सभी Teachers से अपील है हमारे Youtube Channel को भी जरुर Subscribe कर ले जिससे आप विभिन्न गतिविधियों और शिक्षा विभाग में होने वाले नए नए इनोवेशन से रूबरू होते रहेंगे बेसिक शिक्षा बेस्ट शिक्षा
उन्नाव (wish for progress) के सभी परिषदीय स्कूलों में 5 सप्ताह तक आयोजित किए जाने वाले “उन्नति की अर्चना” (wish for progress) कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। जिसमें विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता पर की गई है और उनकी एक रिपोर्ट तैयार की गई है। बीएसए ने सरोसी ब्लॉक के स्कूल में जाकर कार्यक्रम की गतिविधियों का जायजा लिया। “उन्नति की अर्चना” कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सभी बच्चे शिक्षा ग्रहण करें और पढ़ने वाले बच्चे दूसरे बच्चों को भी शिक्षा के प्रति प्रेरित करें।
किसी विद्यालय में कोई लापरवाही पाई गई तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों जनपद के कई विद्यालयों में खंड शिक्षा अधिकारियों से औचक निरीक्षण कराया गया था। सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग गतिविधियां की। बीएसए संजय तिवारी ने बताया सप्ताह के अंत में सभी विद्यालयों का नोडल अधिकारी शिक्षकों के द्वारा अवलोकन किया जाएगा।
न्याय पंचायत स्तर पर जिस विद्यालय से अधिक अंक प्राप्त होंगे। उन विद्यालयों के बच्चों को ग्राम पंचायत स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे ने उन्नाव में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की है। डीएम का लक्ष्य है कि उन्नाव के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ज्यादा से ज्यादा संख्या में पढ़ें। जिले के 2709 परिषदीय स्कूलों में विद्यालयों के समय संचालन के लिए उन्नति की अर्चना कार्यक्रम सभी स्कूलों में कराया गया।
जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे द्वारा अपने कैम्प कार्यलय में उन्नति की अर्चना जिलाधिकारी उन्नाव की सार्थक पहल कक्षा वार कैप प्राथमिक विद्यालय नरहरपुर के प्रधान शिक्षक सत्य प्रकाश द्विवेदी को प्रतीकात्मक रूप से देकर जनपद में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि इससे बच्चों में सर्वांगीण विकास होगा बच्चे सीधी लाइन में खड़ा होना सीखेंगे अपना परिचय देंगे। सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर भी देंगे। प्रतिदिन अलग-अलग प्रार्थना करेंगे स्वच्छ यूनिफार्म में विद्यालय आएंगे। शिक्षक बच्चों के नाखून व बालों की भी जांच करेंगे।
प्रथम सप्ताह से पांच सप्ताह (शुरुआत तारीख 12 सितम्बर )तक यह गतिविधियां चलेंगी प्रति सप्ताह विद्यालय की नोडल अधिकारी की रिपोर्ट पर ब्लॉक के प्रथम आने वाले विद्यालय सम्मानित किए जाएंगे। प्रथम आने वाले विद्यालय में विशेष रुप से फल लड्डू आदि का वितरण कराया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालय नरहरपुर में प्रधान शिक्षक सत्य प्रकाश द्विवेदी के द्वारा सभी बच्चों को उन्नति की अर्चना कैप देकर प्रार्थना सभा में सम्मिलित किया गया। कैप पाकर बच्चों में बहुत ही उत्साह था। फिर बच्चों के द्वारा वह शक्ति हमें दो दयानिधे प्रार्थना पंचांग के अनुसार प्रार्थना की गयी राष्ट्रगान किया गया। इसके बाद बच्चों के बाल और नाखून शिक्षकों के द्वारा जांच की गयी।
Table of Contents
योजना का उद्देश्य
