Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Top Points Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ में इस बार होगा रोमांच से भरे कार्यक्रम और बड़ी बड़ी सेलेब्रिटीज़ को दिया जाएगा मौका देखे कौन कबआएगा

5/5 - (1 vote)

Top Points Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज में हर 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाता है वर्ष 2025 में हो रहे मां कुंभ मेले में क्या-क्या विशेष होगा उसको आप डिटेल में इस पोस्ट में पढ़ेंगे चलिए देखते हैं क्या-क्या स्पेशल होने वाला है

कलाकारों का मंच (Mahakumbh Mela 2025)

हर विधा के कलाकारों को मिलेगा मंच

Mahakumbh Mela 2025:प्रयागराज सहित सेवाओं की जन्म भूमि और कर्म भूमि रही है महाकुंभ के दौरान सहित प्रेमी प्रयागराज में साहित्य के महाकुंभ का भी अनुभव करेंगे संपूर्ण प्रयागराज में साहित्यकारों की स्मृतियां बिक्री पड़ी है इन साहित्यकारों ने कुंभ महाकुंभ को लेकर बहुत कुछ लिखा है सूर्यकांत त्रिपाठी निराला ,महादेवी वर्मा ,हरिवंश राय बच्चन, सुमित्रानंदन पंत, रामचंद्र शुक्ल, गणेश शंकर विद्यार्थी, सुभद्रा कुमारी चौहान के अलावा कई साहित्यकारों का जमघट प्रयागराज में होता था

वर्ष 2025 में होने वाले मां को मेले में देश के मशहूर व प्रसिद्ध कवि शामिल होंगे जिसमें कुमार विश्वास, विश्व सक्सेना, बद्रीनाथ मिश्र ,अशोक चक्रधर ,हरिओम पवार ,मनोज मत्स्यासन ,शैलेश लोढ़ा ,विनीत चौहान अनामिका जैन अंबर, गजेंद्र सोलंकी सरीखे कवियों का काव्य पाठ प्रस्तावित है

किस दिन कौन सा कलाकार प्रस्तुत करेगा अपनी कविता

कवि प्रस्तावित कार्यक्रम
अशोक चक्रधर व विष्णु सक्सेना18 जनवरी
अनामिका अंबर सुरेंद्र दुबे गजेंद्र सोलंकी 19 जनवरी
डॉ हरिओम पवार सुदीप भोला 21 जनवरी
स्वयं श्रीवास्तव और माणिक दुबे 24 जनवरी
सुनील जोगी 27 जनवरी
कविता तिवारी 31 जनवरी
दिनेश रघुवंशी 8 फरवरी
कुमार विश्वास 22 फरवरी

दिखेगा आध्यात्मिकता और परंपराओं का अनोखा संगम

Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2024 मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है गंगा यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आस्था के इस महायोजना में दुनिया भर के श्रद्धालु हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं

महाकुंभ मेला में यह रहेगा खास(Mahakumbh Mela 2025)

स्टेट पवेलियन

यहां पवेलियन भारतीय राज्यों की संस्कृति कला और पर्यटन को प्रदर्शित करेगा मकर संक्रांति से लेकर बैसाखी तक के पारंपरिक त्योहार पर आधारित इस पवेलियन में 35 स्टॉल्स बनाए जाएंगे यहां कार्यशालाएं पारंपरिक हस्तशिल्प बाजार और सांस्कृतिक परिस्थितियों आयोजित की जाएगी जो भारत की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देगी

ड्रोन शो

महाकुंभ 2025 में 20 जनवरी और 5 फरवरी को दिव्या कृतियों पर आधारित एक ड्रोनेस होगा या सो अत्याधुनिक तकनीक संक्रमित होगा और पर्यटकों को आध्यात्मिक उद्देश्य अनुभव का अनुभूत एहसास कराएगा

