Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

TOP TEN: शानदार और फेमस देशभक्ति गीत [Most Popular Deshbhakti Song]Patriotic songs in Hindi

Rate this post

देशभक्ति गीत |देश भक्ति गाने |देशभक्ति |देश भक्ति Song|Patriot Song|Patriotism Song|Patriotism Geet|Patriotic Songs in Hindi|Most Popular Deshbhakti Geet

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हमने देश भक्ति गीत लिस्ट (Desh Bhakti Songs List) शेयर की है। इस पोस्ट में लोकप्रिय और अच्छे अच्छे देश भक्ति के गाने लिखे है। आप इन देशभक्ति गीतों (Desh Bhakti Geet in Hindi) से हर देश भक्ति कार्यक्रम में अपनी Performance दे सकते हैं।

“देश भक्ति” गीत हिंदी में देशभक्ति के गीत हैं जो किसी के देश के प्रति प्रेम और समर्पण को व्यक्त करते हैं। ऐसे गीतों के कुछ लोकप्रिय उदाहरणों में फिल्म “आनंद मठ” से “वंदे मातरम”, लता मंगेशकर द्वारा “ऐ मेरे वतन के लोग”, बिस्मिल अज़ीमाबादी द्वारा “सरफरोशी की तमन्ना”, किशोर कुमार द्वारा “मेरे सपनों की रानी” और हरिहरन और लता मंगेशकर द्वारा “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो”।

सारे जहाँ से अच्छा

Most Popular Deshbhakti Song

सारे जहाँ से अच्छा
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।
हम बुलबुले हैं इसके ये गुलिस्तां हमारा ।। सारे जहाँ……
पर्वत हैं इसके ऊँचे प्यारी हैं इसकी नदियाँ ।
आकाश में इसी के गुजरी हजारों सदियाँ ।
हंसती है बिजलियाँ पर ये आशियाँ हमारा । । सारे जहाँ…
वीरान कर दिया है आँधी ने इस चमन को,
देकर लहू बचाया गान्धी ने इस चमन को,
रक्षा करेगा इसकी हर नौजवाँ हमारा । सारे जहाँ….
आवाज दे रहा है ये अमन का पूजारी।
ये जंग और लड़ाई हमको नहीं है प्यारी ।
क्या कर रही है देखो कौमी नशा हमारी ।
पहला सबक हेमारा अहिसा की तरफ्दारी ।
अपने वयार छोड़ो सुनलो अब हमारा।। सारे जहाँ..
जो जंग करने वाले जंगों से वाज आओ,
अपनी बिगड़ गई तो बच्चों पर रहम खाओ ।। सारे जहाँ……

Most Popular Deshbhakti Song
Sare Jahan se accha

 

कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा

Most Popular Deshbhakti Song

कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा
ये जिंदगी है कौम की तू कौम पर लुटाए जा
तेरे लिए तेरे वतन की खाक बकरार है
हिमालय की चोटियों को तेरा इंतजार है
वतन से दूर है मगर वतन के गीत गाए जा, कदम…..
बड़ा कठिन सफर है यह बड़े कठिन हैं रास्ते
मंगर ये मुश्किले हैं क्या सिपाहियों  के वास्ते
तू बिजलियों से खेल ऑधियों पे मुस्कुराए जा, कदम……
बिछड़ रहा है तुझसे तेरा भाई ती बिछुड़ने दे
नसीब कौम का बने तों अपना घर उजड़ने दे
मिटा के अपना  एक घर, हजार घर बसाएं जा, कदम..

