Loksabha Election 2024: सीलिंग की प्रक्रिया के उपरान्त बी०यू० एण्ड वी०वी0 पैट को वो्टिंग कम्पार्टमेन्ट मेंतथा सी०यू0 को पीठासीन अधिकारी के पास रखना चाहिए एवं सी०्यू0 को ऑन करवास्तवित मतदान शुरू कर देना चाहिए।
Table of Contents
(क)मॉकपोल के दौरान मशीनों का प्रतिस्थापन[Loksabha Election 2024]-
- BU कार्य नहीं कर रहा है – केवल BU बदलें
- CU कार्य नहीं कर रहा है-केवल CU बदलें
- VVPAT कार्य नहीं कर रहा है- केवल VVPAT बदलें
माँकपोल के दौरान कार्य न करने वाली मशीनों के सम्बन्ध में भाग-IV ई०वी०एम0, वी०वीoपैट का रिप्लेसमेन्ट (मॉकपोल के दौरान) भरा जायेगा एवं मॉकपोल के दौरान कार्य न करने वाली मशीनों को सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया जायेगा ।
(ख) वास्तविक मतदान के दौरान मशीनों का प्रतिस्थापन[Loksabha Election 2024]-
1.BU अथवा CU कार्य नहीं कर रहा है[Loksabha Election 2024]-
पूरा सेट (BU+CU+VVPAT) बदलें भाग-5 ई०वी०एम्0/ वीवीoपैट का रिप्लेसमेन्ट (वास्तवित मतदान के दौरान) पीठासीन अधिकारी द्वारा भरा जायेगा / नए सेट के साथ मॉकपोल की प्रक्रिया अभिकर्ताओं कीउपस्थिति में की जायेगी, मॉकपोल के समय एक-एक वोट डाला जायेगा। मॉकपोल के उपरान्त प्राप्त पर्चियों पर मॉकपोल स्लिप की मोहर लगाकर पर्चियों को काले लिफाफे में रखेंगे तथा लिफाफें के ऊपर मतदान स्थल की संख्या, नाम, वी०वी०पैट पेपर स्लिप इत्यादि विवरण भरने के उपरान्त पीठासीन अधिकारी व मतदान अभिकर्ता उस पर हस्ताक्षर करें तद्पश्चात पीठासीन अधिकारी की मोहर लगाकर काले लिफाफे को सील्ड कर पिंक पेपर सील से सील कर दें ।
2-VVPAT कार्य नहीं कर रहा है-केवल VVPAT बदलें [Loksabha Election 2024]
इसमें मॉकपोल करने की आवश्यकता नहीं है। सीoयू0 को ऑफ करने के पश्चात् ही नया वी०वीoपैट लगाया जायेगा, वी०वीoपैट के नोॉब को ऑन करने के पश्चात् सी०यू०को ऑनकर मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जायेगी।
(ग) पीठासीन अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान दें[Loksabha Election 2024]
कि वास्तवित मतदान केदौरान प्रयोग की गयी मशीनों को पीठासीन द्वारा जमा करना होगा। किसी भी परिस्थिति में वास्तविक मतदान के दौरान प्रयोग की गयी मशीनों को सेक्टर मजिस्ट्रेट को नहीं दिया जायेगा। मॉकपोल के दौरान बदली गयी मशीनों के सम्बन्ध में भाग- IV प्रमाण पत्र एवं वास्तविक मतदान के दौरान बदली गयी मशीनों के सम्बन्धमें भाग-V प्रमाण पत्र पीठासीन अधिकारी द्वारा भरा जायेगा। भाग- V प्रमाण पत्र भाग- V प्रमाण पत्र सेक्टर मजिस्ट्रेट को दिया जायेगा। मॉकपोल एवं वास्तविक मतदान के समय मशीन बदलने के बाद पीठासीन अधिकारी को भाग-2 में एक घोषणा भी भरनी पड़ेगी।
महत्वपूर्ण तथ्य (Important points )
पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले पीठासीन अधिकारी रिपोर्ट भाग- 1 ,भाग- II, भाग- III, भाग- IV एवं भाग- V तथा पीठासीन अधिकारी द्वारा भरा जाने वाली घोषणा भाग-1, भाग-2, भाग-3 एवं भाग-4 अलग-अलग है।
पीठासीन अधिकारी द्वारा भरे जाने वाले महत्वपूर्ण भाग[Loksabha Election 2024]
क्र सं | भाग | विवरण |
1 | भाग-I | मॉकपोल सर्टिफिकेट |
2 | भाग-II | सी०यू0 में पावर पैक रिप्लेसमेन्ट |