Mahakumbh Mela 2025
Mahakumbh Mela 2025

कल्चरल शो

महाकुंभ में भारत की समृद्ध संस्कृति का अनुभव करने के लिए शास्त्रीय संगीत और नृत्य लोक कला प्रदर्शन और पारंपरिक नाटक का आयोजन भी किया जाएगा

कला ग्राम

महाकुंभ 2025 में कला ग्राम परियोजना तीन प्रमुख थीम्स पर आधारित है जिसमें कला संस्कृति के विभिन्न पहलुओं का प्रदर्शन किया जाएगा यह पहलू मेले के दौरान आगंतुकों के अनुभव को समृद्ध करेगी

वाटर लेज़र शो

यमुना नदी के कालीघाट पर बोर्ड क्लब के पास एक अत्यधिक वाटर लेजर शो आयोजित होगा या तकनीक रूप से उन्नत स्थानीय लोगों पर्यटकों के लिए एक शानदार और आकर्षक अनुभव प्रदान करेगा

स्थानिक कवियों को भी मिलेगा राष्ट्रीय मंच

10 जनवरी से कब सम्मेलन प्रारंभ होगा पहले दिन वाराणसी के अनिल चौबे प्रयागराज किस लिए सर्वोत्तम रायबरेली के अभिजीत मिश्रा आजमगढ़ के भालचंद्र पार्टी सोनभद्र की विवाह सिंह श्रोताओं को कविताएं सुनायेगी

Mahakumbh Mela 2025

बॉलीवुड के सितारे वह उनके प्रस्तावित कलाकारी(Mahakumbh Mela 2025)

Mahakumbh Mela 2025 :महाकुंभ 2025 को श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनाने के लिए योगी सरकार अनेक तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने की योजना पर काम कर रही है

एक तरफ जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे अपनी सुरीली आवाज में यहां श्रद्धालुओं को अध्यात्म संस्कृत के रस में सरोवर करेंगे वहीं दूसरी और सांस्कृतिक संध्या में महाकुंभ से जुड़ी गाथाओं रामलीला वह महाभारत की लीलाओं का भी मंचन होगा इन परिस्थितियों के लिए भी देश के दिग्गज और नाम चेंज सितारे महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचेंगे और श्रद्धालुओं का मनोरंजन करेंगें

फिल्म कलाकार आशुतोष राणा प्रख्यात अभिनेत्री सांसद हेमा मालिनी और महाभारत सीरियल के कलाकार पुनीत इस सरल द्वारा इस महाकुंभ में विशेष प्रस्तुत दी जाएगी यह सभी कार्यक्रम गंगा पंडाल में आयोजित किए जाएंगे भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा

कब किसकी प्रस्तुति होगी(Mahakumbh Mela 2025)

कलाकार प्रस्तुतियाँ
आशुतोष राणा 25 जनवरी (राम की प्रस्तुति देंगे)
हेमा मालिनी 26 जनवरी गंगा “नृत्य नाटिका”
रवि किशन 8 फरवरी शिव ताण्डव
पुनीत इसरार 21 फरवरी महाभारत भव्य मंचन

कुम्भ मेला की अफिशल वेबसाईट : क्लिक हियर

यह भी प्रस्तुतियां होंगी

20 जनवरी को देश के प्रसिद्ध कवियों द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजित किया जाएगा 21 जनवरी को राजेश प्रसन्न द्वारा धरोहर दुर्लभ लोग वाद्य यंत्रों की प्रस्तुतियां होंगी 24 जनवरी को अप फोक नाइट द्वारा कोरियोग्राफर शो और विभिन्न प्रांतो की संस्कृति प्रस्तुत होगी 18 फरवरी को प्रसिद्ध बांसुरी वादक राकेश चौरसिया अपनी बांसुरी की सुरीली तान का प्रदर्शन करेंगे

मोस्ट स्पेशल महाकुंभ मेला (Mahakumbh Mela 2025)

