Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करने के संबंध में[Started Request Based Service On Manav Sampda Portal]

Rate this post

मानव संपदा पोर्टल पर रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करने के संबंध में।

Started Request Based Service On Manav Sampda Portal

सूच्य है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित विद्यालयों के शिक्षकों तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान तथा अवकाश प्रकरणों के निस्तारण की कार्यवाही मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता व गति आयी है। सेवा संबंधी प्रकरणों के निस्तारण की व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाए जाने हेतु आवश्यक है कि सेवा संबंधी अन्य विषयों को भी पूर्णतया ऑनलाइन तथा मानवीय हस्तक्षेप रहित करते हुये मानव संपदा पोर्टल पर के माध्यम से व्यवहृत किया जाए। इस संबंध में मानव संपदा पोर्टल में रिक्वेस्ट बेस्ड सर्विस टैब विकसित करते हुए उसके अंतर्गत निम्नलिखित बिंदुओं पर प्राविधान किए जाने की आवश्यकता है

अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल को फॉलो करेबेसिक शिक्षा बेस्ट शिक्षा 

Table of Contents

1.सामान्य भविष्य निधि से अग्रिम (Advance) आहरण:

STEP 1 आवेदक-

  • अग्रिम का प्रकार (ड्रापडाउन से)
    स्थाई
    अस्थाई
  • आवेदित धनराशि अंकित करें।
  • आहरण का उद्देश्य अंकित करें। (ड्रापडाउन से)
    गृह निर्माण
    पुत्र/पुत्री की उच्च शिक्षा
    पुत्र/पुत्री का विवाह
    स्वयं / पति/पत्नी / आश्रित (माता / पिता / पुत्र/पुत्री) का इलाज
    अन्य अंकित करें
  • आहरण के उद्देश्य सम्बन्धी साक्ष्य अपलोड करें।
  • आहरण सम्बन्धी आवेदन पत्र (निर्धारित प्रारूप पर) अपलोड करें।

आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी-

● अग्रसारित

●अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करे जो की आवेदक द्वारा सही की  जाएँगी )

खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-

● अग्रसारित।
●अस्वीकृत (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि
अवेिदक /अग्रसारक अधिकारी द्वारासही  की जा सकेगी)

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 4 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक  शिक्षा)-

●अग्रसारित (अग्रसारित की स्थिति में अधिकतम अनुमन्य धनराशि अंकित करें)
●अस्वीकृत (अस्वीकृत  करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक /अग्रसारक  द्वारा सही की जा सकेगी।)
वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 5 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-

• स्वीकृति आदेश जारी । ( स्वीकृति आदेश में स्वीकृत धनराशि अंकित करें) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्वीकृति आदेश जारी करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित
होगा।

STEP 6 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा)-

• स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष बिल बनाकर भुगतान करेंगे। अस्थाई अग्रिम की स्थिति में पेरोल मॉड्यूल में मासिक         कटौती हेतु अंकन करेंगे।
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

2. अनापत्ति प्रमाण पत्र का निर्गमन:

 STEP 1 आवेदक-

  • अनापत्ति प्रमाण पत्र का प्रकार (ड्रापडाउन से)

क-शिक्षा ग्रहण हेतु

ख-अन्य सेवा में जाने हेतु

ग-पासपोर्ट निर्गमन हेतु

घ-विदेश यात्रा हेतु

  क-शिक्षा ग्रहण हेतु-

कोर्स / उपाधि का नाम

कोर्स/उपाधि का सत्र
कोर्स उपाधि की अवधि
संस्था का नाम जहां से कोर्स उपाधि प्राप्त करना है
विज्ञापन/नोटीफिकेशन सम्बन्धी साक्ष्य अपलोड करें।
आवेदन पत्र (जनपद स्तर पर निर्धारित प्रारूप पर) अपलोड करें।

   ख—अन्य सेवा में जाने हेतुपरीक्षा / पद का नाम

परीक्षा का वर्ष
पद का ग्रेडपे लेवल
परीक्षा संस्था का नाम
विज्ञापन/नोटीफिकेशन सम्बन्धी साक्ष्य अपलोड करें।
आवेदन पत्र (जनपद स्तर पर निर्धारित प्रारूप पर) अपलोड करें।

  ग–पासपोर्ट निर्गमन हेतुपासपोर्ट निर्गमन का उद्देश्य

आवेदन पत्र (जनपद स्तर पर निर्धारित प्रारूप पर) अपलोड करें।
प्रारूप जिस पर अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गमन होना है की प्रति अपलोड करें।

घ–विदेश यात्रा हेतु –

यात्रा हेतु देश का नाम
यात्रा का उद्देश्य
यात्रा की अवधि
आवेदन पत्र (जनपद स्तर पर निर्धारित प्रारूप पर) अपलोड करें।

स्तर पर निर्धारित प्रारूप पर अपलोड करें।

आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी-

विदेश यात्रा हेतु –

•अग्रसारित।

•अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी)

खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-

    विदेश यात्रा हेतु

●अग्रसारित

●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

अन्य बिन्दुओं हेतु
.

●अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गमन करें.
●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट कारण अंकित करें)

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। आवेदक तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदर्शित होगा जो कि डाउनलोड किया जा सकेगा।

STEP 4 सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0-

 विदेश यात्रा हेतु-

●अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गमन करें
●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)

सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद्, उ0प्र0 के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा। आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदर्शित होगा जो कि डाउनलोड किया जा सकेगा।

3. चयन वेतनमान :

      STEP 1 आवेदक-

● चयन वेतनमान सम्बन्धी आवेदन पत्र (संलग्न प्रारूप पर जनरेट करें) ऑनलाइन पूर्ण करें।
●चयन वेतनमान सम्बन्धी आवेदन पत्र की स्व-हस्ताक्षरित प्रति अपलोड करें।
●मैं घोषणा करता हूं कि उपरोक्त प्रस्तुत विवरण पूर्णतया सही है। विगत 10 वर्ष में मेरे विरुद्ध किसी भी प्रकार             की अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई है।मेरे विरुद्ध किसी प्रकार की अनुशासनिक कार्यवाही चल रही है।         (टिक न हीबाक्स)

आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी-

●अग्रसारित ।
● अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी)

खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के  पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-

●अग्रसारित ।
●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा      सही की जा सकेगी)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 4 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) –

●अग्रसारित ।
● अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा राही की जा सकेगी)

वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 5 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-

• स्वीकृति आदेश जारी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्वीकृति आदेश जारी करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 6 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा)-

• स्वीकृत चयन वेतनमान के सापेक्ष मूल वेतन का निर्धारण करेंगे। पेरोल मॉड्यूल में भुगतान हेतु मूल वेतन का           अंकन करेंगे।
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

4. प्रोन्नत वेतनमान:

   STEP 1 आवेदक-

●प्रोन्नत वेतनमान सम्बन्धी आवेदन पत्र (संलग्न प्रारूप पर जनरेट करें) ऑनलाइन पूर्ण करें।

●प्रोन्नत वेतनमान सम्बन्धी आवेदन पत्र को स्त-हस्ताक्षरित प्रति अपलोड करें।
●मैं घोषणा करता हूं कि उपरोक्त प्रस्तुत विवरण पूर्णतया सही है। विगत 12 वर्ष में मेरे विरुद्ध किसी भी प्रकार           की अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं की गई ही ऐसे विकट किसी प्रकार की अनुशासनिक कार्यवाही चल रही है।        (टिक बॉक्स )

आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी | अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा ।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी

●अग्रसारित ।
●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी)

खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

●अग्रसारित ।
●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी             द्वारा    सही की जा सकेगी)

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) शक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 4 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा)

● अग्रसारित ।

●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)

वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 5 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी-

●स्वीकृति आदेश जारी ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्वीकृति आदेश जारी करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 6 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा)-

●स्वीकृत प्रोन्नत वेतनमान के सापेक्ष मूल वेतन निर्धारण करेंगे। पेरोल मॉड्यूल में भुगतान हेतु मूल वेतन का अंकन करेंगे।
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

5. नवीन वेतन भुगतानः

STEP 1 आवेदक-

●`बीएसए द्वारा निर्गत वेतन भुगतान आदेश का पत्रांक व तिथि
●बीएसए द्वारा निर्गत वेतन भुगतान आदेश की प्रति अपलोड करें।
●वर्तमान पद पर नियुक्ति आदेश का पत्रांक व तिथि
●वर्तमान पद पर नियुक्ति आदेश की प्रति अपलोड करें।
●सामान्य सूचना प्रपत्र (संलग्न प्रारूप पर जनरेट करे) ऑनलाइन पूर्ण करें।
●सामान्य सूचना प्रपत्र की स्व-हस्ताक्षरित प्रति अपलोड करें।

मैं घोषणा करता हूं कि उपरोक्त प्रस्तुत विवरण पूर्णतया सही है। (टिक बाक्स) आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी-

●अग्रसारित ।

●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी)
खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिकशिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा)-

● अग्रसारित। (ई कुबेर आईडी जनरेट कराके अंकित करें)

●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक/ अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी) वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के अग्रसारित अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा। करने के उपराना  खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया

STEP 4 खण्ड शिक्षा अधिकारी

• स्वीकृत पेरोल मॉड्यूल में वेतन भुगतान हेतु समस्त पृविष्टियों का अंकन करेंगे।

आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

6. नोटिस का स्पष्टीकरण प्रेषण:

   STEP 1 आवेदक-

•नोटिस निर्गतकर्ता का पदनाम (ड्रापडाउन से)
खण्ड शिक्षा अधिकारी
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।
•नोटिस आदेश का पत्रांक व तिथि
•नोटिस का विषय
•स्पष्टीकरण 200 शब्दों में
•स्पष्टीकरण की प्रति अपलोड करें।
•साक्ष्य अपलोड करें।
आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी-

