Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Loksabha Election 2024:पीठासीन अधिकारियों के लिए आवश्यक निर्देश। पोलिंग पार्टी रवाना होने के समय

3.3/5 - (3 votes)

Loksabha Election 2024 हेतु पीठासीन अधिकारियों के लिएआवश्यक निर्देश। पोलिंग पार्टी रवाना होने के समय

1-सर्वप्रथम पीठासीन अधिकारी द्वारा अपनी पोलिंग पार्टी (प्रथम, द्वितीय, तृताये म्तदानअधिकारी) को इकट्ठा किया जायेगा।

2- पीठासीन अधिकारी द्वारा अपने बथ से सम्बन्धित टेबल पर जाकर मतदान सामग्री प्राप्तकी जायेगी। पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका-2123 के अनुलग्नक-3 में दी गयी सामग्रियोंको प्राप्त करेगा।

3- मुख्य रूपं से ई०वी०एम० मशीन (बी०्यु सी०्यू० एवं वी०्वी०पैट), निर्वाचक नामावलीकी 03 वर्किंग प्रतियां, (एoआर०ओ० द्वारा प्रमाणित मतदाता सूची) निर्वाचिन लड़ने वालेअभ्यर्थियों की सूची (प्रारूप -7क) अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता के नमूना हस्ताक्षर, स्पेशलटैग, कन्ट्रोल यूनिट हेतु ग्रीन पेपर सील, सुभिन्नक चिन्ह, निविदत्त मतपत्र को प्राप्त करते समय मिलान कर लेंगें तथा अन्य सामग्रियां पीठासीन अधिकारी थैले में मिलेगीं।

4- यह सुनिश्चित करें किे अपने मतदेय स्थल से सम्बन्धित ई०वी०एम० मशीन को ही प्राप्त किया है।

5 अधिकंस्तम 16 प्रत्याशी होने की स्थिति में बी०यू० के ऊपरी भाग पर दांयी ओर स्विच 01 पर होना चाहिए। पिंक पेपर सील बी०यू० के ऊपरी एवं निचले भाग पर लगी है। नोटा सहित प्रत्याशियों के बटन को छोड़कर शेष बटनों के फ्लैप बन्द होने चाहिए।

6- रवानगी के समय केवल कन्ट्रोल यूनिट को ऑन कर बैट्री का प्रतिशत, प्रत्याशियों की सख्या का मिलान करें । इस दौरान बी०यू०, सी०्यू० एवं वी०्वी० पैट को जोड़ने कीआवश्यकता नहीं है। रवानगी के. समय वी०वी० पैट के पीछे रोल लॉक नॉब क्षतिज स्थिति अथवा ऑफ होना चाहिए। वी०्वी०पैट का बैट्री लगा है या नही यह चेक कर लिया जाय।

7- मतदेय स्थल हेतु रवानगी के लिए उपलब्ध कराये गये वाहन का ही प्रयोग करें तथाई०वी०एम० मशीन एवं अन्य

सामग्री को अपनी कस्टडी में रखें।[Loksabha Election 2024]

मतदेय स्थल पर पहुँचने के उपरान्त की जाने वाली व्यवस्था।(Loksabha Election 2024)

1- मतदान कक्ष के बाहर मतदान क्षेत्र, मतदान केन्द्र एवं उसमें उपस्थित मतदाताओं के विवरण को प्रदर्शित किया जाना है।

2- चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची एवं आयोग द्वारा मतदान हेतु अनुमन्य किये गये वैकल्पिक पहचान पत्रों की सूची को मतदेय स्थल कक्ष के बाहर चस्पा करना है।

१- मतदेय स्थल के अन्दर किसी राजनीतिक दल के प्रतीक चिन्ह/पोस्टर बैनर अथवा निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों के फोटो दिखाई देने पर तत्काल अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करें। [Loksabha Election 2024]

मतदान के दिन की जाने वाली कार्यवाही(Loksabha Election 2024)