Most Popular Deshbhakti Song1

साथी हाथ बढ़ाना

Most Popular Deshbhakti Song

साथी हाथ बढ़ाना-2 एक अकेला थक जाएगा
मिलकर बोझ उठाना, साथी हाथ बढ़ाना
हम मेहनत वालों ने जब भी मिलकर कदम बढ़ाया
सागर ने रस्ता छोड़ा पर्वत ने शीश झूकाया
फौलादी हैं सीने अपने फौलादी हैं बाहें
हम चाहें तो पैदा कर दें चट्टानों में राहें,
साथी हाथ….
मेहनत अपने लेख की रेखा मेहनत से क्या डरना
कल गैरों की खातिर की अब अपनी खातिर करना
अपना दुःख भी एक है साथी अपना सुख भी एक
अपनी मंजिल सच की मंजिल अपना रस्ता नेक,
एक से एक मिले तो कतरा बन जाता है दरिया
एक से एक मिले दो जरा बन जाता है सेहरा
एक से एक मिले तो इन्सां बस में कर ले किस्मत,
साथी हाथ,
माटी से हम लाल निकाले मोती लाएँ जल से
जो कुछ इस दुनियाँ में बना है, बना हमारे बल से
कब तक मेहनत के पैरों में दौलत की जंजीरें
हाथ बढ़ाकर छीन लो अपने सपनों की तस्वीरें
सारथी हाथ.

Most Popular Deshbhakti Song

ताकत वतन की हमसे है, हिम्मत वतन की हमसे है

Most Popular Deshbhakti Song

ताकत वतन की हमसे है, हिम्मत वतन की हमसे है
इज्जत वतन की हमसे है, इंसान के हम रखवाले
पहरेदार हिमालय के हम झोंके हैं तूफान के
सुनकर गरज हमारी सीने फट जाते चट्टान के
हा हा हा हा हा
सीना है फौलाद का अपना फूलों जैसा दिल है:
तन में विन्थ्याचल का बल है मन में ताजमहल है.
देकर अपना खुन सींचते देश की हम फुलवारी
बंसी से बंदूक बनाते हम हैं प्रेम पुजारी
ताकत वतन की हमसे है हिम्मत वतन की हमसे है।
इज्जत वतन की हमसे है, इंसान के हम रखवाले
आकर हमको कसम दे गई राखी किसी बहन की
देंग अपना शीश, न दॅगे मिट्टी मगर वतन की,
खतरे में हो देश अरे लड़ना सिर्फ धर्म है
मरना है क्या चीज़ आदमी लेता नया जनम है
एक जान है एक प्राण है सारा देश हमारा
सदियाँ चलकर थकी रुकी पर रुकी न गंगा की धारा

Most Popular Deshbhakti Song

Most Popular Deshbhakti Song

नन्हा मुत्रा राही हूं देश का सिपाही हूँ

Most Popular Deshbhakti Song

नन्हा मुत्रा राही हूं देश का सिपाही हूँ
बोलो मेरे संग, जय हिन्द -जय हिन्द, जय हिन्द
रस्ते पे चलूंगा न डर-डर के, चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के
मंजिल से पहले न लूंगा कहीं दम, अगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम
दांए बांए, दांए बाए, नन्हा मुंत्रा राही……
धूप में पसीना बहाऊँगा जहाँ, हरे-हरे खेत लहराएंगे वहाँ
धरती पे फाँके न पाएंगे जनम) आगे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम
दांए बांए, दांर बांए, नन्हा मुन्ना राही……
नया है जमाना मेरी नई है डगर,
देश को बनाऊँगा मशीनों का नगर
भारत किसी से रहेगा नहीं कम, आागे ही आगे बढ़ाऊँगा कदम
दाए बांए, दांए बाए, नन्हा मुन्ना राही.
बड़ा होके देश का सहारा बनूंगा,
दुनियाँ की आँखों का तारा बनूंगा
रखंगा ऊँचा तिरंगा हरदम, आगे ही आगे बढ़ाऊँंगा कदम
दांए बांए, दांए ब्यंए, नन्हा मुत्रा राही………
शांति की नगरी मेरी है वतन,
सबको सिखलाऊँगा प्यार का चलन
दुनियाँ में गिरने नहीं दूंगा कहीं बम,
आगे ही आमे बढ़ाऊँगा मैं
कदम
दांए बांए, दांए बांए, नन्हा मुन्ना राही..

