण भरने के उपरान्त तुरन्त फार्म का अगला भाग पूर्ण कर सकते हैं।

IX. कृपया ध्यान दें कि अभ्यर्थी शुल्क जमा करने की निर्धारित अंतिम तिथि के उपरान्त शुल्क जमा नहीं कर पायेंगे और न ही उनका आवेदन अंतिम रूप से स्वतः सबमिट हो सकेगा। अंतिम तिथि के पश्चात इस सम्बन्ध में आयोग द्वारा कोई भी प्रत्यावेदन अथवा दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।

X. आवेदन शुल्क– अभ्यर्थियों से आवेदन के स्तर पर ऑनलाइन आवेदन हेतु मात्र ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ही लिया जाएगा, जिसका श्रेणीवार विवरण नीचे दी गयी तालिका में अंकित है।

क्रo संoश्रेणीआवेदन शुल्कऑनलाइन प्रक्रिया शुल्कशुल्क योग (आवेदन शुल्क + ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क)
1अनारक्षित0025.0025.00
2अन्य पिछड़ा वर्ग0025.0025.00
3अनुसूचित जाति0025.0025.00
4अनुसूचित जनजाति0025.0025.00

• स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक, महिला, दिव्यांगजन एवं उत्कृष्ट खिलाड़ी अभ्यर्थियों द्वारा क्रमांक 1 से 4 तक उल्लिखित उनकी मूल श्रेणी के अनुसार शुल्क देय होगा।

मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों द्वारा ही अलग से किया जाना होगा। मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान मुख्य परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व किया जाएगा।


2.11– फार्म का प्रिन्टआउट लेना (Print Application Form)–
शुल्क का सफल भुगतान/समायोजन होने के उपरान्त अभ्यर्थी का आवेदन स्वतः सबमिट हो जायेगा। अभ्यर्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे शुल्क का भुगतान करने के उपरान्त अपना आवेदन-पत्र डाउनलोड व प्रिन्ट अवश्य कर लें। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार/परीक्षण के समय आवेदन-पत्र की प्रति आयोग द्वारा अपेक्षा किये जाने पर प्रस्तुत करनी होगी। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध Applicant’s Dashboard पर जाकर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के रजिस्ट्रेशन नम्बर के माध्यम से लॉगिन कर अपने आवेदन का स्टेटस प्राप्त कर सकता है व अपना आवेदन-पत्र प्रिन्ट कर सकता है।


3– आवेदन-पत्र में संशोधन

I. अभ्यर्थी का आवेदन अंतिम रूप से सबमिट होने के उपरान्त ही वे अपने आवेदन-पत्र में संशोधन कर सकते हैं। आवेदन-पत्र में संशोधन हेतु अभ्यर्थी को आयोग की वेबसाइट के होमपेज पर Applicant Segment के अंतर्गत दिये गये Applicant’s Dashboard पर जाकर प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के रजिस्ट्रेशन नम्बर के माध्यम से लॉगिन करना होगा।

लॉगिन करने के उपरान्त अभ्यर्थी को सम्बन्धित विज्ञापन में प्रदर्शित Modify Application बटन पर क्लिक कर वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा। तदुपरान्त अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल नम्बर/ Email पर एक OTP (One Time Password) जायेगा। इस OTP को सबमिट करने पर अभ्यर्थी का भरा हुआ फार्म प्रदर्शित होगा।

II. अभ्यर्थी द्वारा अपने आवेदन पत्र के निम्नलिखित विवरणों को ही संशोधित किया जा सकता है। उक्त के अतिरिक्त अभ्यर्थी को आवेदन में किसी अन्य विवरण को संशोधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी–
a. पत्राचार का पता।
b. अन्य व्यक्तिगत विवरण जैसे– E.W.S. एवं क्षैतिज आरक्षण की श्रेणी (D.F.F., Ex. Service Men, दिव्यांग/P.H., उत्कृष्ट खिलाड़ी आदि)।
c. आवेदन में अनिवार्य/अधिमानी अर्हता सम्बन्धी दर्ज किया गया विवरण।
d. वैवाहिक स्थिति।

विशेष नोट– उत्तर प्रदेश शासन के दिव्यांगजन सशक्तिकरण अनुभाग-3 के शासनादेश संख्या-3/2021/324/2021/65-3-2021-78/99दिनांक, दिनांक 30-07-2021, शासनादेश संख्या-02/2022/1/246279/2022/File No.65-3099/58/2022-3, दिनांक 09-12-2022, शासनादेश संख्या-3/2024/756713/2024/65-3-2024/65-3099/58/2022, दिनांक 30-09-2024, संख्या-2/2025/आ०सं०/970754/2025/65-3099/58/2022, दिनांक 23-05-2025 एवं संख्या-3/2025/आ०सं०/1038022/2025/65-3099/58/2022, दिनांक 25-07-2025

द्वारा उत्तर प्रदेश लोक सेवाओं में दिव्यांगजन को समुचित, लम्बवत, व एवं क्षैतिज आरक्षण सुनिश्चित करने हेतु पदों का पुनर्विन्यास किया गया है।

उक्त के क्रम में दिव्यांग अभ्यर्थियों को अपनी दिव्यांगता की श्रेणी के अनुसार आवेदन पत्र में दिव्यांगता की श्रेणी/उपश्रेणी को चिन्हित करते हुए अपडेट किया जाना अनिवार्य है।

III. आवेदन-पत्र में अनुमन्य संशोधन इस विज्ञापन में उल्लिखित संशोधन की अंतिम तिथि 04-02-2026 तक ही किया जा सकता है। उक्त तिथि के उपरान्त आवेदन-पत्र में संशोधन किया जाना सम्भव नहीं होगा। इस सम्बन्ध में त्रुटि सुधार/संशोधन हेतु पृथक से कोई प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।


4- पदों का विवरण–

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-3 के शासनादेश संख्या-1/2020/1602/47-का-3-2019-13/7/2006, दिनांक 28-01-2020 के अनुपालन में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पूर्व में उपलब्ध कराये जाने वाले अधियाचन में रिक्तियों की गणना एवं आरक्षण की पूर्ति की जिम्मेदारी पूर्णतः सम्बन्धित अधियाचनकर्ता विभाग की है।

इस विज्ञापन में कुल विज्ञापित पदों व उनके सापेक्ष लम्बवत व क्षैतिज आरक्षण के अन्तर्गत पद संख्या व विभिन्न श्रेणियों/उपश्रेणियों का उल्लेख सम्बन्धित विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये अधियाचन में दिये गये विवरण के अनुसार ही किया गया है।

स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश शासन के क्षैतिज व लम्बवत आरक्षण सम्बन्धी नवीनतम अधिनियमों/अध्यादेशों/नियमों/शासनादेशों में निर्धारित नीति/निर्देशों के अनुरूप अनारक्षित/आरक्षित रिक्तियों की संख्या में संशोधन/परिवर्तन हो सकता है तथा विज्ञापित रिक्तियों की कुल संख्या व श्रेणीवार संख्या घट/बढ़ सकती है।

सारिणी-1

कुल विज्ञापित पदों की संख्या व उनके सापेक्ष लम्बवत आरक्षण का विवरण

क्र.सं.विभाग का नामपदनाममैट्रिक्स लेवल / वेतनमान
1राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेशलेखपाललेवल-3, वेतनमान ₹21700 – ₹69100

लम्बवत आरक्षण का विवरण (अधियाचित पदों का आरक्षणवार विवरण)

अनारक्षितअनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिअन्य पिछड़ा वर्गआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)कुल पदपद की प्रकृति
4165144615014417927994स्थायी

सारिणी-2

कुल विज्ञापित पदों के सापेक्ष क्षैतिज आरक्षण का विवरण

क्र.सं.विभाग का नामपदनामस्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित
1राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेशलेखपाल152

