Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Adhar Pan Linking Process : आधार पैन कार्ड लिंक स्टैटस व ITR भरने का तरीका और 26AS को डाउनलोड करना

Rate this post

आधार -पैन लिंक  स्टेटस||आधार पैन लिंक प्रोसेस||इंस्टेंट E-Pan जनरेशन||ITR कैसे दाखिल करें||लॉगिन कैसे करें और आइटीआर को कैसे भरें||26 AS फॉर्म को कैसे निकाले

नमस्कार दोस्तों मैं जे एम कुशवाहा आज आप लोगों को इस पोस्ट में बेसिक शिक्षा से रिलेटेड  इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि आप को किसी भी जानकारी में कोई भी डाउट लगे तो आप हमें ईमेल के जरिए  मैसेज कर सकते हैं या आप उस जानकारी रिलेटेड गूगल पर ऑथेंटिक साइट पर जाकर देख  सकते हैं|[Adhar Pan Linking Process]

आप मुझसे जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को आज ही ज्वाइन करें

WatsApp

आज हम इस पोस्ट मे ये बताएंगे की आधार पैन लिंकिंग स्टैटस व कैसे आधार से पैन को जोड़ेंगे इसके लिए सबसे पहले आपको इंकम टैक्स की वेबसाईट पे जाना होगा सबसे पहले लिंकिंग जानने के लिए आप अपने दोनों दस्तावेज पास मे रख लीजिए और 12 नंबर का आधार  नंबर और 10 अंकों का पैन नंबर नोट करके रख लो उसके बाद मे आप इंकम टैक्स की वेबसाईट मे जाईए और लिंक स्टैटस से जानकारी देख लीजिए जैसे की मैंने नीचे स्टेप बाइ स्टेप बताया है

 

आधार -पैन लिंक  स्टेटस

सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाएंगे और वहां पर बाएं हाथ की तरफ कई सारे मिनी दी होंगे जहां पर एक जगह दिया होगा वहां पर दूसरे नंबर पर दिया होगा लिंक आधार स्टेटस अब आपको उस लिंक पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना होगा [Adhar Pan Linking Process]

  1. अब आपके सामने नई विंडो खुलकर आप जाएगी
  2. जहां पर पैन नंबर आधार नंबर डालना होगा
  3. उसके बाद व्यू लिंक आधार स्टेटस पर क्लिक करना होगा
  4. इसके बाद में आपके सामने शो करेगा योर पैन नंबर ऑलरेडी लिंक विद गिवन आधार नंबर यदि नहीं जुड़ा होगा तो जोड़ने के लिए बोलेगा

Adhar Pan Linking ProcessAdhar Pan Linking Process

आधार पैन लिंक प्रोसेस

इस प्रक्रिया में आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर बाएं तरफ लिंक आधार का ऑप्शन दिया होगा उस पर क्लिक करेंगे क्लिक करने के बाद में निम्न बिंदु आपको करना होगा [Adhar Pan Linking Process]

  1. अगर आप मोबाइल फोन से PAN और Aadhaar को लिंक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको UIDPAN 12-digit Aadhaar 10-digit PAN टाइप करके 567678 या 561561 पर मैसेज भेजना होगा.
  2. मैसेज सेंड होने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर PAN और Aadhaar के लिंक होने का नोटिफिकेशन आ जाएगा.       या 
  3. इसके अलावा आप https://incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाकर लिंक आधार पर क्लिक करके सबसे पहले पैन नंबर डालना होगा
  4. फिर आधार नंबर डालना होगा
  5. फिर validate बटन पर क्लिक करना होगा

Adhar Pan Linking ProcessAdhar Pan Linking Process

इंस्टेंट E-Pan जनरेशन

इनकम टैक्स वेबसाइट पर जाकर आपको बाएं तरफ एक ऑप्शन मिलेगा इंस्टेंट e-pan जनरेशन उसके द्वारा आप आधार नंबर डालकर तुरंत पैन कार्ड जनरेट कर सकते हैं 30 मिनट के अंतराल में आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड भी कर सकते हैं उसके लिए आपको निम्न बिंदुओं का पालन करना होगा [Adhar Pan Linking Process]