3 | भाग-III | मतदान पूरा होने के बाद क्लोज बटन को दबाना |
4 | भाग-IV | ई०वी०एम0, वी०वी०पैट का रिप्लेसमेन्ट (मॉँकपोल के दौरान |
5 | भाग-V | ईoवी०एम०/ वी०्वी०्पैट का रिप्लेसमेन्ट (वास्तवित मतदान के दौरान ) |
6 | घोषणा भाग -I | मतदान प्रारम्भ होने के संबंध में पीठासीन अधिकारी की घोषणा। |
7 | घोषणा भाग -II | मशीन के प्रतिस्थापन के उपरान्त की जाने वाली घोषणा। |
8 | घोषणा भाग -III | घोषणा मतदान समाप्ति पर घोषणा। |
9 | घोषणा भाग -IV | घोषणा मतदान के उपरान्त मशीन को मुहरबन्द करने के पश्चात् घोषणा। |
- मत्तदान स्थल पर प्रवेश हेतु अधिकृत व्यक्ति मतदान अधिकारी, प्रत्याशी, निर्वाचनअभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता, प्रेक्षक, माइको आब्ज्जवर, वेबकारस्टिंग कर्मी, लोकसेवक,निर्वाचन से ज़ुड़े अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, अशक्त मतदाता से जुड़े सहयोगी, आदिअनुमन्य है।
मतदान प्रक्रिया [Loksabha Election 2024]
- सर्वप्रथम मतदाता मत डालने हेतु कक्ष के अन्दर प्रवेश करेगा।
- प्रथम मतदान अधिकारी, मतदाता द्वारा दिये गये पहचान पत्र के आधार परमतदाता सूरची से क्रम संख्या एवं मतदाता के विवरण की जॉँच करेगा।
- आयोग द्वारा पहचान सम्बन्धी अनुमन्य दस्तावेज।
- .मतदाता पहचान पत्र, 2, आधार कार्ड, 3. मनरेगा जॉब कार्ड, 4. बैंक/पोस्टआफिस की फ़ोटो पासबुक, 5. ड्राइविंग लाइसेन्स, 6. पैनकार्ड, 7. भारतीयपासपोर्ट, 8 फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, 9. सांसद/ विधायक / एम०एल०सी० कोजारी सरकारी आई०डीo कार्ड, 10, स्मार्टकार्ड -रजिस्ट्रार जनरल भारत सरकारद्वारा, 11. केन्द्र / राज्य / पीoएस०्यू० / लिमिटेड कम्पनीज द्वारा जारी फोटोयुक्तसेवा आई०डी० कार्ड, 12. यूनिक डिसिएबिलिटी कार्ड सामाजिक न्याय एवंआधिकारिता मन्त्रालय भारत सरकार, 13. श्रम मन्त्रालय से जारी स्वास्थ्य बीमास्मार्ट कार्ड।
- भारत निर्वचिन आयोग द्वारा जारी बिना फोटो की वोटर पर्ची जो बीoएल०ओ०द्वारा मतदाताओं को दी जाती है, यदि कोई मतदाता केवल वोटर पर्ची लेकरआता है तो मतदाता को वोटर पर्ची के साथ-साथ उपरोक्त कम संख्या-2 सेकम सख्या-13 में उल्लिखित पहचान सम्बन्धी दस्तावेज में से किसी एक कोलाना अनिवार्य है।
- पुरूष मतदाता होने की स्थिति में मतदाता सूची में उसकी क्रम संख्या में तिरछीलाइन खींचते हैं तथा महिला मतदाता होने की स्थिति में तिरछी लाईन केसाथ-साथ कम संख्या को भी गोल करते हैं। अन्य लिंग स्थिति में स्टार कियाजाता है।
- मतदाता की पहचान हो जाने के उपरान्त मतदाता द्वितीय मतदान अधिकारी केपास आयेगा। द्वितीय मतदान अधिकारी के पास मतदाता रजिस्टर 17ए होता हैपीठासीन अधिकारी द्वारा प्रथम मतदाता का विवरण रजिस्टर में भरने से पहले लिखेगा कि-“कन्ट्रोल युनिट में टोटल चेक किया गया और शून्य पाया गया उक्त रजिस्टर के स्तम्भ-1 में क्रम संख्या, स्तम्भ-2 में मतदाता नामावली क्रम संख्या,स्तम्भ-3 में पहचान सम्बन्धी दस्तावेज के आखिरी 4 अंकों को अंकित कियाजाना चाहिए यदि मतदाता EPIC/VOTER SLIP के आधार पर मतदान करते हैं तो स्तम्भ-3 में EP/VS लिखा जाना अनिवार्य होगा एवं वैकल्पिक दस्तावेजों के लिए अंतिम 4 अंक लिखा जाना आवश्यक होगा। स्तम्भ-4 में मतदाता के हस्ताक्षर करना अनिवार्य है यदि मतदाता हस्ताक्षर करने में असमर्थ है तो बायें हाथ के अंगूठे का निशान प्राप्त करना चाहिये ।