दिव्यांगजन / अन्य क्षैतिज आरक्षण का विवरण

श्रेणीपद संख्या
दृष्टिबाधित एवं कम दृष्टिहीन
बधिर एवं श्रवण में अक्षम (H.H.)111
अस्थि/गतिशील दिव्यांग44 (O.A.), 42 (O.L.), 51 (L.C.), 37 (D.W.), 45 (A.A.V.)
स्वलीनता / मानसिक अस्थिरता
बहु-दिव्यांग (M.D.)169
भूतपूर्व सैनिक391
महिला1592
उत्कृष्ट खिलाड़ी152

दिव्यांगता की श्रेणी/उपश्रेणी से सम्बन्धित विवरण

H.H. (एचएच) – Hard of Hearing (श्रवण शक्ति में ह्रास)
O.A. (ओए) – One Arm Affected (एक हाथ प्रभावित)
O.L. (ओएल) – One Leg Affected (एक पैर प्रभावित)
L.C. (एलसी) – Leprosy Cured (कुष्ठ रोग से मुक्त)
D.W. (डीब्ल्यू) – Dwarfism (बौनापन)
A.A.V. (एएवी) – Acid Attack Victims (एसिड आक्रमण पीड़ित)
M.D. (एमडी) – Multiple Disabilities (बहु-दिव्यांगता)


5- आरक्षण सम्बन्धी प्रावधान–

5.1– उ0 प्र0 की अनुसूचित जातियों, उ0 प्र0 की अनुसूचित जनजातियों, उ0 प्र0 के अन्य पिछड़े वर्गों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश सरकार के अधिवासीय विधिमान शासनादेशों/विभागीय आदेशों के अनुसार आरक्षण अनुमन्य होगा।

5.2– आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically Weaker Section-EWS) के अन्तर्गत आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थी, जिसके परिवार की समस्त स्रोतों (वेतन, कृषि, व्यापार व व्यवसाय आदि) से आवेदन करने के वर्ष के पूर्व के वित्तीय वर्ष की आय रुपये 08 लाख से कम है और जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने सम्बन्धी उत्तर प्रदेश शासन विधायी अनुभाग-1 की अधिसूचना संख्या-1577-79-वि-1-20-1(क)-4-20, दिनांक 31 अगस्त, 2020 द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 2020 में निहित शर्तों को पूरा करते हैं, को 10% आरक्षण (EWS) अनुमन्य होगा।

इस श्रेणी के आवेदकों द्वारा उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-2 के कार्यालय ज्ञाप सं०-3/2019/4/1/2002/का-2/19-टी-11, दिनांक 14-03-2019 द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।

5.3– स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित (Dependant of Freedom Fighter-DFF) तथा भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) को आरक्षण उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1993 तथा संशोधित व अद्यतन संगत नियमावली/शासनादेशों के प्रावधानों के अनुसार अनुमन्य होगा।

5.4– उत्तर प्रदेश शासन के दिव्यांगजन सशक्तिकरण अनुभाग-3 के शासनादेश संख्या-3/2021/324/2021/65-3-2021-78/99दिनांक, दिनांक 30-07-2021, शासनादेश संख्या-02/2022/1/246279/2022/File No.65-3099/58/2022-3, दिनांक 09-12-2022, शासनादेश संख्या-3/2024/756713/2024/65-3-2024/65-3099/58/2022, दिनांक 30-09-2024, संख्या-2/2025/आ०सं०/970754/2025/65-3099/58/2022, दिनांक 23-05-2025 एवं संख्या-3/2025/आ०सं०/1038022/2025/65-3099/58/2022, दिनांक 25-07-2025 एवं कार्मिक अनुभाग-2 कार्यालय ज्ञाप संख्या-5/2022/18/1/2008/47-का-2/2022, दिनांक 18-04-2022 एवं संलग्न अधिनियम/नियमावली एवं अद्यतन शासनादेशों के प्रावधानों के अनुसार निर्धारित आरक्षण अनुमन्य होगा।

5.5– महिला आरक्षण के अन्तर्गत महिलाओं को उत्तर प्रदेश शासन के कार्मिक विभाग के शासनादेश संख्या– 18/1/99/का-2/99, दिनांक 26-02-1999, यथासंशोधित कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश संख्या– 39/रिट/का-2/2019, दिनांक 26 जून, 2019 में विहित व्यवस्थाओं के अनुसार आरक्षण अनुमन्य होगा। महिलाओं को प्रदत्त उक्त आरक्षण मात्र उत्तर प्रदेश के अधिवासी महिलाओं को आदेश दिनांक 16-01-2019 के विरुद्ध उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दायर विशेष अपील (डी) संख्या-475/2019 में मा० न्यायालय द्वारा पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा। उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों को उन श्रेणियों में रखा जायेगा जिनसे वे सम्बन्धित हैं। उ0 प्र0 की महिला अभ्यर्थियों के मामले में निवास प्रमाण पत्र देना मान्य होगा।

5.6– उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-2 की अधिसूचना संख्या-3/47/का-2/2022, दिनांक 07-01-2022 द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश सरकारी विभाग (उत्कृष्ट खिलाड़ियों की समूह-‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती) नियमावली-2022 एवं तत्संगत शासनादेशों के प्रावधानानुसार उत्कृष्ट खिलाड़ियों (Outstanding Sportsperson) हेतु आरक्षण अनुमन्य होगा।


6– अर्हता–

अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक)– उत्तर प्रदेश लेखपाल सेवा नियमावली, 2006 यथासंशोधित (प्रथम संशोधन-2010, द्वितीय संशोधन-2014, तृतीय संशोधन-2015, चतुर्थ संशोधन-2022) के भाग-4 नियम-8 के अनुसार सेवा में लेखपाल के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य परीक्षा, उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।

अधिमानी अर्हता– उत्तर प्रदेश लेखपाल सेवा नियमावली, 2006 यथासंशोधित (प्रथम संशोधन-2010, द्वितीय संशोधन-2014, तृतीय संशोधन-2015, चतुर्थ संशोधन-2022) के भाग-4 नियम-09 के अनुसार अन्य बातों के समान होने पर सीधी भर्ती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जाएगा जिसने–
(एक) प्रादेशिक सेना में दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या
(दो) राष्ट्रीय कैडेट कोर का ‘बी’ प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो।


7– आयु–

उत्तर प्रदेश लेखपाल सेवा नियमावली, 2006 यथासंशोधित (प्रथम संशोधन-2010, द्वितीय संशोधन-2014, तृतीय संशोधन-2015, चतुर्थ संशोधन-2022) के भाग-4 नियम-10 के अनुसार सेवा में लेखपाल के पद पर सीधी भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी उस कैलेंडर वर्ष की, जिसमें सीधी भर्ती के लिए रिक्तियां विज्ञापित की जाएं, पहली जुलाई को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त न की हो।

परन्तु यह कि अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और ऐसी अन्य श्रेणियों के, जो सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित की जाएं, अभ्यर्थियों की दशा में, उच्चतर आयु सीमा उतने वर्ष अधिक होगी, जितनी विनिर्दिष्ट की जाए।


8– चयन का आधार–

प्रस्तावित पदों पर चयन की कार्यवाही उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-3 की अधिसूचना संख्या-32/2015/857/47-का-3-2015-13/19/2015, दिनांक 11-05-2015 द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश समूह ‘ग’ के पदों के लिए सीधी भर्ती (रीति और प्रक्रिया) नियमावली, 2015, उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-2 की अधिसूचना संख्या-4/2017/1/1/2017-का-2, दिनांक 31 अगस्त, 2017 द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा में सीधी भर्ती (साक्षात्कार बन्द किया जाना) नियमावली, 2017

एवं उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-3 के शासनादेश संख्या-1103/47-का-3-2020-13/17/2020, दिनांक 20-11-2020 द्वारा अपनायी गयी नवीन आवेदन प्रक्रिया एवं विस्तृत परीक्षा प्रणाली के अनुसार (जिसके अन्तर्गत मुख्य परीक्षा के लिए वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है जो आयोग की प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो) तथा उत्तर प्रदेश लेखपाल सेवा नियमावली, 2006 यथासंशोधित (प्रथम संशोधन-2010, द्वितीय संशोधन-2014, तृतीय संशोधन-2015 चतुर्थ संशोधन-2022) के अनुसार की जाएगी, जिसके अनुसार चयन का आधार लिखित परीक्षा है।

9- लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम–

लिखित परीक्षा में एक प्रश्नपत्र होगा, जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे तथा समयावधि दो घण्टा होगी। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ऋणात्मक अंकन (Negative Marking) का प्रावधान है, जो उस प्रश्न हेतु निर्धारित अंक का 25 प्रतिशत अर्थात 1/4 होगा।

परीक्षा योजना

परीक्षा के भाग, विषय, प्रश्नों की संख्या, कुल अंक और समयावधि नीचे दिये गये विवरण के अनुसार होगा–


भाग-1

क्रमविषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
1भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन0505
2भारतीय राजव्यवस्था एवं भारतीय संविधान0505
3भारत एवं विश्व का भूगोल0505
4भारतीय अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास0505
5ग्रामीण समाज एवं विकास0505
6राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएँ0505
7विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी0505
8पर्यावरण पारिस्थितिकी एवं आपदा प्रबन्धन1010
9डेटा इंटरप्रिटेशन1010
10सामान्य हिन्दी1010

भाग-2

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान1515

भाग-3

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बन्धित सामान्य जानकारी2020

कुल

कुल प्रश्नकुल अंकसमयावधि
100100दो घण्टा (120 मिनट)

पाठ्यक्रम

भाग-1

(विषयगत ज्ञान)

(1) भारत का इतिहास एवं भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
भारतीय इतिहास के अंतर्गत सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं राजनीतिक पक्षों की जानकारी। भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन – स्वतंत्रता आन्दोलन, राष्ट्रीयता का उदय तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के संबंध में सारगर्भित जानकारी।

(2) भारतीय राजव्यवस्था एवं भारतीय संविधान
भारत में संवैधानिक विकास, भारतीय संविधान, भारतीय राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन, पंचायतीराज एवं स्थानीय स्वशासन, लोक नीति एवं आधिकारिक मुद्दे तथा सामुदायिक विकास सहित राजनीतिक प्रणाली के ज्ञान।

(3) भारत एवं विश्व का भूगोल
भारत के भूगोल के अंतर्गत देश के भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल, कृषि, उद्योग, खनिज एवं ऊर्जा संसाधन, जनसंख्या एवं नगरीकरण का प्रारूप, स्मार्ट सिटी एवं स्मार्ट विलेज से सम्बन्धित जानकारी। विश्व भूगोल के बारे में सामान्य जानकारी।

(4) भारतीय अर्थव्यवस्था एवं सामाजिक विकास
भारत में आर्थिक नियोजन, उद्देश्य एवं उपलब्धियां, नीति आयोग की भूमिका, सतत विकास के लक्ष्य (Sustainable Development Goals), संरचना, उद्योग तथा वित्तीय प्रणाली। भारत में कृषि, उद्योग एवं व्यापार वाणिज्य का विकास। भारत में स्वतंत्रता के पश्चात भूमि सुधार तथा शहरीकरण के प्रभाव, औद्योगिक नीति में परिवर्तन तथा इनके औद्योगिक विकास पर प्रभाव। आधारभूत संरचना : ऊर्जा, बंदरगाह, सड़क, विमान पत्तन तथा रेलवे आदि।

(5) ग्रामीण समाज एवं विकास
ग्रामीण विकास भारतीय संदर्भ में, ग्रामीण विकास कार्यक्रम, ग्रामीण विकास योजनाएं एवं प्रबंधन, ग्रामीण विकास शोध प्रणाली, ग्रामीण स्वास्थ्य योजनाएं, ग्रामीण सामाजिक विकास, ग्रामीण विकास और भूमि सुधार, केन्द्र व राज्य सरकार की ग्रामीण विकास से सम्बन्धित योजनाएं।

(6) राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं
राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर हाल के घटनाक्रमों का ज्ञान।

(7) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी – विकास एवं राष्ट्रीय सुरक्षा में भारत की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नीति का दैनिक जीवन में अनुप्रयोग। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में भारतीयों की उपलब्धियां। प्रौद्योगिकी का स्वदेशीकरण, नवीन प्रौद्योगिकियों का विकास, डिजिटल युग एवं तकनीकी अनुप्रयोग। प्रौद्योगिकी – अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, रक्षा प्रौद्योगिकी, ऊर्जा स्रोत, नैनो प्रौद्योगिकी, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र में बौद्धिक संपदा अधिकार एवं डिजिटल अधिकारों से सम्बन्धित मुद्दे।

(8) पर्यावरण पारिस्थितिकी तथा आपदा प्रबंधन
पर्यावरणीय सुरक्षा तथा पारिस्थितिकी तंत्र, वन्यजीव संरक्षण, जैव विविधता, पर्यावरणीय प्रदूषण एवं क्षरण, पर्यावरणीय संगत आकलन तथा जलवायु परिवर्तन पर सामान्य मुद्दों से सम्बन्धित सामान्य जानकारी। भारत में आपदा प्रबंधन – प्राकृतिक आपदाएं एवं राहत एवं बचाव की रणनीति के संदर्भ में आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा प्रबंधन। आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA), राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) एवं राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) तथा भारत में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में कार्य कर रही विभिन्न संस्थाएं। विश्व स्तर पर आपदा न्यूनीकरण एवं आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयास एवं उपक्रम।

(9) डेटा इंटरप्रिटेशन
डेटा इंटरप्रिटेशन – आँकड़ों की व्याख्या एवं विश्लेषण। सांख्यिकीय विश्लेषण – ग्राफ और डायग्राम जिनसे अभ्यर्थी की सांख्यिकीय व ग्राफिकल डायग्राम सम्बन्धी प्रस्तुत सूचना से सामान्य ज्ञान सम्बन्धी परिणाम निकालने की क्षमता की परख हो सके।

(10) सामान्य हिन्दी
• शासकीय, अर्द्धशासकीय, व्यक्तिगत तथा व्यावसायिक समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित की समझबूझ एवं कार्यालयी आदेश, अधिसूचना और परिपत्र सम्बन्धी प्रश्न।
• वर्ण एवं ध्वनि विचार : उच्चारण, लेखन, वर्तनी, मात्राओं का प्रयोग, ध्वनियों का वर्गीकरण।
• शब्द रचना : संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय।
• शब्द प्रकार :
  (क) तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी।
  (ख) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय (क्रिया विशेषण, सम्बन्ध सूचक, विस्मयादिबोधक, निपात)।
• शब्द ज्ञान : पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के लिए एकार्थक शब्द, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द, समानार्थी शब्द, उपयुक्त शब्द चयन, समसामयिक शब्दावली।
• शब्द शुद्धि।
• व्याकरणिक कोटियां : परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति, पद, वाच्य।
• वाक्य रचना, प्रकार : सरल, संयुक्त, मिश्र, वाक्य शुद्धि।
• विराम चिन्हों का प्रयोग।
• मुहावरे/लोकोक्तियां।


भाग-2

(कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान)

• कम्प्यूटर, सूचना तकनीकी, इंटरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का इतिहास, परिचय एवं अनुप्रयोग।
• निम्नलिखित बिन्दुओं सम्बन्धी सामान्य ज्ञान :
 ▪ हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर।
 ▪ इनपुट एवं आउटपुट।
 ▪ इंटरनेट प्रोटोकॉल/आई०पी० एड्रेस।
 ▪ आई०टी० गैजेट एवं उनका अनुप्रयोग।
 ▪ ई-मेल आई०डी० को बनाना एवं ई-मेल का प्रयोग/संचालन।
 ▪ प्रिंटर, टैबलेट एवं मोबाइल का संचालन।
 ▪ वर्ड प्रोसेसिंग (MS-Word) एवं एक्सेल प्रोसेसिंग (MS-Excel) के महत्वपूर्ण तत्व।
 ▪ ऑपरेटिंग सिस्टम, सोशल नेटवर्किंग, ई-गवर्नेंस।
• डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग।
• भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा।
• कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास एवं नवाचार (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स) तथा इस क्षेत्र में भारत की उपलब्धियां आदि।

भाग-3

(उत्तर प्रदेश राज्य से सम्बन्धित सामान्य जानकारी)

उत्तर प्रदेश का इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला, त्योहार, लोक नृत्य, साहित्य, क्षेत्रीय भाषाएं, विरासत, सामाजिक जीवन-रीति और परम्परा, भौगोलिक विशेषताएं एवं पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, मिट्टी, वन, वन्यजीव, खान और खनिज, अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, व्यवसाय और रोजगार, जनसंख्या एवं प्रशासन, समसामयिक घटनाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य की उपलब्धियां आदि।


There will be one question paper in the written examination, which will contain 100 questions and the total time duration will be two hours. The questions of the examination will be objective and multiple-choice type. Each question will be of one mark. There is a provision of negative marking for each wrong answer, which will be 25 percent i.e. ¼ of the marks prescribed for that question.