  1. सबसे पहले इंस्टेंट E-Pan पर क्लिक करें
  2. उसके बाद Get New E pan  क्लिक करें
  3. उसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें
  4. फिर कंफर्म बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाए
  5. आप देखेंगे कि आपका एक्नॉलेजमेंट नंबर आपको दे दिया जाएगा कुछ समय बाद आप सक्सेसफुल पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं

Adhar Pan Linking ProcessAdhar Pan Linking ProcessAdhar Pan Linking Process

 

ITR कैसे दाखिल करें

आइटीआर को दाखिल करने के लिए सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे वहां पर यदि आप नहीं यूजर हैं तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पार्ट खोलकर रजिस्ट्रेशन करेंगे यदि आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो आप लॉगिन करती हैं करेंगे [Adhar Pan Linking Process]

रेजिस्ट्रेशन कैसे करे

  1. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें
  2. उसके बाद में आपके सामने खुलकर एक नया भेजा जाएगा जिसमें लिखा होगा लेट्स गेट स्टार्टेड
  3. उसके बाद में उसमें पैन नंबर डालने के बाद में वैलिडेट बटन पर क्लिक करना होगा
  4. उसके बाद में ओटीपी के माध्यम से आपका पैन सक्सेसफुली वैलिडेट हो जाएगा आप पोर्टल पर एक पासवर्ड बनाकर रजिस्टर्ड हो जाएंगे
  5. जहां पर आप से मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और आधार नंबर डालकर के रजिस्ट्रेशन को पूरा करवाया जाएगा [Adhar Pan Linking Process]

लॉगिन कैसे करें और आइटीआर को कैसे भरें

  1. इस सेक्शन में रजिस्टर्ड यूजर लॉगइन करके इनकम टैक्स के ऑफिशियल वेबसाइट में प्रवेश कर जाएंगे
  2. इसके बाद में वहां पर आपकी प्रोफाइल मोबाइल नंबर ईमेल आईडी हर एक चीज दी होगी जिसको आप एडिट कर सकते हैं
  3. इसके बाद में आप फाइल न्यू आइटीआर पर क्लिक करेंगे
  4. उसके बाद में फाइनेंशयल ईयर को चुनेंगे
  5. उसके बाद में प्रोसीड बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएंगे
  6. इसके बाद में आपसे बेसिक डिटेल और आपकी बैंक डिटेल पूछी जाएगी
  7. बैंक डिटेल वैलिडेट 24 घंटे में हो जाती है
  8. उसके बाद में पोर्टल का नया पेज खुलेगा जहां पर बेसिक जानकारी इनकम स्रोत कटौती छूट  व टोटल इनकम कैलकुलेशन पोर्शन दिखाई पड़ेंगे
  9. जो जो आपको जानकारी हो विवरणी से भर दीजिए और 26 Asफॉर्म से मिलान करते हुए आइटीआर को कंप्लीट कर दीजिए[Adhar Pan Linking Process]

26 AS फॉर्म को कैसे निकाले

सबसे पहले इंकम टैक्स की वेबसाईट पे जाए और वहाँ लॉगिन करके अपने डैश्बोर्ड को खोल ले जब तीन लाइन पे क्लिक करेंगे तो देखेंगे की 26 AS को डाउनलोड करने का विकल्प दिखा रहा होंगा जो आपकी साल भर की income को दर्शाता है [Adhar Pan Linking Process]

 

 

होमपेज Click Here
अधिकारिक वेबसाइट Click Here
टेलीग्राम चैनल जॉइन करें Click Here
व्हाट्सअप ग्रुप जॉइन करें Click Here

 

Also Read This :

Maharashtra Lek Ladki Yojana online apply 2023

 

 

FAQ

प्र . Adhar कार्ड का फुल फॉर्म ?

उत्तर-आधार कार्ड का कोई भी फुलफॉम नहीं

प्र . Pan  कार्ड का फुल फॉर्म ?

उत्तर-परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) एक दस-वर्ण वाला अल्फ़ान्यूमेरिक पहचानकर्ता है

प्र .ITR का फुल फॉर्म ?

उत्तर- Income Tax Return

प्र .ITR क्यू भरते है 

उत्तर- श्रोत पर की गई कटौती को वापस पाने के लिए या शेष जमा करने के लिए

 

 

Leave a Comment