On the CM’s orders, basic schools in Uttar Pradesh will now open on January 15; however, orders were issued to call teachers in some districts, which were later changed: CM के आदेश पर उत्तर प्रदेश में अब 15 जनवरी को खुलेंगे बेसिक स्कूल,फिर भी कुछ जिलों में शिक्षकों को बुलाने का दिया गया आदेश; फिर बदला

basic schools:
यूपी: प्रदेश में अब 15 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, कुछ जिलों में शिक्षकों को बुलाने का दिया गया आदेश; फिर बदला*
CM declares holiday: यूपी के प्राथमिक स्कूलों में आज से शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए हैं। यह अवकाश 31 दिसंबर से होते थे। सीएम के आदेश के बाद वह आज से शुरू हो गए।
परिषदीय विद्यालयों में इस साल दो दिन पहले ही जाड़े की छुट्टी हो गई है। इससे बच्चों के साथ शिक्षकों को भी राहत मिली है। हालांकि, कुछ जिलों ने इस दौरान शिक्षकों को बुलाने का आदेश दिया था लेकिन निदेशालय की सख्ती के बाद उन्हें अपना आदेश संशोधित करना पड़ा।
basic schools :
परिषदीय विद्यालयों में जाड़े की छुट्टियां यूं तो 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होती हैं लेकिन इस बार भीषण शीतलहर को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 29 दिसंबर से एक जनवरी तक 12वीं तक के विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। इस तरह विद्यालयों में दो दिन पहले ही जाड़े की छुट्टियां हो गई हैं।

basic schools:
अब स्कूल सीधे 15 जनवरी को खुलेंगे।
अमेठी, प्रतापगढ़, औरैया जैसे कुछ जिलों ने छुट्टियों में शिक्षकों को विद्यालय आने और आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए थे। मामला बेसिक शिक्षा निदेशालय के संज्ञान में आया और वहां के कड़े निर्देश के बाद इन जिलों ने भी अपने यहां संशोधित आदेश जारी कर दिया। इससे शिक्षकों को भी इस कड़ी ठंड में स्कूल जाने से राहत मिल गई है। अब वे भी सीधे 15 जनवरी को विद्यालय जाएंगे।
★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: link
★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: link
