Examination Plan

The parts of examination, subjects, number of questions, total marks and time period will be as per the details given below–

PartSubjectNumber of QuestionsTotal MarksTime Period
Part-11) History of India and Indian National Movement0505
2) Indian Polity and Indian Constitution0505
3) Geography of India and World0505
4) Indian Economy and Social Development0505
5) Rural Society and Development0505
6) Current Events of National and International Importance0505
7) Science and Technology0505
8) Environmental Ecology and Disaster Management1010
9) Data Interpretation1010
10) General Hindi1010Two Hours (120 Minutes)
Part-2Knowledge of concepts of Computer and Information Technology and contemporary technological development and innovation in this field1515
Part-3General information related to the State of Uttar Pradesh2020
Total100100

SYLLABUS

Part-1

(Subject related Knowledge)

(1) History of India and Indian National Movement

Information about social, cultural, economic and political aspects under Indian history. The Indian National Movement – A comprehensive information of the freedom movement, the rise of nationalism and the attainment of independence.

(2) Indian Polity and Indian Constitution

Knowledge of political system including constitutional development in India, Indian Constitution, Indian political system and governance, Panchayati Raj and local self-governance, public policy and official issues and community development.

(3) Geography of India and World

Information on the country’s physical, social and economic geography, agriculture, horticulture, forestry, animal husbandry, population and urbanization patterns, smart cities and smart villages under the geography of India. General information about the world geography.

(4) Indian Economy and Social Development

Economic planning in India, objectives and achievements, role of NITI Aayog, Sustainable Development Goals (SDGs). Components of government budget and financial system. Development of agriculture, industry and trade commerce in India. Land reforms in India after independence. Effects of globalization and liberalization in India, changes in industrial policy and their impact on industrial development. Infrastructure: Power, ports, roads, airports and railways etc.

(5) Rural Society and Development

Rural development in the Indian context, rural development programmes, rural development schemes and management, rural development research systems, rural health schemes, rural social development, rural development and land reforms, central and state government schemes related to rural development.

(6) Current Events of National and International Importance

Knowledge of recent events at both national and international level.

(7) Science and Technology

Science and Technology – Applications of India’s Science and Technology Policy in everyday life, development and national security. Achievements of Indians in science and technology, indigenization of technology. Development of new technologies, including mutually beneficial and technologically useful technologies. Awareness in the fields of space technology, defense technology, energy sources, nanotechnology, microbiology, and biotechnology. Issues related to intellectual property rights and digital rights.

(8) Environmental Ecology and Disaster Management

General information on general issues related to environmental protection and ecosystems, wildlife conservation, biodiversity, environmental pollution and degradation, environmental impact assessment, and climate change. Disaster mitigation and disaster management in India as a non-traditional security and safety challenge. Disaster Management Act-2005,

National Disaster Management Authority (NDMA), State Disaster Management Authority (SDMA), National Disaster Response Force (NDRF) and State Disaster Response Force (SDRF) and various agencies working in the field of disaster management in India. Efforts and achievements being made in the field of disaster mitigation and disaster management at the global level.

(9) Data Interpretation

Data Interpretation – Interpretation and analysis of data. Statistical Analysis – Graphs and Diagrams to test the candidate’s ability to draw general knowledge conclusions from information presented in statistical and graphical diagrams.

(10) General Hindi

• शासकीय, अर्द्धशासकीय, व्यक्तिगत तथा व्यावसायिक समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित की समझबूझ एवं कार्यालयी पत्र, कार्यालय आदेश, अधिसूचना और परिपत्र सम्बन्धी प्रश्न।
• वर्ण एवं ध्वनि विचार : उच्चारण, लेखन, स्वर, व्यंजन, मात्रा-पहचान और प्रयोग, ध्वनियों का वर्गीकरण।
• शब्द रचना : संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय।
• शब्द प्रकार :
 (क) तत्सम, तद्भव, देशज, विदेशी।
 (ख) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय (क्रिया विशेषण, सम्बन्ध सूचक, विस्मयादिबोधक, निपात)।
• शब्द ज्ञान : पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द, समानार्थी शब्द, उपयुक्त शब्द चयन, समसामयिक शब्दावली।
• शब्द शुद्धि।
• व्याकरणिक कोटियां : परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति, पक्ष, वाच्य।
• वाक्य रचना, प्रकार : सरल, संयुक्त, मिश्र, वाक्य शुद्धि।
• विराम चिन्हों का प्रयोग।
• मुहावरे/लोकोक्तियां।

Part-2

(Knowledge of Concepts of Computer and Information Technology and Contemporary Technological Development and Innovation in this field)

• History, Introduction and Application of Computer, Information Technology, Internet and World Wide Web (WWW).

• General Knowledge related to:
 ▪ Hardware and Software.
 ▪ Input and Output.
 ▪ Internet Protocol/IP Address.
 ▪ IT gadgets and their applications.
 ▪ Creation of e-mail ID and use/operation of e-mail.
 ▪ Operation of Printer, Tablet and Mobile.
 ▪ Important elements of Word Processing (MS-Word) and Excel Processing (MS-Excel).
 ▪ Operating System, Social Networking, e-Governance.

• Digital Financial Tools and Applications.

• Future Skills and Cyber Security.

• Technological Development and Innovation in the field of Computer and Information Technology (Artificial Intelligence, Big Data Processing, Deep Learning, Machine Learning, Internet of Things) and India’s achievements in this field etc.


Part-3

(General information related to The State of Uttar Pradesh)

History of Uttar Pradesh, Culture, Art, Architecture, Festivals, Folk Dances, Literature, Regional Languages, Heritage, Social Customs and Tourism, Geographical Landscape and Environment, Natural Resources, Climate, Soil, Forests, Wildlife, Mines and Minerals, Economy, Agriculture, Industry, Business and Employment, Polity and Administration, Current Events and achievements of Uttar Pradesh State in various fields etc.

10- लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में विशेष नोट –

विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा/2025, लेखपाल मुख्य परीक्षा (प्र0आ0प0-2025)/01 की लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2025 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर की जाएगी। प्रस्तुत विज्ञापन के अंतर्गत विज्ञापित पदों के सापेक्ष अधिकतम 15 गुना अभ्यर्थियों को (निर्धारित कटऑफ अंक तक नॉर्मलाइज्ड स्कोर (क्षैतिज के 02 स्थान तक) धारण करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए) लिखित परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किया जाएगा।

यदि परीक्षा एक से अधिक पालियों/दिवस में आयोजित की जाती है तो अभ्यर्थियों के तुलनात्मक मूल्यांकन हेतु स्कोर के नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया दिनांक 22 जून, 2019 को प्रकाशित आवश्यक सूचना संख्या-42/05/विज्ञा0 अनु0 (न्याय)/2019 में उल्लिखित प्रावधानों के अनुसार होगी।


11- अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण अनुदेश –

11.01- उत्तर प्रदेश के आरक्षित श्रेणी के सभी अभ्यर्थी आवेदन में अपनी श्रेणी अवश्य अंकित करें।

11.02- एक से अधिक आरक्षित श्रेणी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों को केवल एक छूट, जो अधिक लाभकारी होगी, अनुमन्य होगी।