 

कोई सिख कोई जाठ मराठा

Most Popular Deshbhakti Song

कोई सिख कोई जाठ  मराठा, कोई गोरखा कोई मद्रासी
सरहद पर मरने वाला -2 हर वीर था भारत वासी
जो खुन गिरा पर्वत पर वो खुन था हिन्दुस्तानी,
जो शहीद हुए हैं उनकी…..
थी खुन से लथपथ काया फिर भी बन्दुक उठावके
एक-एक ने दस को मारा फिर गिर गए होश गर्वाँ के
जब अन्त समय आया तो-2 कह गए कि हम मरते हैं
खुश रहना देश के प्यारो अब हम तो सफर करते हैं
तस्वीर नयन में खींचो क्या लोग थे वो अभिमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी..

Most Popular Deshbhakti Song

ए मेरे वतन के लोगो तुम खूब लगालो नारा

Most Popular Deshbhakti Song

ए मेरे वतन के लोगो तुम खूब लगालो नारा
ये शुभ दिन है हम सब्बका लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने हैं प्राण गँवाये
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए
ए सेरे वतन के लोगो जरा औँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी
जब घायल हुआ हिमालय खेतरे में पडी आजादी
जब तक थी सांस लड़े वो फिर अपनी लाश बिछा दी-2
हो गये बतन पर निछावर बो वीर थे कितने गुमानी
जो शहीद हुए हैं उनकी…
जब देश में थी दिवाली वो खेल रहे थे होली
जब हम बेठे थे घरों में वो झेल रहे थे गोली
थे धन्य जवान वो अपने थी धन्य उनकी जवानी.
जो शहीद हुए हैं उनकी…
शेरों की तरह झपटे थे भारत के बहादुर बेटे
इस मुल्क की लाज बचाते मर गये बर्फ पर लेटे
संगीन पर धरकर माथा सो गए वीर बलिदानी,
जो शहीद हुए हैं उनकी..

Most Popular Deshbhakti Song

कर चले हम फिदा जाने  तन साथियो

Most Popular Deshbhakti Song

कर चले हम फिदा जानो तन साथियो
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो
साँस थमती गई नब्ज जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ गम नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
जान देने की रुत रोज़ आती नहीं
हस्न और इश्क दोनो को रुसवा करें
वह जवानी जो खूँ में नहाती नहीं
जिन्दगी मौत से मिल रही है गले
कर चले हम फिदा जानो तन साथियो
मरते-मरते रहा बांकपन साथिया, अब तुम्हारे.
जिन्दा रहने के मोसम बहृत है मगर
आज धरती बनी है दुल्हन साथिवो, अब तुम्हारे ….
राह कुरबानियों की न वीरान हो
तुम सजाते ही रहना नए काफिले
फतह का जश्न इस जश्न के बाद है
बाँध लो अधने सर से कर्फन साथियो, अब तुम्हारे …….
खींच दो अपने खूं से जमी पर लकीर
इस तरफ आने पाए न रावण कोई
तोड़ दो हाथ अगर हाथ उठने लगे
छूने पाए न सीता का दामन कोई
राम ही तुम तुम्हीं लक्ष्मण साथियो, अब तुम्हारे…..

Most Popular Deshbhakti Song

हर जर्रा  मोती आँख  उठाकर देखो

Most Popular Deshbhakti Song

हर जर्रा  है मोती आँख  उठाकर देखो
मिट्टी में सोना है हाथ बढ़ाकर देखो
सोने को ये गंगा है चाँदी की जमुना
चाहो तो पत्थर पे धान उगाकर देखो
नया खून है नयी उमंगें अब है नई जवानी, हम हिन्दुस्तानी…

छोड़ो  कल की बाते

Most Popular Deshbhakti Song

छोड़ो  कल की बाते कल की बात पुरानी
नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी
हम हिन्दुस्तानी, हम हिन्दुस्तानी
पुरानी  जंजीरों को तोड़ चुके हैं-
नए जगत से हम भी नाता तोड़़ चुके हैं,
हमको कितने ताजमहल हैं और बनाने

