बेसिक न्यूज़।। स्कॉलरशिप योजना।। लेटेस्ट न्यूज़।। शिक्षा विभाग सूचना।। शिक्षा विभाग न्यूज़।। शिक्षा विभाग खबर।। शिक्षा अपडेट।। शिक्षा न्यूज़।। सीटेट न्यूज़।। uptet न्यूज़।। सुपर टेट न्यूज़।। सरकारी एग्जाम।।Basic News 2023||Top Basic News 2023||
इस ब्लॉक पोस्ट में हम आपको बेसिक न्यूज के बारे में बताएंगे जो की विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया साइट , व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप से भी प्राप्त की गई होगी जिसमे आपको हर प्रकार की खबर सबसे पहले इस ब्लॉग पोस्ट माध्यम से देनी की कोशिश करूँगा
Table of Contents
इम्पोर्टेन्ट न्यूज़(Top Basic News 2023) :
UP बोर्ड में नए सत्र से सेमेस्टर प्रणाली होगी लागू, 9 से 12 तक कुल आठ सेमेस्टर में होगी पढ़ाई
बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों पर पढ़ाई का बोझ बढ़ जाता है। एक साथ उन्हें साल भर की पढ़ाई करनी होती है। छात्रों को पढ़ाई में सहूलियत मिले, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग अब खंड-खंड में बोर्ड की परीक्षा लेगा, ताकि परीक्षा के लिए छात्र बेहतर तैयारी कर सकें।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़े छात्रों पर अब पढ़ाई का बोझ कम होगा। नए सत्र से नौवीं से 12वीं कक्षा तक कुल आठ सेमेस्टर में पढ़ाई और परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यही नहीं विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग को समाप्त कर एक ही वर्ग का कोर्स चलाया जाएगा, जिनमें बोर्ड के सभी विषय शामिल होंगे। नई शिक्षा नीति के अनुसार उच्च शिक्षा की तरह अब माध्यमिक शिक्षा विभाग के पाठ्यक्रम में बदलाव की योजना बनाई जा रही है।
बोर्ड परीक्षा के दौरान छात्रों पर पढ़ाई का बोझ बढ़ जाता है। एक साथ उन्हें साल भर की पढ़ाई करनी होती है। छात्रों को पढ़ाई में सहूलियत मिले, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग अब खंड-खंड में बोर्ड की परीक्षा लेगा, ताकि परीक्षा के लिए छात्र बेहतर तैयारी कर सकें। शिक्षा विभाग के मुताबिक सेमेस्टर में 50 नंबर के सवाल प्रयोगात्मक होंगे। इनमें से 20 अंक के सवालों के जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे। वहीं 50 नंबर की लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में भी सवालों में विकल्प दिए जाएंगे। संबंधित विकल्प में से किन्हीं एक का जवाब परीक्षार्थी को देना होगा।
विज्ञान के साथ इतिहास विषय भी पढ़ सकेंगे छात्र
अभिभावक अपने बच्चों पर विज्ञान वर्ग से पढ़ाई करने का दबाव नहीं डाल सकेंगे, न ही कला वर्ग से पढ़ाई करने वाले बच्चे की काबिलियत पर सवाल होंगे। विभाग इसके लिए इन सभी वर्ग को खत्म कर सामान्य वर्ग के कोर्स जारी करेगा। विभाग के मुताबिक रसायन, भौतिक, जीव व गणित पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्र की इच्छा इतिहास पढ़ने की है तो उसको पढ़ सकेगा। इसी तरह भूगोल, इतिहास, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र व गृह विज्ञान पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने वाले छात्र इच्छानुसार गणित या विज्ञान विषय की पढाई कर सकेंगे।
सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से छात्रों में समग्र शिक्षा का होगा विकास