11.03- अभ्यर्थी, जो उ0प्र0 राज्य के मूल निवासी नहीं हैं, उन्हें आरक्षण का लाभ अनुमन्य नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे।

11.04- भूतपूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) (जो आवेदन की अंतिम तिथि अर्थात दिनांक 28-01-2026 तक सेवा निवृत्त हो चुके हों) को आरक्षण उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1993 तथा संशोधित व अद्यतन संगत नियमावली/शासनादेशों के प्रावधानानुसार अनुमन्य होगा।

11.05- उत्तर प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश सरकारी विभाग (उत्कृष्ट खिलाड़ियों की समूह-‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती) नियमावली-2022 के अंतर्गत आरक्षण का लाभ प्राप्त करने हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा निर्धारित प्रारूप पर निर्गत प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

11.06- महिला अभ्यर्थियों के मामले में निवास प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा।

11.07- ऐसे अभ्यर्थी जो उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित होने का दावा करते हैं, उन्हें यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके पास उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1993 तथा संशोधित के अनुसार जारी शासनादेश दिनांक 21 अप्रैल, 2015 के अनुसार प्रमाण-पत्र उपलब्ध हो।

11.08- ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक रूप से दिव्यांग होने का दावा करते हैं, उन्हें यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि उनके पास उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक विभाग-2 के शासनादेश सं0-5/2022/18/1/2008/47-का-2/2022, दिनांक 18-04-2022 द्वारा निर्धारित अद्यतन प्रारूप पर सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र उपलब्ध हो तथा यह कि उक्त प्रमाण-पत्र में अभ्यर्थी की दिव्यांगता का प्रकार एवं प्रतिशत स्पष्ट रूप से उल्लिखित हो।

11.09- जो अभ्यर्थी उ0प्र0 राज्य सरकार की सेवा में सेवारत हैं वे अपने सेवायोजक से प्रार्थित पदों की चयन प्रक्रिया में प्रतिभाग करने हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र अवश्य प्राप्त कर लें जिसे आयोग द्वारा मांगे जाने पर यथानिर्धारित विधि से प्रस्तुत करना होगा।

11.10- राज्याधीन सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को उ0प्र0शासन के कार्मिक विभाग के शासनादेश संख्या- 2-ई-एम0/2001-का-4-2013, दिनांक 27 अगस्त, 2013 के अनुसार अधिकतम आयु-सीमा में पाँच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

11.11- अभ्यर्थी के अहर्ता / अनहर्ता होने के सम्बन्ध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा।

11.12- उत्तर प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, दिव्यांग तथा भूतपूर्व सैनिक कोटे के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों को उ0प्र0 लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम 1993 (यथासंशोधित) के विधानानुसार श्रेणियों में रखा जाएगा, जिनसे वे सम्बन्धित हैं।

11.13- राज्याधीन लोक सेवाओं और पदों पर सीधी भर्ती के प्रकरण पर महिला आरक्षण के अन्तर्गत शासनादेश संख्या- 18/1/99/का-2/99, दिनांक 26-02-1999 (यथासंशोधित) कार्मिक अनुभाग-2 के शासनादेश संख्या- 39 रिट/का-2/2019, दिनांक 26 जून, 2019 में विहित व्यवस्थाओं के अनुसार आरक्षण अनुमन्य होगा। महिलाओं को प्रदत्त उक्त आरक्षण मात्र उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 16-01-2019 के विरुद्ध उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दायर विशेष अपील (डी) संख्या- 475/2019 में मा0 न्यायालय द्वारा पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन होगा। उत्तर प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों को लंबवत श्रेणी में उन्हीं श्रेणियों में रखा जायेगा जिनसे वे सम्बन्धित हैं, इस हेतु निवास एवं जाति प्रमाण-पत्र ही मान्य होगा।

11.14- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S.) के अन्तर्गत आरक्षण का दावा करने वाले अभ्यर्थी, जिसके परिवार की समस्त स्त्रोतों (वेतन, कृषि, व्यापार व व्यवसाय आदि) से आय आवेदन करने के वर्ष के पूर्व के वित्तीय वर्ष में रुपये 08 लाख से कम है तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (E.W.S.) को 10 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने सम्बन्धी उत्तर प्रदेश शासन विधायी अनुभाग-1 की अधिसूचना संख्या- 1577/79-वि-1-20-1(क)/4-20, दिनांक 31 अगस्त, 2020 द्वारा प्रख्यापित उत्तर प्रदेश लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण) अधिनियम, 2020 में विहित शर्तों को पूरा करते हैं, को 10% आरक्षण (E.W.S.) अनुमन्य होगा।

जिन अभ्यर्थियों द्वारा EWS श्रेणी का दावा आवेदन किया जा रहा है, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन करने से पूर्व दिनांक 01-04-2025 से 28-01-2026 (आवेदन की अंतिम तिथि) के मध्य निर्गत EWS प्रमाण-पत्र, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 की आय पर आधारित हो तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु मान्य हो, का दावा करना सुनिश्चित करें। इस श्रेणी के आवेदकों को उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग-2 के कार्यालय ज्ञाप सं0- 3/2019/4/1/2002/का-2/19टी-सी-II, दिनांक 14-03-2019 द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा।

11.15- हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीर्ण परीक्षा के प्रमाण-पत्र में अंकित जन्मतिथि ही मान्य होगी। जन्मतिथि हेतु उच्च समकक्ष पत्र के अतिरिक्त अन्य कोई अभिलेख मान्य नहीं होगा।

11.16- आयु एवं शैक्षिक योग्यता की पुष्टि हेतु अंकपत्र, प्रमाण-पत्र, उपाधि की स्वप्रमाणित प्रति को मांगे जाने पर प्रस्तुत किया जाना होगा।

11.17- परीक्षा की तिथि, समय तथा परीक्षा केन्द्र आदि के सम्बन्ध में सूचना प्रदेश के माध्यम से अनुक्रमांक सहित दी जायेगी। अभ्यर्थियों को आवंटित परीक्षा केन्द्र ही परीक्षा देनी होगी। परीक्षा केन्द्र, तिथि व समय में किसी भी दशा में परिवर्तन अनुमन्य नहीं होगा। अभ्यर्थी इस सम्बन्ध में अनावश्यक विवाद न करें।

11.18- आवेदन-पत्र में जन्मतिथि का उल्लेख न करने, अधियाचक या अल्पवयस्क होने पर, अनिवार्य शैक्षिक अहर्ता धारित न करने पर अथवा गलत/मिथ्या सूचना देने पर अभ्यर्थी निरस्त कर दिया जाएगा।

11.19- किसी भी अभ्यर्थी को अपना आवेदन-पत्र में गलत तथ्यों के, जिनकी प्रमाण-पत्र के आधार पर पुष्टि नहीं की जा सकती, देने पर आयोग की प्रारम्भिक तथा या अन्य समस्त परीक्षाओं एवं चयन से प्रतिबन्धित (Debar) किया जा सकता है।

11.20- आयोग अभ्यर्थियों को उनके द्वारा दी गयी सूचनाओं के आधार पर लिखित परीक्षा में औपबंधिक प्रवेश देगा, किन्तु बाद में किसी भी स्तर पर यह पाये जाने पर कि अभ्यर्थी द्वारा गलत सूचना दी गयी थी और उसके द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि तक अहर्ता धारित नहीं की जाती थी अथवा प्रस्तुत प्रमाण-पत्र धारित नहीं किया जाता था अथवा उसका आवेदन वास्तविक रूप से विचार किये जाने योग्य नहीं था, तो उस स्थिति में उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।

11.21- आयोग किसी भी अभ्यर्थी से व्यक्तिगत पत्राचार नहीं करता है। सभी सूचनाएं आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाती हैं। अतः सभी परीक्षार्थियों/अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे विज्ञापन से सम्बन्धित सभी सूचनाओं हेतु नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट को देखते रहें।