मॉकपोल प्रक्रिया (MockPOLL Process )

  • पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान अभिकर्ता की नियुक्ति उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर से दिये गये प्रपत्र 10 में की जाती है। पीठासीन अधिकारी प्रपत्र 10 पर अपने संमक्ष हस्ताक्षर कराकर निर्धारित प्रारूप पर मतदानअभिकर्ता को पास जारी कर देगें। मतदान अभिकर्ता उस क्षेत्र का निवासी होना चाहिए, मंतदाता सूची में नाम शांमिल होना चाहिए एवं वैध पहचान पत्र होनाचाहिए।
  • मॉँकपोल की प्रक्रिया मतदानं प्रक्रिया शुरू होने से 90 मिनट (डेढ़ घंटा )पहले प्रारंभ की जातीहै, यदि पोलिंग एजेन्ट मौजूद नहीं है तो 5 मिनट के इन्तजार के बाद माकपोल की प्रक्रिया प्रारम्भ कर देनी चाहिए।
  • ई०वी०एम0 एवं वी0वी०पैट की मतदान के दौरान तैयारीं [Loksabha Election 2024]
Loksabha Election 2024
  • सर्वप्रथम बैलेट यनिट के तार को वी वी०पैट के पिछले हिस्से से एवंवी वी०पैट के तार को सी0यू से जोडना चाहिए।
  • वी०वी०पैट के पिछले हिस्से में लगे काले रंग के नॉब को खड़ी अथवा ऑन स्थिति में करें तत्पश्चात ही सी०्यू० को पीछे से ऑन करें।

  • सी०्यू0 को स्विच ऑन करने के बाद वी०वी०पैट में सात प्रकार की पर्चियां कट करवाक्स में गिरेगीं, जो वी०वीoपैट सही होने का प्रमाण है। [Loksabha Election 2024]
  • सी०्यू0 के स्क्रीन के डिस्प्ले पर निम्न विवरण प्रदर्शत होंगेः-
  • सी०्यू0 का सीरियल नम्बर__________ समय व दिनाँक __________ प्रत्याशियों की संख्या ___________ बैट्री _____________ बैट्री प्रतिशत __________ Searching Discovering Units_________ Discovering BU-01___________Testing BU-01_________BU-01 Ok_________Testing VVPAT___________ VVPAT-Ok_________EVM isReady.