- छात्र छात्राओं को विद्यालय में उपस्थिति के प्रति सजग कराना।
- निपूण भारत के लक्ष्यों के आधार पर प्रार्थना सभा के समय का सदुपयोग।
- बच्चों को अनुशासन में रहकर प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करना।
- बच्चों को भावनात्मक रूप से शिक्षकों व विद्यालय से जोड़ना ।
- बच्चों में आत्मविश्वास जागृत किया जाना ।
प्रथम सप्ताह की गतिविधियां
(12-09-2022 दिनांक से 17-09-202 तक)
- प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रार्थना सभा की फोटोग्राफ अपने विकास खण्ड के वाट्सऐप ग्रुप में साझा की जायेगी।
- सप्ताह के अंतिम दिवस नोडल अध्यापक द्वारा पांचों गतिविधियों का मूल्यांकन प्रार्थना सभा में निर्धारित प्रारूप पर किया जायेगा।
- विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक विद्यालयों द्वारा प्राप्त अंकों को संकलित कर सुरक्षितरखा जायेगा।
- न्याय पंचायत स्तर पर खण्ड शिक्षा, अधिकारी कार्यालय द्वारा साप्ताहिक विजेता विद्यालय की घोषणा की जायेगी।
- विजेता विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को लड्डू का वितरण किया जायेगा।
प्रार्थना। |
सीधी लाइन में खड़े होना -अध्यापक बच्चों को एक हाथ की दूरी रखते हुए सीधी लाइन में कक्षावार अपनी कक्षा की तख्ती के साथ खड़ा करेगें |
बाल एवं नाखून की जांच – अध्यापकों द्वारा बच्चों की स्वच्छता का परीक्षण ex – बालों में कंघी एवं नखूनों का सही कटा होना |
साफ यूनीफार्म व जूता – अध्यापक प्रत्येक बच्चे का परीक्षण करेगें कि बच्चों ने साफ-सुथरी यूनीफार्म व साफ जूते पहने है। |
परिचय – बच्चे अपना स्वयं का परिचय हिन्दी में देंगें जिसमें अपना नाम, माता पिता का नाम, गांव का नाम, विद्यालय का नाम एवं कक्षा |
उपरोक्त पांच गतिविधियां प्रथम सप्ताह में सम्पादित की जायेगी |
द्वितीय सप्ताह की गतिविधिया
(दिनांक – 19-09-2022से 24-09-2022 तक)
- प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रार्थना सभा की फोतोग्रफ एवं वीडियो अपने विकास खण्ड के watsapp ग्रुप में साझा की जायेगी।
- सप्ताह के अंतिम दिवस नोडल अध्यापक द्वारा तीनों गतिविधियों का मूल्यांकन प्रार्थना सभा मे निर्धारित प्रारूप पर किया जायेगा।
- विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक विद्यालयों द्वारा प्राप्त अंकों को संकलित कर सुरक्षित रखा जायेगा।
- न्याय पंचायत स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सप्ताहिक विजेता विद्यालय घोषणा की जायेगी।
- विजेता विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को सेब का वितरण किया जायेगा।
राष्ट्रगान -एक लय के साथ में |
सामान्य ज्ञान-
देश का नाम – देश की राजधानी – प्रदेश का नाम – प्रदेश की राजधानी – अपने जनपद का नाम – |
प्रतिज्ञा – मै अपने देश से प्यार करता हूँ और मुझे इसकी समृद्धि और विविध विरासत पर गर्व है। मैं हमेशा इसके योग्य बनने का प्रयास करूंगा। मै अपने माता-पिता शिक्षकों और सभी बड़ों का सम्मान करूंगा। मै अपने देश और अपने देश के लोगों की रक्षा करने की प्रतिज्ञा करता हूँ |
गतसप्ताह की सभी गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए उपरोक्त तीन गतिविधियां द्वितीय सप्ताह में सम्पादितकी जायेगी। |
तृतीय सप्ताह की गतिविधियां
(दिनांक – 26-09-2022से 01-10-2022 तक)
- प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रार्थना सभा की फोटोग्राफ एवं वीडियों अपने विकास खण्ड के वादसऐप ग्रुप में साझा की। जायेगी