माध्यमिक शिक्षा विभाग के कोर्स में सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से छात्रों में समग्र शिक्षा का विकास होगा। पढ़ाई का भार कम होने के साथ ही अपनी रुचि के विषय को पढ़ने का मौका मिलेगा। पाठ्यक्रम के साथ ही कौशल विकास से जुड़े कोर्स में भी छात्र पढ़ सकेंगे, इसके जरिए उन्हें तकनीक व समाज से जुडी शिक्षा लेने का अवसर मिलेगा।
कम समय में मूल्यांकन व विषय बंधन से छात्रों को मिलेगी मुक्ति
सेमेस्टर प्रणाली लागू होने से कम समय में छात्रों का मूल्यांकन हो सकेगा। जिस विषय में वे कमजोर हैं, उसमें सुधार करने का मौका मिलेगा। विज्ञान वर्ग की पढ़ाई करने वाले छात्र की रुचि साहित्य में है, तो वह इसे एक पाठ्यक्रम के रूप में पढ़ सकेंगे।
छात्रों को समग्र व्यक्तित्व मूल्यांकन प्रमाण पत्र मिलेगा
माध्यमिक शिक्षा विभाग में एनसीएफ-2023 को पूरी तरीके से लागू किया जाएगा। नए साल में इसके लिए कई तरह की योजना बनाई गई है। उच्च शिक्षा की तरह माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी सेमेस्टर प्रणाली लागू होगी। मार्कशीट की तरह छात्रों को समग्र व्यक्तित्व मूल्यांकन प्रमाण पत्र दिया जाएगा। खेलकूद में प्रतिभाग, विज्ञान प्रदर्शनी व अन्य तरह के प्रशिक्षण कार्य के प्रमाण पत्र शामिल होंगे।- डाॅ. प्रदीप कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक, लखनऊ मंडल
बेसिक न्यूज(Top Basic News 2023)
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बेसिक न्यूज के बारे में बताएंगे जोकि बहुत जरूरी और समयबद्ध होंगी जिसे जानना आपको महत्वपूर्ण होंगा यदि आप शिक्षा विभाग से संपर्क रखते है तो आपको हमारी हर खबर महत्वपूर्ण रहेंगी इसलिए हमारे साथ बने रहने के लिए व्हाट्सप्प चैनल से आज ही जुड़ जाए
लेटेस्ट खबर(Basic News 2023)
कोशिश यह रहेगी बेसिक न्यूज पोस्ट में आपको हर दिन की लेटेस्ट खबर दी जाए और जिससे आपको सभी खबर एक ही प्लेटफार्म पर आसानी से लिंक आए
एग्जाम रिलेटेड(Basic News 2023)
इस पोस्ट में आपके एग्जाम रिलेटेड सभी जानकारियां समय से दे दी जाएगी ज्यादातर शिक्षा विभाग से संबंधित एग्जाम्स को इस पोस्ट में कर किया जाएगा जैसे सीटेट अपडेट सुपर TET
स्कॉलरशिप (Scholarship)
इस इस पोस्ट में हम विभिन्न प्रकार के शिक्षा विभाग में होने वाले स्कॉलरशिप योजना के विषय में जानकारी देते रहेंगे इसलिए आप हमें लगातार फॉलो करते रहिए
Home | Click Here |
Click Here | |
Youtube | Click Here |
FAQ
प्र. 1 बेसिक न्यूज़ (Basic News 2023) क्या है?[Top Basic News 2023]
उत्तर-प्रतिदिन प्राप्त समाचार पत्रों के माध्यम से न्यूज़ को बेसिक न्यूज कहेंगे और इसमे ज्यादातर शिक्षा न्यूज़ को कवर किया जायेगा
प्र.2 लेटेस्ट न्यूज से आप क्या आशा रखते हैं?[Top Basic News 2023]
उत्तर-लेटेस्ट न्यूज बेसिक न्यूज़ का एक भाग होगा जिसमें आपको ताजा खबरें प्राप्त होती रहेंगे इसमे आपको लेटेस्ट एग्जाम और स्कॉलरशिप योजना के बारे में सबसे पहले बताया जाएगा
प्र.3 बेसिक न्यूज (Basic News 2023)दूसरे न्यूज़ से कैसे अलग है?
उत्तर-बेसिक न्यूज़ में तथ्यात्मक बातें की जाएगी पाठक को घुमाया नहीं जाएगा जो बात होगी वह डायरेक्ट लिख जाएगी
प्र.4 बेसिक न्यूज़ (Basic News 2023)पढ़ना क्यों जरूरी होगा?
उत्तर-क्योंकि रोज प्रतिदिन जो भी समाचार पत्रों व व्हाट्सएप्प के माध्यम से सूचनाएं मिलेंगी उसको सबसे पहले दिखाएंगे इसके साथ इम्पोर्टेंट एग्जाम की भी जानकारी देते रहेंगे
प्र.5 बेसिक न्यूज (Basic News 2023)शिक्षकों के लिए क्या इंपोर्टेंस रखेगा?
उत्तर-बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाले हर हलचल पर अपनी नजर रखेगी