11.22- आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को उनकी पात्रता सम्बन्धी कोई पत्राचार नहीं किया जाता है, इसलिए अभ्यर्थी को विज्ञापन का सावधानीपूर्वक अध्ययन करना चाहिए और वह सभी आवेदन करें जब वह संतुष्ट हो जाये कि वह विज्ञापन की शर्तों के अनुरूप वह है।

11.23- यदि अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने में कोई कठिनाई हो रही है तो आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in के माध्यम से अथवा किसी भी कार्य दिवस में आयोग कार्यालय में सम्पर्क कर अपनी कठिनाई/समस्या का हल प्राप्त कर सकते हैं।

11.24- ऐसे पुरुष अभ्यर्थी जो विवाहित हैं तथा जिनकी एक से अधिक जीवित पत्नियां हैं अथवा ऐसी महिला अभ्यर्थी जिसने ऐसे पुरुष से विवाह किया है जिसके पहले से ही एक जीवित पत्नी है, पात्र नहीं समझे जायेंगे, बशर्ते कि राज्यपाल महोदय द्वारा उक्त प्रतिबन्ध से छूट प्रदान न कर दी गई हो।

11.25- अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक आवेदन करने की दशा में अन्तिम रूप से किया गया आवेदन ही स्वीकार होगा। शेष सभी आवेदन निरस्त माने जाएंगे। अभ्यर्थी आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि तक ही अपने आवेदन-पत्र में अनुमन्य विवरणों के संशोधन कर सकते हैं। उक्त तिथि के उपरान्त आवेदन-पत्र में किसी भी स्तर पर संशोधन सम्भव नहीं है एवं इस सम्बन्ध में आयोग से किसी प्रकार का पत्राचार नहीं होगा।

11.26- किसी अप्रत्याशित त्रुटि व विसंगतियों आदि की स्थिति में संगत सेवा नियमावली, आरक्षण अधिनियम व एतदर्थ प्रवर्तित शासनादेशों में दी गयी व्यवस्था मान्य होगी।

11.27- कदाचार अर्थात परीक्षा भवन में नकल करने, अनुशासनहीनता, दुर्व्यवहार तथा अन्य अवांछनीय कार्य करने पर अभ्यर्थी का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जायेगा। इस अनुशासन की अवहेलना करने पर अभ्यर्थी को इस परीक्षा तथा भविष्य में होने वाली अन्य परीक्षाओं/चयनों में सम्मिलित होने से प्रतिबन्धित किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में आयोग का निर्णय अंतिम होगा। उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024, दिनांक 06 अगस्त, 2024 के प्राविधान इस प्रारम्भिक परीक्षा पर लागू रहेंगे।

किसी अनुचित साधन/कदाचार, किसी महत्वपूर्ण सूचना को छिपाने, अभियोग/अपराधिक वाद लंबित होने, दोष सिद्ध होने, एक से अधिक जीवित पति या पत्नी के होने, तथ्यों को गलत प्रस्तुत करने तथा अभ्यर्थन/चयन के सम्बन्ध में कदाचार करने आदि करने के लिए पाए जाने पर अभ्यर्थी निरस्त करने तथा आयोग की परीक्षाओं एवं चयनों से प्रतिबन्धित (DEBAR) करने का अधिकार आयोग का होगा।

11.28- क्षैतिज (Horizontal) आरक्षण के अधीन चयनित अभ्यर्थी जिस श्रेणी का होगा उसे उसी श्रेणी के प्रति समायोजित किया जायेगा।


UP Lekhpal Bharti

UP Lekhpal Bharti:

सचिव,
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,
लखनऊ।

परिशिष्ट-1

उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र

जिला ……………………. जारी

दिनांक …………………

तहसील …………………

आवेदन क्रमांक ……………

प्रमाण पत्र क्रमांक ……………


प्रमाणित किया जाता है कि …………… पुत्र/पुत्री …………… माता का
नाम ……………………. निवासी ……………. ग्राम …………….
तहसील ……………. जिला ……………. उत्तर प्रदेश
राज्य की ……………. जाति के व्यक्ति हैं, जिसे संविधान अनुसूचित जाति आदेश, 1950
(जैसा कि समय-समय पर संशोधित हुआ) संविधान (अनुसूचित जाति, उत्तर प्रदेश) 1956 के अनुसार
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के प्रारूप में मान्यता दी गयी है।

……………………. तथा / अथवा उनका परिवार उत्तर प्रदेश के
……………………. ग्राम-तहसील ……………………. में सामान्यतः रहता है।


क्यू आर कोड


जारी करने केन्द्र …………………….

पद …………………………….

स्थान …………………………

दिनांक ………………………..

                                                  **सक्षम अधिकारी / तहसीलदार**  
                                                  डिजिटल हस्ताक्षरित ................  
                                                  नाम ..............................  
                                                  दिनांक ............................

परिशिष्ट-2

उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जनजाति के लिए जाति प्रमाण पत्र

जिला ………………………… जारी दिनांक …………….

तहसील ……………………….

आवेदन क्रमांक ………………..

प्रमाण पत्र क्रमांक ……………..


प्रमाणित किया जाता है कि …………… पुत्र/पुत्री …………… माता का नाम
…………………… निवासी …………… ग्राम …………… तहसील
…………… जिला …………… उत्तर प्रदेश राज्य की
……………………. जाति के व्यक्ति हैं, जिसे संविधान अनुसूचित जनजाति आदेश, 1950
(जैसा कि समय-समय पर संशोधित हुआ) संविधान (अनुसूचित जनजाति, उत्तर प्रदेश) 1956 के अनुसार
अनुसूचित जनजाति के प्रारूप में मान्यता दी गयी है।

……………………. तथा / अथवा उनका परिवार उत्तर प्रदेश के
……………………. ग्राम-तहसील ……………………. में सामान्यतः रहता है।


क्यू आर कोड


जारी करने केन्द्र ………………….

पद ………………………………

स्थान …………………………..

दिनांक …………………………

                                                 **सक्षम अधिकारी / तहसीलदार**  
                                                 डिजिटल हस्ताक्षरित .................  
                                                 नाम ................................  
                                                 दिनांक ..............................

परिशिष्ट-3

उत्तर प्रदेश के पिछड़ी जाति के लिए जाति प्रमाण पत्र

जिला ………………………… जारी

दिनांक ……………………….

तहसील ……………………….

आवेदन क्रमांक ………………..

प्रमाण पत्र क्रमांक …………….


प्रमाणित किया जाता है कि …………… पुत्र/पुत्री …………… माता का
नाम …………………… निवासी …………… ग्राम …………… तहसील
…………… जिला …………… उत्तर प्रदेश
राज्य की ……………………. जाति के व्यक्ति हैं, यह उत्तर प्रदेश लोक सेवा
अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण
अधिनियम 1994 की अधिसूचना एवं उसके अंतर्गत मान्य हैं।

यह भी प्रमाणित किया जाता है कि उक्त व्यक्ति अधिसूचना 1994 (यथा संशोधित) की अनुसूची-2
(जैसा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण
(संशोधन) अधिनियम 2002 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है एवं जो लोक सेवा (अनुसूचित जातियों,
अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण (संशोधन) अधिनियम 2002 एवं
शासनादेश संख्या 22/छः/02-सी-11, दिनांक 20 अक्टूबर 2002 द्वारा संशोधित किया गया है) में
उल्लिखित है। इसके माता-पिता की विगत तीन वर्षों की औसत वार्षिक आय आठ लाख रुपये या इससे
अधिक नहीं है तथा इनके पास भूमि कर अधिनियम 1957 में यथा विधि छूट सीमा से अधिक सम्पत्ति
नहीं है।


क्यू आर कोड


जारी करने केन्द्र ………………….

पद ………………………………

स्थान …………………………..

दिनांक …………………………

                                                 **सक्षम अधिकारी / तहसीलदार**  
                                                 डिजिटल हस्ताक्षरित .................  
                                                 नाम ................................  
                                                 दिनांक ..............................

परिशिष्ट-4

कार्यालय ज्ञाप संख्या-3/2019/4/1/2002/का-2/19टी-II, दिनांक 14 मार्च, 2019 के संलग्नक

(पत्र-1)

उत्तर प्रदेश सरकार

कार्यालय का नाम ……………………………………………..