  • मॉकपोल प्रारम्भ करने से पूर्व सर्व प्रथम क्लेयर बटन दबाकर सभी गणना की शून्य कर मतदान अभिकर्तओं को दिखायें यदि क्लियर बटन दबाने पर सी०यू0 पर (INVALID) दिखायी देता है तो पहले क्लोज व रिजल्ट बटन दबाकर क्लियर बटन दबायें और मतों को शून्य करें। सी०यु0 के निचले हिस्से पर टोटल बटन दबाकर मतदान अभिकर्ताओं को दिखा सकते हैं कि मशीन में कोई वोट नहीं है। तत्पश्चात कम से कम 50 वोटों का मतदान मॉकपोल के लिए अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जाय कि लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों एवं नोटा पर मत रिकार्ड किए जाने चाहिए। [Loksabha Election 2024]
  • तत्पश्चात् सी०यू० के निचले हिस्से में स्थित क्लोज बटन को दबाया जाय तथा तत्पश्चात् सी०यू० में रिजल्ट बटन को दबाकर प्रत्याशी वार मॉकपोल का परिणाम मॉकपोल साटिफिकेट भाग-1 पर अंकित किया जाय एवं वीoवी०पैट के ड्राप बाक्स से पर्चियों को निकालकर प्रत्याशी वार लगाया जायेगा एवं कन्ट्रोल यूनिट से प्राप्त प्रत्याशी वार परिणाम से मिलान किया जायेगा। वीoवीoपैट पर्ची के परिणाम का भीअंकन मॉकपोल सार्टिफिकट के भाग-I पर किया जायेगा। उक्त भाग-1 सार्टिफिकेट पर पीठासीन अधिकारी एवं उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर अनिवाय रूप से किया जायेगा तथा पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषणा भाग-1 (मतदान प्रारम्भहोने से पूर्व की घोषणा) भी भरकर हस्ताक्षर कराया जायेगा।
  • तत्पश्वात सी०यू० में क्लियर बटन दबाकर मॉकपोल रिजल्ट को शून्य किया जायेगातथा अभिकर्ताओं को दिखाया भी जायेगा। [Loksabha Election 2024]
  • मॉकपोल वी०वी०पैट पर्ची पर “मॉकपोल स्लिप’ की मोहर लगाकर पर्चियों को कालेरंग के लिफाफे में रखकर पिंक पेपर सील से सील किया जायेगा, पीठासीनअधिकारी को दिये गये. काले लिफाफे पर विधान सभा क्षेत्र का नाम एवं सख्या,मतदान का दिनांक, बूथ का नाम व सख्या, ‘मॉकपोल वी०वीoपैट स्लिप’ अंकित है।
  • सी०्यू0 को स्विच ऑफ किया जायेगा तत्पश्चात सी०्यू0 के रिजल्ट सेक्शन को ग्रीनपेपर सील से सील बन्द किया जायेगा। ग्रीन पेपर सील के दोनों सिरों पर स्वयं चिपकने वाले स्टिकर रहते हैं जिस पर A एवं B लिखा होता है। ग्रीन पेपर सील को रिजल्ट सेक्शन के दरवाजे के आंतरिक हिस्से में दिये गये फेम में इस प्रकार डालते हैं कि हरे रंग का निशान रिजल्ट बटन के ऊपर आता है तथा लाल रंग का निशान प्रिन्ट बटन के ऊपर आ जाता है।
Loksabha Election 2024
  • तत्पश्चात स्पेशल टैग को क्लोज बटन के उपर रखकर रिजल्ट सेक्शन केआन्तरिक कम्पार्टमेन्ट के किनारे बने होल के साथ बांधकर सील लगा दी जाती है। [Loksabha Election 2024]
Loksabha Election 2024
  • ग्रीन पेपर सील के A एवं B सिरे से वैक्स पेपर को हटा देना चाहिए, A सिरे को रिजल्ट अनुभाग के बाहरी द्वार पर चिपका देना चाहिए तथा B सिरे को A सिरे के उपर इस प्रकार से चिपकाते हैं कि पेपर सील का सीरियल नम्बर दिखता रहे। पेपरसील पर आअधिकारी एवं मतदान अभिकर्ता हस्ताक्षर करें।
  • सी०यू० के निचले हिस्से के बाहरी भाग को एड्रेस टैग से सील कर देना चाहिए।
Loksabha Election 2024
  • वी०वी0पैट के ड्राप बाक्स को भी धागे एवं एड्रेस टैग से सील किया जाता है।[Loksabha Election 2024]
  • सीलिंग की प्रक्रिया के उपरान्त बी०यू० एण्ड वीवी० पैट को वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में तथा सी०्यू0 को पीठासीन अधिकारी के पास रखना चाहिए एवं सी०यू० को ऑन कर वास्तवित मतदान शुरू कर देना चाहिए।
Home Click here
WhatsAppClick here
TelegramClick here
Youtube Click here

FAQ

प्र. लोकसभा चुनाव[Loksabha Election 2024] कितने साल बाद होता है

उत्तर- लोकसभा चुनाव 5 साल बाद होता है

प्र. लोकसभा में भारत देश में कितनी कुल सीट है

उत्तर- 543

प्र. भारत देश में चुनाव का आयोजन कौन करता है

उत्तर- भारत देश में लोकसभा विधानसभा या अन्य कोई चुनाव का प्रतिनिधित्व निर्वाचन आयोग करता है

Leave a Comment