2000 नावों का होगा आकर्षण पेंट

प्रयागराज का संगम जहां गंगा जमुना और अदृश्य सरस्वती का मिलन होता है विश्व भर के तीर्थ यात्रियों और पर्यटकों के विशेष आकर्षण का केंद्र है संगम पर तैरती हुई नाव इसकी पहचान को चार चांद लगाती हैं महाकुंभ 2025 को स्वच्छ और सुरक्षित और भाभी बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विशेष कदम उठाए हैं

राम रावण युद्ध का पूर्वाभ्यास

महाकुंभ के लिए रूस में चल रहा है राम रावण युद्ध का पूर्व अभ्यास जहां प्रभु श्री राम का जन्म नहीं दिखाया जाएगा लीला की शुरुआत सीता स्वयंवर से होगी स्वयंवर में राजा जनक के प्राण चिंता और धनुष न टूटने की वियोग के दर्शन को दर्शन कराया जाएगा लीला के भावों को साकार करने के लिए जरूरी कलाकार खूब मेहनत कर रहे हैं

कुंभ की गाथा

महाकुंभ का आयोजन हो और लोगों को कुंभ की गाथा सुनाने को ना मिले ऐसा संभव नहीं सांस्कृतिक संध्या में कुंभ को लेकर विशेष आयोजन की तैयारी की गई इसकी शुरुआत 22 जनवरी को कथक केंद्र संगीत नाटक अकादमी द्वारा कुंभ की थीम पर आधारित कथक नृत्य नाटिका से होगी 23 जनवरी का लखनऊ की भारतेंदु नाथ एकेडमी काकोरी की महा गाथ वही 1 फरवरी को कोरियोग्राफर मैटर पहाड़ी द्वारा कुंभ का सफरनामा कोरियोग्राफ शो प्रस्तुत किया जाएगा इसी तरह 23 फरवरी को रिलायंस एंटरटेनमेंट एंड सबो फिल्म को मांगता को प्रदर्शित करेंगे

लोक कलाओं के जरिए होगा तब मुझे भारत का प्रदर्शन

महाकुंभ में 10 जनवरी से 24 फरवरी तक लोक कलाओं के जरिए से मुझे भारत का प्रदर्शन होगा इसके लिए उत्तर प्रदेश संस्कृत विभाग तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है वहीं 45 दिन तक प्रयागराज में 20 स्थान तक लघु मंच बनेंगे जहां भारत के संस्कृतियों का दीदार पर्यटक श्रद्धालु व आमजन कर सकेंगे यहां कई विधाओं पर आधारित लोक नृत्य की भी प्रस्तुतियां होंगी इसके अतिरिक्त नागवासिक क्षेत्र में भी सांस्कृतिक मंच बनेगा जहां रामलीलाओं को देख कल्पवासी व श्रद्धालु आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करेंगे

कौन-कौन बंद प्रस्तुतियां देंगे(Mahakumbh Mela 2025)

Mahakumbh Mela 2025 :10 जनवरी से प्रस्तावित इन कार्यक्रमों की संख्या में सबसे पहले 11 जनवरी को उड़ीसा का प्रिंस ग्रुप दशावतार नृत्य की अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को रोमांचित करेगा 16 जनवरी को मथुरा का माधव बंद और आगरा का क्रेजी हाइपर 17 जनवरी को रिकी केज 19 जनवरी को कोलकाता की गोल्डन गर्ल्स 21 जनवरी को मणिपुर का बस्तर बैंड 27 जनवरी को दिल्ली की श्रृंखला डांस एकेडमी 7 फरवरी को इंडियन ओशन बंद 17 फरवरी को अग्नि बंद 19 फरवरी को मुंबई का माती बानी बैंड 20 फरवरी को सूफी बंद थाई कुडंब ब्रिज और 22 फरवरी को मुंबई का कबीर बंद अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्र मुक्त करेगा

इसको भी पढे : शानदार और फेमस देशभक्ति गीत

प्रयागराज की अफिशल वेबसाईट : देखे यहाँ से

Leave a Comment