- द्वितीय मतदान अधिकारी मतदाता की बायी तर्जनी पर अमिट स्याही इ्स प्रकार से लगाया जायेगा कि स्याही का भाग त्वचा और नाखून की जड़ों क बीच रहेगा। अमिट स्याही लगाने के पश्चात द्वितीय मतदान अधिकारी उस निर्वाचक के लिए मतदाता पर्ची जारी करेगा तथा वह मतदाता उक्त पर्ची को सी०यू०प्रभारी को देगा। सीoयू0 प्रभारी मतदाता से मतदाता पर्ची लेकर मतदाता को मतदान कक्ष की ओर जाने की अनुमति देगा। उक्त मतदाता परची को सावधानीपूर्वक सुरक्षित किया जायेगा।
- वोटिंग कम्पोर्ट्मन्ट में मतदाता के पहुंचने पर सी०्यू० प्रभारी बैलेट बटन दबायेगा तथा मतदाता बी०यू० में बटन दबाकर मत का प्रयोग करेगा।
- पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान की समाप्ति पर उपस्थित मतदान अभिकतओं की उपस्थिति में सी०यू0 का क्लोज बटन दबाकर मतदान समाप्त करेगा तथामतदाता रजिस्टर-17ए में मतदान समाप्ति के पश्चात् एक सीधी रेखा खीचदेगा। तत्पश्चात् मतदान समाप्ति की घोषणा सम्बन्धी भाग-3 को पीठासीन द्वाराभरा जायेगा तथा मतदान अभिकर्ताओ के हस्ताक्षर कराये जायेंगे।
- मतदान समाप्ति के पश्चांत् मशीन में रिकार्ड किये गये मतों का लेखा प्ररूप-17सी भाग-1 तैयार करेगा तथा इसकी प्रतियाँ मतदान अभिकर्ताओं को देने केपश्चात् सी०यू० को स्विच ऑफ करेंगे तथा मशीनों को अलग कर दें और वीoवीoपैट के नॉब को ऑफ कर दें, पीठासीन अधिकारी द्वारा वी०वीoपैट की बैटरी को निकाला जायेगा तथा उसे रिसीविंग सेन्टर पर जमा किया जायेगा तथा सभी बाक्स एड्रेस टैग से सील कर दें तथा भाग-4 में मशीन को मोहरबंद करने सम्बन्धी घोषणा पीठासीन द्वारा भरी जायेगी। मतदान समाप्ति के पश्चात मतदानअभिकर्ताओं की उपस्थिति में जायेगी तथावी०वीoपैट को सील किया जायेगा तथा वी०वी0पैट बैटरी को संग्रहण केन्द्र पर जमा किया जायेगा।
पीठासीन अधिकारी द्वारा की जाने वाली त्रुटियाँ [Loksabha Election 2024]
क्र सं | पीठासीन अधिकारी द्वारा की जाने वाली त्रुटियाँ |
1 | पीठासीन आअधिकारी द्वारा की जाने वाली त्रुटियांमॉकपोल करने के समय सी०्यू० को ऑन करने से पहले वी०वीoपैट केनॉब को औऑन करना भूल जाते हैं। |
2 | मॉकपोल के समय वी०वी०पैट की पर्चियों का मॉकपोल रिजल्ट से मिलान नहीं करते। |
3 | मॉकपोल के बाद क्लोज-रिजल्ट -क्लियर (CRC) करना भूल जाते हैं। |
4 | मॉकपोल पचियां वी०वी०पैट बाक्स से निकालना भूल जाते हैं। |
5 | मॉकपोल के बाद तथा वास्तविक मतदान शुरू होने से पूर्व वी०वी०पैट के ड्रॉप बाक्स सील करना भूल जाते हैं। |
6 | वास्तविक मतदान समाप्त होने के पश्चात् पोल क्लोज बटन दबाना भूल जाते |
Home | Click here |
Click here | |
Telegram | Click here |
Youtube | Click here |
FAQ[]
प्र. लोकसभा चुनाव[Loksabha Election 2024] कितने साल बाद होता है
उत्तर- लोकसभा चुनाव 5 साल बाद होता है
प्र. लोकसभा में भारत देश में कितनी कुल सीट है
उत्तर- 543
प्र. भारत देश में चुनाव का आयोजन कौन करता है
उत्तर- भारत देश में लोकसभा विधानसभा या अन्य कोई चुनाव का प्रतिनिधित्व निर्वाचन आयोग करता है