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला आय एवं परिसम्पत्ति प्रमाण-पत्र

प्रमाण-पत्र संख्या …………………………… दिनांक ……………………………

वित्तीय वर्ष …………………………… के लिए मान्य

प्रमाणित किया जाता है कि श्री/श्रीमती ………………………………………………..
पुत्र/पति/पुत्री …………………………………. पेशा/कार्य ………………………………….
पोस्ट ऑफिस ………………………………………… थाना ………………………………….
तहसील …………………………………. जिला …………………………………. राज्य ………………………………….

इस कोड …………………………………. के स्थायी निवासी हैं, जिनका परिवार नीचे उल्लिखित है। आर्थिक रूप से
कमजोर वर्ग के सदस्य हैं। परिवार की कुल वार्षिक आय सभी स्रोतों से आठ लाख
रुपये (आठ लाख रुपये मात्र) से कम है। इनके परिवार के स्वामित्व में निम्नलिखित में से कोई भी परिसम्पत्ति
नहीं है-

I. 5 (पाँच) एकड़ कृषि भूमि अथवा इससे अधिक।
II. एक फ्लैट का क्षेत्रफल 1000 वर्ग फुट अथवा इससे अधिक।
III. अधिसूचित नगरपालिकाओं के अन्तर्गत 100 वर्ग गज अथवा इससे अधिक का आवासीय
भूखण्ड।
IV. अधिसूचित नगरपालिकाओं से इतर 200 वर्ग गज अथवा इससे अधिक का आवासीय
भूखण्ड।

  1. श्री/श्रीमती/कुमार …………………………………. आदि …………………………………. के
    सदस्य को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़े वर्ग के रूप में अधिसूचित नहीं है।

(मोहऱ/हस्ताक्षर)

हस्ताक्षर …….. (कार्यालय की मुहर सहित)
पूरा नाम ……………………………………………..
पदनाम ……………………………………………..
जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी/सिटी
मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी/तहसीलदार।

परिशिष्ट-5

कार्यालय ज्ञाप संख्या-3/2019/4/1/2002/का-2/19टी-II, दिनांक 14 मार्च, 2019 के संलग्नक

(पत्र-II)

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लाभार्थी द्वारा स्वयं घोषणा पत्र

स्वयं घोषणा पत्र

मैं ……………………………………………………………… पुत्र/पुत्री/पति ………………………………………………
आय/व्यवसाय ……………………………………………. पोस्ट ऑफिस …………………………………………….
थाना ……………………………………………. तहसील …………………………………………….
जिला ……………………………………………. राज्य …………………………………………….
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के प्रमाण पत्र हेतु आवेदन दिया है, एतद् द्वारा घोषणा करता/करती हूँ :-

  1. मैं ……………………………………………. जाति से सम्बन्ध रखता/रखती हूँ, जो उत्तर प्रदेश हेतु
    अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित नहीं है।
  2. मेरे परिवार की कुल आय (वेतन, कृषि, व्यवसाय, पेशा इत्यादि) से कुल वार्षिक आय
    ₹ …………………………………. (राशि) है।
  3. मेरे परिवार के पास उल्लिखित आय के सिवाय अन्य कोई परिसम्पत्ति नहीं है।

अथवा

कई स्थानों पर स्थित परिसम्पत्तियों को जोड़ने के पश्चात भी (नाम) ……………………………………………. आर्थिक
रूप से कमजोर वर्ग में आता/आती हूँ।

  1. मैं घोषणा करता/करती हूँ कि मेरे परिवार की सभी परिसम्पत्तियों को जोड़ने के पश्चात
    निम्नलिखित में से किसी भी सीमा से अधिक नहीं है-

I. 5 (पाँच) एकड़ कृषि भूमि अथवा इससे ऊपर।
II. एक हजार वर्ग फीट अथवा इससे अधिक क्षेत्रफल का फ्लैट।
III. अधिसूचित नगरपालिकाओं के अन्तर्गत 100 वर्ग गज अथवा इससे अधिक का आवासीय
भूखण्ड।
IV. अधिसूचित नगरपालिकाओं से इतर 200 वर्ग गज अथवा इससे अधिक का आवासीय
भूखण्ड।

  1. मैं प्रमाणित करता/करती हूँ कि मेरे द्वारा उपर्युक्त जानकारी सत्य एवं सही है। इसके असत्य पाये
    जाने पर मैं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु आरक्षण सुविधा प्राप्त करने का पात्र नहीं रहूँगा/रहूँगी।
    यदि मेरे द्वारा दी गई जानकारी असत्य/गलत पायी जाती है तो मैं पूर्ण रूप से दायित्व स्वीकार करता/करती हूँ।
    यह भी स्वीकार करता/करती हूँ कि इस आवेदन पत्र के आधार पर दिये गये प्रमाण पत्र द्वारा
    सरकारी सेवाओं में नियुक्ति निरस्त की जा सकती है अथवा इस प्रमाण पत्र के आधार पर कोई
    अन्य सुविधा/लाभ प्राप्त किया गया है उससे वंचित किया जा सकता है और साथ-साथ मेरे विरुद्ध
    विधि के अन्तर्गत मेरे विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के लिए मैं उत्तरदायी रहूँगा/रहूँगी।

नोट : जो लागू नहीं हो उसे काट दें।

स्थान :- …………………………………………….

दिनांक :- …………………………………………….

आवेदक/आवेदिका का हस्ताक्षर तथा पूरा नाम

परिशिष्ट-6

उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और
भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1993 (यथासंशोधित) के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम
सेनानी के आश्रित के प्रमाण-पत्र का प्रारूप

प्रमाण-पत्र

प्रमाणित किया जाता है कि श्री/श्रीमती ……………………………………………………. निवासी ग्राम ……………………………
……………………………………………………. तहसील ……………………………………………. जिला …………………………………………….
उत्तर प्रदेश लोक सेवा (शारीरिक रूप से विकलांग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रित और भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षण) अधिनियम, 1993 के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
हैं और श्री/श्रीमती/कुमारी (आश्रित) …………………………………………………….
पुत्र/पुत्री/पत्नी (पुत्र का पुत्र या पुत्री का पुत्र) तथा पति (पुत्र की पुत्री या पुत्री की पुत्री)
(विधुर अथवा अविवाहित) उपर्युक्त अधिनियम, 1993 (यथासंशोधित) के प्रावधानों के अनुसार उत्तर श्री/श्रीमती (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) …………………………………………………….
के आश्रित हैं।

स्थान : ……………………………

दिनांक : ……………………………

हस्ताक्षर : ……………………………
पूरा नाम : ……………………………
पदनाम : ……………………………
मुहर : ……………………………

जिलाधिकारी (सील)

परिशिष्ट-7

दिव्यांगता प्रमाण पत्र सम्बन्धी प्रारूप

FORM-1

Application for Obtaining Certificate of Disability by Persons with Disabilities

(1) Name : ______________________________
    (Surname)  (First Name)  (Middle Name)

(2) Father’s Name : ____________________  Mother’s Name : ____________________

(3) Date of Birth : ____ / ____ / ____
    (Date)  (Month)  (Year)

(4) Age at the time of application : ____________________ years

(5) Sex : Male / Female / Transgender ____________________

(6) Address :
    (a) Permanent address : ____________________________________________
    (b) Current Address (i.e. for communication) : _______________________

    (c) Period since when residing at current address : ____________________

(7) Educational Status (please tick as applicable)
    (i) Post Graduate
    (ii) Graduate
    (iii) Diploma
    (iv) Higher Secondary
    (v) High School
    (vi) Middle
    (vii) Primary
    (viii) Non-literate

(8) Occupation : ____________________________________________

(9) Identification marks :
    (i) ____________________________  (ii) ____________________________

(10) Nature of disability : ________________________________________

(11) Period since when disabled : From Birth / since year __________________

(12)(i) Did you ever apply for issue of a certificate of disability in the past : Yes / No

    (ii) If yes, details :
      (a) Authority to whom and district in which applied __________________
      (b) Result __________________ of __________________ application

(13) Have you ever been issued a certificate of disability in the past? If yes, please enclose a true copy.