कितने ही अजंता हमको और सजाने
अभी पलटना है रुख कितने दरियाओं का
कितने पर्वत राहों से हैं आज हटाने
नया खून  है नयी उमंगें अब है नई जवानी, हम हिन्दुस्तानी..
आओ मेहनत को अपना ईमान बनाएँ
अपने हाथों को अपना भगवान बनाएँ
राम  की इस धरती को गौतम  की भूमि को
खपनों से भी प्यारा हिन्दुस्तान बनाएँ
नया खून  है नयी उमंगें अब है नई जबानी, हम हिन्दुस्तानी…
गुलामी का धोया है जान लुटाके
दीप जलाए हैं कितने दीप बुझाके
मिली है आजादी तो फिर इस आजादी को
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाके
नया  खून है नयी उमंगें अब है नई जवानी, हम हिन्दुस्तानी

Most Popular Deshbhakti Song

इन्साफ की डगर पै बच्चों दिखाओ चलके

Most Popular Deshbhakti Song

इन्साफ की डगर पै बच्चों दिखाओ चलके
यह देश है तुम्हारा नेता तुम्हीं हो कल के-2
दुनियाँ के रंज सहना और कुछ न मुंह से कहना
सच्चाईयों के बल पै आगे ही बढ़ते रहना
रख दोगे एक दिन तुम संसार को बदल के, इन्साफ….
अपने हों या पराए सब के लिये हो न्याय
देखो कदम तुम्हारा हरगिज न डगमगाये
रस्ते बड़े कठिन हैं, चलना जरा संभल के, इन्साफ……
इन्सानियत के सर पर इज्जत का ताज रखना
तन मन की भेंट देकर भारत की लाज रखना
जीवन नया मिलेगा अन्तिम चिता में जल के, इन्साफ…..

जहां डाल डाल पर

जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिडियाँ करती हैं बसेरा
वो भारत देश है मेरा-2
जहाँ सत्य, अहिंसा अर धर्म का पग-पग लगता डेरा
ये धरती जहाँ ऋषि मुनि, जपते थे प्रभु नाम की माला
जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एवक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आकर डाले अपने डेरा, वो भारत….
अलबेलों की इस धरती के त्यौहार भी हैं अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है कहीं होली के मेले
जहाँ राग-रंग और खुशी का चहूँ ओर है घेरा, वो भारत….
जहाँ आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले
किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले
वो भारत देश है मेरा, वो भारत देश है मेरा…
प्रेम की बंसी जहाँ बजाता आए शाम सबेरा, वो भारत….

 

ये देश है वीर जवानों को

Most Popular Deshbhakti Song

ये देश है वीर जवानों को, अलबेलों का मस्तानों का
इस देश का यारो क्या काहना, ये देश है दुनियाँ का गहना
यहाँ चोड़ी छाती वीरों की, यहाँ भोली शक्लें हीरों की
यहाँ गाते हैं रांझे मस्ती में, मचती हैं धूमें बस्ती में
पेड़ों पे कतारें झूलों की, राहों में बहारें फूलों की
यहां हँसता है सावन बालों में, खिलती हैं कलियाँ गालों में
दिलबर के लिए दिलदार हैं हम
दुश्मन के लिए तलवार हैं हम
मैदां में अगर हम डट जाएं
मुश्किल है कि पीछे हट जाएँ, ये देश…

