Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

समस्त परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में “हमारे शिक्षक” बोर्ड को बनवाना

Rate this post

Hamare Shikshak shirshak|| Hamare teacher board|| Hamare Guru shirshak|| Har Vidyalay Hamare Shikshak board||” हमारे शिक्षक बोर्ड”||

Doston aaj aap Logon Ko batana Chahenge ki Jaisa ki mahanideshak ji ke dwara parit Aadesh Mein yah bataya gaya hai ki aap Sabhi schoolon Mein Ek board ka aayojan Kiya Jaega jismein samast Shikshak Shikshamitra anudeshak ke Devra ko likha jaega use Aadesh ke anusar Kis hisab Se photo lagni hai kis hisab Se board banna hai aur Kis hisab Se sabhi shikshakon ka Dvara likhna Hai Kadam Maine niche likh Rakha Hai Sabhi log use chij ko kayde se padhen aur Usi tarike se Vidyalay Mein karvane ki koshish karen||

विद्यालयों में “हमारे शिक्षक” बोर्ड

विषयः- समस्त परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में “हमारे शिक्षक” बोर्ड लगाये जाने के संबंध में।
प्रदेश के समस्त परिषदीय प्राथमिक / उच्च प्राथमिक / कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में समय-समय पर विभागीय कार्यक्रमों, गतिविधियों एवं समारोह का आयोजन किया जाता है, जिसमें जनप्रतिनिधि अधिकारी गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक प्रतिभाग करते हैं। इसके साथ ही अभिभावक शिक्षक बैठक, विद्यालय प्रबंध समिति आदि बैठकें भी आयोजित की जाती हैं। विद्यालय का भौतिक परिवेश तथा शैक्षिक वातावरण बच्चों को सीखने की प्रक्रिया में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शैक्षिक रूप से समृद्ध व सशक्त वातावरण (प्रिंटरिच युक्त
कक्षा-कक्ष, सुसज्जित प्रधानाध्यापक कक्ष, पुस्तकालय विद्यालय प्रांगण इत्यादि भौतिक परिवेश)  जनसमुदाय, अभिभावकों के मन में विद्यालय के प्रति आकर्षण एवं सम्मान का भाव उत्पन्न कराते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विद्यालय को “सामाजिक चेतना केन्द्र” के रूप में विकसित करने की संकल्पना भी की गयी है, जिसमें विद्यालय के साथ सामुदायिक सहभागिता तथा बच्चों में बुनियादी अधिगम संप्राप्ति को सुनिश्चित करने की अपेक्षा व्यक्त की गयी है। विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक उत्कृष्ट योग्यताधारी तथा शैक्षिक कार्यों में दक्ष हैं। इसी उद्देश्य के दृष्टिगत सभी विद्यालयों में आकर्षक “हमारे शिक्षक” नामक शीर्षक से एक बोर्ड लगाये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षकों के फोटोग्राफ, शैक्षिक योग्यता एवं
प्रशिक्षण योग्यता, विद्यालय में तैनाती की तिथि मानव सम्पदा आई०डी० का विवरण विद्यालय स्तर पर प्रदर्शित किया जायेगा। अभिभावकों एवं समस्त हितधारकों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा शिक्षकों की विशिष्ट पहचान समस्त हितधारकों के समक्ष प्रस्तुत होगी।
अतः सम्यक् विचारोपरान्त सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में “हमारे शिक्षक” बोर्ड लगाये जाने के संबंध में निम्नवत् निर्देश दिये जाते

1. “हमारे शिक्षक” बोर्ड विद्यालय में ऐसे स्थान पर लगाया जाये, जिससे कि विद्यालय में प्रवेश करने वाले प्रत्येक अभिभावक / निरीक्षणकर्ता एवं जन सामान्य के लिए सहज रूप में दृष्टिगत हो।
2. “हमारे शिक्षक” बोर्ड लगाने के लिये प्रति विद्यालय प्रति बोर्ड अधिकतम रू0500/- की धनराशि अनुमन्य की जा रही है, जिससे संबंधित व्यय विद्यालय के कम्पोजिट ग्राण्ट मद एवं के०जी०बी०वी० मेंटेनेंस ग्राण्ट से किया जायेगा। उक्त बोर्ड 2.5 x 4 feet के साइज़ में लकड़ी / लोहे के ऐंगल व फ्लैक्स शीट पर बनवाया जाये, जिसमें प्रत्येक शिक्षक का फोटो 3″ x 4″ साइज़ का होगा। तत्सम्बन्धी डिजाइन एवं विवरण निर्धारित प्रारूप पर संलग्न है।
3. संबंधित विद्यालय के शिक्षकों के स्थानान्तरण, पदोन्नति एवं सेवानिवृत्ति के उपरान्त “हमारे शिक्षक” बोर्ड को यथासमय अद्यावधिक किया जायेगा। एक बोर्ड पर अधिकतम 06 शिक्षकों का
विवरण अंकित कराया जाये। विद्यालय में 06 से अधिक शिक्षक होने की स्थिति में 02 बोर्ड लगवाये जायें।
4. “हमारे शिक्षक” बोर्ड को निर्धारित मानकानुसार लगाने का उत्तरदायित्व प्रधानाध्यापकों / वार्डेन का होगा। प्रधानाध्यापकों / वार्डेन द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि उपर्युक्त निर्देशों का
शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाये ।
5. विभागीय अधिकारियों, जनपद स्तरीय टास्क फोर्स, ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स एवं अकादमिक रिसोर्स पर्सन्स द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण में एवं विद्यालयों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान
उक्त बोर्ड का अवलोकन अवश्य किया जाये।

अतः निर्देशित किया जाता है कि “हमारे शिक्षक” बोर्ड सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में 15 दिवस के अन्दर प्रदर्शित
कराया जाना सुनिश्चित करें।

hmare shikshak

 

Also read:

Sharada App क्या है शारदा App पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे ? शारदा का फुल फॉर्म ?

“उन्नति की अर्चना” कार्यक्रम:Unnati Ki Archana

Leave a Comment