Declaration :

I hereby declare that all particulars stated above are true to the best of my knowledge and belief, and no material information has been concealed or misstated. I further state that if any inaccuracy is detected in the application, I shall be liable to forfeiture of any benefits derived and other action as per law.

(Signature or thumb impression of person with disability, or of his/her legal guardian in case of persons who are mentally retarded, mentally ill, etc.)


Date :
Place :


Enclosures :

1. Proof of residence (Please tick as applicable):
(a) ration card,
(b) voter identity card,
(c) driving license,
(d) bank passbook,
(e) PAN card,
(f) passport,
(g) telephone, electricity, water and any other utility bill indicating the address of the applicant,
(h) a certificate of residence issued by a Panchayat, municipality, cantonment board, any gazetted officer, or the concerned Patwari or Head Master of a Government school.

(i) in case of an inmate of a residential institution for persons with disabilities, destitute, mentally ill, and other disability, a certificate of residence from head of such institution.

2. Two recent passport size photographs


(For office use only)

Date :
Place :

Signature of issuing authority
Stamp

परिशिष्ट-8

Form-II

Certificate of Disability

(In cases of amputation or complete permanent paralysis of limbs or dwarfism and in case of blindness)

(Name and Address of the Medical Authority issuing the Certificate)

Recent passport size attested photograph
(showing face only)
of the person with disability


Certificate No. ____________ Date: ____________

This is to certify that I have carefully examined Shri/Smt/Kum. __________________
son/wife/daughter of Shri _______________________________

Date of Birth (DD/MM/YY) ____________ Age ______ years male/female ______
Registration No. _______________________

permanent resident of
House No. ____________ Ward/Village/Street ____________________
Post Office ____________________ District ____________________ State ____________________

whose photograph is affixed above, and am satisfied that:

(A) he/she is a case of:
• locomotor disability
• dwarfism
• blindness
(Please tick as applicable)

(B) the diagnosis in his/her case is _______________________________

(A) he/she has ______ % (in figure) __________________ percent (in words) permanent
locomotor disability/dwarfism/blindness in relation to his/her ____________ (part of body)
as per guidelines (________ number and date of issue of the guidelines to be specified).

2. The applicant has submitted the following document as proof of residence:

| Nature of Document | Date of Issue | Details of authority issuing certificate |


3. Signature and seal of the Medical Authority

(Dr. ____________________) (Dr. ____________________) (Dr. ____________________)
Member Member Chairperson
Medical Board with seal Medical Board with seal Medical Board with seal

Countersigned by the
Chief Medical Officer
(with seal)


Signature/thumb impression of the person in whose favour certificate of disability is issued

परिशिष्ट-9

Form – III

Certificate of Disability

(In cases of multiple disabilities)
(Name and Address of the Medical Authority/Board issuing the Certificate)

Recent passport size attested photograph
(Showing face only)
of the person with disability


Certificate No. ____________________ Date: _______________

This is to certify that we have carefully examined Shri/Smt./Kum. ____________________
son/wife/daughter of Shri _______________________________

Date of Birth (DD/MM/YYYY): ____________ Age: ______ years Male/Female: ______

Registration No. ____________________

Permanent resident of
House No. ____________ Ward/Village/Street ____________________
Post Office ____________________ District ____________________ State ____________________

whose photograph is affixed above, and am satisfied that:

(A) He/she is a case of Multiple Disability. His/her extent of permanent physical
impairment/disability has been evaluated as per guidelines (________ number and date of issue
of the guidelines to be specified) for the disabilities ticked below, and is shown against the
relevant disability in the table below:


Details of Disabilities

S. No.DisabilityAffected part of bodyDiagnosisPermanent physical impairment / mental disability (in %)
1Locomotor disability
2Muscular Dystrophy
3Leprosy cured
4Dwarfism
5Cerebral Palsy
6Acid attack victim
7Low vision
8Blindness
9Deaf
10Hard of hearing
11Speech and Language disability
12Intellectual Disability
13Specific Learning Disability
14Autism Spectrum Disorder
15Mental illness
16Chronic Neurological Conditions

Signatures

Signature and seal of the Medical Authority

(Dr. ____________________)
Member, Medical Board (with seal)

(Dr. ____________________)
Member, Medical Board (with seal)

(Dr. ____________________)
Chairperson, Medical Board (with seal)

Countersigned by
Chief Medical Officer
(with seal)


Signature / thumb impression of the person in whose favour certificate of disability is issued

(Form – III : Continuation)

Additional Disabilities

S. No.Disability
17Multiple sclerosis
18Parkinson’s disease
19Haemophilia
20Thalassemia
21Sickle Cell disease

(B) In the light of the above, his/her overall permanent physical impairment as per guidelines

(________ number and date of issue of the guidelines to be specified) is as follows:

In figures : ____________ Percent
In words : __________________________________________ percent


2. This condition is

progressive / non-progressive / likely to improve / not likely to improve


3. Reassessment of disability is :

(i) not necessary
OR
(ii) is recommended after __________ years __________ months,
and therefore this certificate shall be valid till __________
(DD) (MM) (YY)


Symbols used

@ e.g. Left/Right/both arms/legs

e.g. Single eye

£ e.g. Left/Right/both ears


4. The applicant has submitted the following document as proof of residence :

Nature of documentDate of issueDetails of authority issuing certificate

5. Signature and seal of the Medical Authority

Name and Seal of MemberName and Seal of MemberName and Seal of the Chairperson

Countersigned by
Chief Medical Officer
(with seal)


Signature / thumb impression of the person
in whose favour certificate of disability is issued

परिशिष्ट-10

Form – IV

Certificate of Disability

(In cases other than those mentioned in Forms II and III)
(Name and Address of the Medical Authority/Board issuing the Certificate)


Recent passport size attested photograph
(Showing face only) of the person with disability


Certificate No. : ___________________     Date : _______________

This is to certify that I have carefully examined
Shri / Smt. / Kum. ______________________________
son / wife / daughter of Shri ______________________________

Date of Birth (DD/MM/YY) : _______________
Age : ______ years  Sex : Male / Female
Registration No. : ___________________

Permanent resident of
House No. : ___________________
Ward / Village / Street : ___________________
Post Office : ___________________
District : ___________________  State : ___________________

whose photograph is affixed above, and am satisfied that he/she is a case of
________________________ disability. His/her extent of percentage physical
impairment/disability has been evaluated as per guidelines
(____________ number and date of issue of the guidelines to be specified)
and is shown against the relevant disability in the table below :


Details of Disability

S. No.DisabilityAffected part of bodyDiagnosisPermanent physical impairment / mental disability (in %)
1Locomotor disability@
2Muscular Dystrophy
3Leprosy cured
4Cerebral Palsy
5Acid attack Victim
6Low vision#
7Deaf
8Hard of Hearing
9Speech and Language disability
10Intellectual Disability
11Specific Learning Disability
12Autism Spectrum Disorder
13Mental illness
14Chronic Neurological Conditions
15Multiple sclerosis
16Parkinson’s disease
17Haemophilia
18Thalassemia
19Sickle Cell disease

Symbols

@ e.g. Left / Right / Both arms / legs

e.g. Single eye

€ e.g. Left / Right / Both ears


Signature and Seal of the Medical Authority

Name : ___________________________
Designation : _____________________
Signature : _______________________
Seal : ____________________________

(Please strike out the disabilities which are not applicable)

2. The above condition is
progressive / non-progressive / likely to improve / not likely to improve

3. Reassessment of disability is :
(i) not necessary
OR
(ii) is recommended after ________ years ________ months,
and therefore this certificate shall be valid till (DD/MM/YY) ___________

@ e.g. Left / Right / both arms / legs
# e.g. Single eye / both eyes
e.g. Left / Right / both ears


4. Signature and seal of the Medical Authority

Name and Seal of MemberName and Seal of MemberName and Seal of the Chairperson

**Countersigned by the

Chief Medical Officer (with seal)**


**Signature / Thumb impression of the person

in whose favour certificate of disability is issued**

★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: link

★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: link

Leave a Comment