- सप्ताह के अंतिम दिवस नोडल अध्यापक द्वारा तीनों गतिविधियों का मूल्यांकन प्रार्थना सभा में निधारित प्रारूप । पर किया जायेगा।
- विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्राप्त अंकों को संकलित कर सुरक्षित रखा जायेगा।
- न्याय पंचायत स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सप्ताहिक विजेता विद्यालय घोषणा की जायेगी
- विजेता विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को च वितरण किया जायेगा।
बच्चो को गोलाकार खड़ा होना -बच्चो को गोलाकार खड़ा करके 1 से लेकर 100 गिनती का उच्चारण करवाना |
हेल्पलाइन नंबर्स -बच्चो को हेल्पलाइन नंबर का बोध कराया जाये और
बच्चों के द्वारा नम्बरों का प्रदर्शन मानव राष्ट्रीय आपातकाल/पुलिस नंबर |
सामान्य ज्ञान –
राष्ट्रपति का नाम महामहिम द्रोपती मुर्मू जी |
गतसप्ताह की सभी गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए उपरोक्त तीन गतिविधियां द्वितीय सप्ताह में सम्पादित की जायेगी |
चतुर्थ सप्ताह की गतिविधियां
(दिनांक -03-10-2022 से 08-10-2022 तक)
निर्देश –
- प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रार्थना सभा की फोटोग्राफ एवं वीडियों अपने विकास खण्ड के वाट्सऐप ग्रुप में साझा की जायेगी।
- सप्ताह के अंतिम दिवस नोडल अध्यापक द्वारा तीनों गतिविधियों का मूल्यांकन प्रार्थना सभा में निर्धारित प्रारूप पर किया जायेगा।
- विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक विद्यालयों द्वारा प्राप्त अंकों को संकलित कर सुरक्षित रखा जायेगा।
- न्याय पंचायत स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सप्ताहिक विजेता विद्यालय घोषणाकी जायेगी।
- विजेता विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को फूटी का वितरण किया जायेगा।
फैन्सी ड्रेस- बच्चे सब्जी एवं फल के रूप में आयेंगे व उस सब्जी और फल का नाम एवं उपयोगिता बतायेंगे. |
परिचय – बच्चे अपना परिचय अंग्रेजी में-
My name is My Father’s name is I Live in-, My school’s name is |
घडी में समय देखना – अध्यापक बच्चों को घडी के माडल से समय देखना सिखायेगे। |
गतसप्ताह की सभी गतिविधियों कोसम्मिलित करते हुए उपरोक्त तीनोंगतिविधियां चतुर्थ सप्ताह में सम्पादित की जायेगी |
पंचम सप्ताह की गतिविधियां
(दिनांक-10-10-2022 से 15-10-2022 तक)
निर्देश
- प्रत्येक विद्यालय द्वारा प्रार्थना सभा की फोटोग्राफ एवं वीडियों अपने विकास खण्ड के वाट्सऐप ग्रुप में साझा की जायेगी।
- सप्ताह के अंतिम दिवस नोडल अध्यापक द्वारा तीनों गतिविधियों का मूल्यांकन प्रार्थना सभा में निर्धारित प्रारूप पर किया जायेगा।
- विकास खण्ड स्तर पर प्रत्येक विद्यालयों द्वारा प्राप्त अंकों को संकलित कर सुरक्षित रखा जायेगा।
- न्याय पंचायत स्तर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा सप्ताहिक विजेता विद्यालय घोषणा की जायेगी।
- विजेता विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को बिस्किट का वितरण किया जायेगा।
पी0टी0 |
देश भक्ति गीत |
उन्नाव के प्रसिद्ध / महान व्यक्तियों पर चर्चा |
गतसप्ताह की सभी गतिविधियों को सम्मिलित करते उपरोक्त तीनों गतिविधियां पंचम सप्ताह में सम्पादित की जायेगी। |
इसको भी पढ़े :
मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करने के संबंध में