उत्तर में रखवाली करता, पर्वतराज विराट् है।
दक्षिण में चरणों को धोता, सागर का सम्राट है।
जमना जी के तट को देखो गंगा का ये घाट है।
बाट-बाट पे हाट-हाट में यहाँ निराला ठाट है
देखो ये तस्वीरें अपने गौरव की अभिमान की, इस मिट्टी से……
ये है अपना राजपूताना नाज इसे तलवारों पे
यहाँ प्रतोप का वतन पला है आजादी के नारों थे
कूद पड़ी थी जहाँ हजारों पद्मनियाँ अंगारों पे
बोल रही है कण कण से, कुर्बानी राजस्थान की, इस मिट्टी से….
देखो मुल्क  मराठों का ये यहाँ शिवाजी डोला था
मुगलों की ताकत को जिसने तलवारों पै तोला था,
बोली हर- हर महादेव की बच्चा-बच्चा बोला था,
यहीं शिवा जी , ने रखी थी लाज हमारी शान की, इस मिट्टी से…….
जलियाँवाला बाग ये देखो यहाँ चली थीं गोलियाँ
ये मत पूछो किसने खेजी यहाँ खून  की होलियाँ
एक तरफ बंदूकें दन- दन, एक तरफ थी  टोलियाँ
मरने वाले बोल रहे थे इन्कलाब की बोलियाँ
यहाँ लगादी बहनों ने भी बाजी अपनी जान की, इस मिट्टी से….
ये देखो बंगाल यहाँ का हर चप्पा   हरियाला है
यहाँ का बच्चा-बच्चा अपने देश पै मरने वाला है
ढाला है इसको बिजली ने भूचालों ने पाला है।
मुट्ठी में तूफान बंधा है और प्राण में ज्वाला है
जन्म भूमि है यही हमारे वीर सुभाष महान की, इस मिट्टी से…

Most Popular Deshbhakti Song

गुरबत में हो अगर हम रहता है दिल वतन में

Most Popular Deshbhakti Song

गुरबत में हो अगर हम रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी दिल हो जहाँ हमारा
पर्वत वो सबसे ऊँचा हमसाया आसमाँ का
हम संतरी है उसके वह पासवाँ हमारा
गोदी में खेलती जिसके हजारों नदियाँ
गुलशन है जिनके दम से रश्केनिजा हमारा
ऐ आबे रुदे गंगा वह दिन याद है तुझको
उतरा तेरे किनारे जब कारवाँ हमारा
मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिन्दू हैं हम वतन है हिन्दुस्तॉं हमारा
यूनान मिश्र रोम, सब मिट गए जहाँ से
अब तक मगर है बाकी नामोनिशाँ हमारा
कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौरे-जमा हमारा
इकबाल कोई मरहम अपना नहीं जहाँ में
मालूम क्या किसी को दर्द निहाँ हमारा

Most Popular Deshbhakti Song

वन्दे मातरम् वन्दे मातरम

Most Popular Deshbhakti Song

वन्दे मातरम् वन्दे मातरम

सुजलाम् सुफलाम मलयज शीतलाम
शस्य श्यामलाम् मातरम् ।। वन्दे मातरम्
शुभ्रज्योत्स्नम् पुलकित यामिनीम्
फुल्य कुसुमिता द्रुमदल शोभिनीम्
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्
सुखदाम् वरदाम् मातरम् ।। वन्दे मातरम्
त्रिंश कोटी कन्ठ कलकल निनाद करले,
द्विसिश कोटी भुजैधृत-खर करवाले
केवल माँ तुमि अबले बहुबल थारिणीम्
नमामी तारिणीम रिपुदल वारिणीम्,
मातर ।। वन्दे मातरम्
श्यामलाम् सरलाम् सुस्मिताम् भूषिताम्
धरणीम् भरणीम् मातरम ।। वन्दे मातरम्
साटे जहाँ से अच्छा
गीत-डॉ. इकजाल
फिल्प-अपना घर
सारे जहाँ से अच्छा, हिंदोस्तों हमारा
पर बुलबुले हैं इसके ये गुलिस्तौं हमारा-2

Most Popular Deshbhakti Song7

 

Also Read This :

देशभक्ति गीत : सबसे शानदार और फेमस देशभक्ति गीत

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन

My Youtube Channel

Leave a Comment