स्वयं के स्तर से निर्गत नोटिस
● स्वीकृत ।
● अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में कृत कार्यवाही का विवरण पत्रांक व तिथि सहित अंकित करें)

आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

●अग्रसारित । (अन्य स्तर से निर्गत नोटिस को अग्रसारित करना होगा)
●आख्या 200 शब्दों में
●आख्या की प्रति अपलोड करें।
●साक्ष्य अपलोड करें।
खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

●स्वीकृत ।

●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में कृत कार्यवाही का विवरण पत्रांक व तिथि सहित अंकित करें)
आवेदक खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा। कृत कार्यवाही का विवरण पत्रांक व तिथि सहित सम्बन्धित कार्मिक की ई सेवा पुस्तिका में प्रदर्शित होगा।

7. मानव संपदा पोर्टल पर संशोधन अपडेशन:

 STEP 1 आवेदक

●वांछित संशोधन अपडेशन का खण्ड (ड्रापडाउन से)
समस्त सेक्शन के नाम
●मानव संपदा पोर्टल पर अंकित टिपूर्ण विवरण
●वांछित संशोधित/अपडेटेड विवरण
●प्रार्थना पत्र की प्रति अपलोड करें।
●साक्ष्य अपलोड करें।
सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

  STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी

• स्वीकृत। (विकास खण्ड स्तर से होने वाले संशोधन/ अपडेशन के सम्बंध में)
•अग्रसारित। (विकास खण्ड स्तर से न हो सकने वाले राशोधन / अपडेशन के सम्बंध में)

•अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी

खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्ष अधिकार क पारा क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

• अग्रसारित ।
• अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकगी)

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त राज्य स्तर की करेक्शन आईडी पर क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण राज्य स्तर की करेक्शन आईडी धारक द्वारा किया जायेगा। आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

8. वेतन वैरिएशन में परिवर्तन

:STEP 1 आवेदक

• वांछित संशोधन / अपडेशन पडाउन से)
आयकर की मासिक कटौती
वेतन प्राप्ति का खाता परिवर्तन
वार्षिक आगणन उपरान्त आयकर की वार्षिक कटौती
जीपीएफ / एनपीएस
की मासिक कटौती
जीपीएफ अग्रिग की मासिक कटौती
एचआरए में परिवर्तन
फार्म 16 में परिवर्तन
वार्षिक वेतन वृद्धि
• मानव संपदा पोर्टल के पेरोल मॉडयूल पर अंकित वर्तमान विवरण
• वांछित संशोधित / अपडेटेड विवरण
• प्रार्थना पत्र की प्रति अपलोड करें
• साक्ष्य अपलोड करें।

आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी

•स्वीकृत | (विकास खण्ड स्तर से हो सकने वाले संशोधन अपडेशन के सम्बंध में पेरोल मॉड्यूल में अंकन करेंगे)

•अग्रसारित । (विकास खण्ड स्तर से न हो सकने वाले संशोधन / अपडेशन के सम्बंध में)

•अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी)

खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा)

•स्वीकृत।(संशोधन/अपडेशन के सम्बंध में पेरोल मॉड्यूल में अंकन करेंगे)

•अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

9. अधिष्ठान सम्बन्धी अन्य मांग/संशोधन / अपडेशन

    STEP 1 आवेदक

• वांछित मांग / संशोधन / अपडेशन का विषय अंकित करें (सीमित शब्दों में)
•त्रुटिपूर्ण विवरण / स्थिति अंकित करें
•वांछित संशोधित / अपडेटेड विवरण स्थिति अंकित करें
•प्रार्थना पत्र की प्रति अपलोड करें।
•साक्ष्य अपलोड करें।
आवेदन उपरान्त एक सन्दर्भ संख्या जनरेट होगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुश्रवण हेतु प्रदर्शित होगा।

  STEP 2 खण्ड शिक्षा अधिकारी-

●स्वीकृत। (विकास खण्ड स्तर से  हो सकने वाले समाधान संशोधन/ अपडेशन के सम्बंध में)

●अग्रसारित। (विकास खण्ड स्तर से हो सकने वाले समाधान संशोधन/ अपडेशन के सम्बंध में)

●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक द्वारा सही की जा सकेगी)

खण्ड शिक्षा अधिकारी के अग्रसारित करने के उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास क्यू जनरेट होगी जिसका निस्तारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। आवेदक के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

STEP 3 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

● स्वीकृत ।
●अस्वीकृत। (अस्वीकृत करने की स्थिति में स्पष्ट आपत्ति अंकित करें जो कि आवेदक / अग्रसारक अधिकारी द्वारा सही की जा सकेगी)
आवेदक, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगइन पर Status प्रदर्शित होगा।

इसको पढो :

Saral App Kya Hai aur Kaise is Par Kam Krana Hai :Nipun Bharat kya hai aur Uske lakshy

‘स्कूल चलो अभियान’ से संबंधित कुछ नारे

 

 

Leave a Comment