Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पीठासीन अधिकारी को सलाह क्या करें क्या ना करें

Rate this post

पीठासीन अधिकारी को सलाह :क्या करें ,क्या ना करें

क्या करें क्या ना करें

  • वीवीपैट को उसके डिब्बे से ना निकाले एवं तेज धूप वाली जगह पर ना रखें
  • यह सत्यापित करें कि बीयू(BU) और सी यू(CU) की पिंक पेपर सील बरकरार है
  • प्रत्याशियों की संख्या के आधार पर नोटा तक के बी यू (BU ) बैलेट बटन खुले होने चाहिए एवं बी यू  काथम्ब व्हील  ठीक से सेट होना चाहिए ईवीएम मशीन का नंबर भी सत्यापित कर लिया जाना चाहिए
  • बी यू/ सी यू /वीवीपैट के एड्रेस  टैग में आवंटित किए गए पते के साथ विसंगत के मामले में इसे  RO /ARO  के संज्ञान में लाए| बी यू/ वीवीपैट को कनेक्ट किए बिना सीयू को चालू करें |उम्मीदवारों बैटरी की स्थिति आज की जांच करें प्रस्थान से लेकर मोकपोल   सुरुआत  तक यह सुनिश्चित करें कि वीवीपैट के साथ कोई जांच /परीक्षण नहीं किया जा रहा है
  • बी यू पर मतपत्र सही तरीके से लगा है
  • सी यू की बैटरी हाई बता रही है और उम्मीदवारों की संख्या सही बता रही है
  • देख ले कि वीवीपैट का पेपर रोल सिलेक्शन एड्रेस टैग  केसाथ सील  हो तथा पेपर रोल नॉब  क्षैतिज (HORIZONTAL ) अवस्था में हो

मतदान दिवस को मतदान प्रारंभ करवाना

  • मतदान प्रारंभ होने के नियत समय से 90 मिनट पूर्व सभी कर्मी अपने अपने स्थान पर व्यवस्थित हो जाए तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की तैयारी कर ले जिससे बी यू  कनेक्टर को वीवीपैट से जोड़ें तथा वीवीपैट का कनेक्टर को सीयू से जोड़ें
  • इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तैयार करने के साथ मतदान बूथ में उपस्थित होने वाले प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ताओं के नियुक्ति पत्र की जांच कर लें तथा नियुक्त कर परिचय पत्र जारी कर दें

मॉक पोल व मतदान के पूर्व ईवीएम को सेल करने की प्रक्रिया

  • मॉक पोल हेतु बी यू,सी यू ,वी वी पैट को जोड़ना तथा बी यू ,वीवीपैट को गोपीनीय  मतदाता कक्ष में रखना ।बीयू से निकला हुआ तार वीवीपैट में जोड़ा जाएगा और वीवीपैट से निकला हुआ तार सी यू में जोड़ा जायेगा
  • किसी भी दशा में वीवीपैट के ऊपर तेज प्रकाश वाला बल्ब ट्यूबलाइट हैलोजन लाइट इत्यादि ना हो वीवीपैट के ऊपर सीधी धूप भी ना आ रही हो
  • बीयू एवं वीवीपैट को गोपनीय मतदाता कक्ष में ऐसे रखें कि आपके  बाएं ओर  वीवीपैट हो और दाहिनी ओर  बी यू हो
  • वीवीपैट के पीछे बने काले लॉक  स्विच को घड़ी की दिशा में घुमाते हुए लेटी हुई अवस्था(HORZONTAL) में से खड़ी अवस्था में ले आए हैं
  • सी यू का स्विच ऑन करें अब आप मॉक पोल के लिए तैयार हैं

मॉक पोल की पूरी प्रक्रिया एवं भाग-1 का प्रारूप (मॉक पोल सर्टिफिकेट)

स्टेप 1. मॉक पोल के लिए कम से कम कुल 50 वोटों का मतदान किया जाना अनिवार्य है

स्टेप 2. मॉक पोल हो जाने के बाद में क्लियर बटन दबाकर शून्य की स्थित लानी होती है

स्टेप 3. क्लियर बटन करने के बाद वीवीपैट का खाली डब्बा सभी पोलिंग एजेंटों को दिखाया जाएगा

स्टेप 4. एक बार पुनः सुनिश्चित किया जाएगा कि वीवीपैट ड्रॉप बॉक्स में कोई भी मुदित पर्ची शेष ना रह जाए

स्टेप 5. पोलिंग एजेंटों को सीयू क्लियर करने के बाद में कोई मत और शेष नहीं है या दिखाने के लिए सीयू पर टोटल बटन दबाकर शून्य दिखाया जाएगा

स्टेप 6. वीवीपैट से निकाली गई पर्ची पर मॉक पोल स्लिप की मोहर लगाकर सभी प्रश्नों काले लिफाफे /अपारदर्शी प्लास्टिक पाउच में सील किया जाएगा उक्त काला लिफाफा /पाउच पढ़ें प्लास्टिक बॉक्स (पारदर्शी) में रखकर पिंक पेपर सील से सील किया जायेगा

स्टेप 7. रिजल्ट 0 प्राप्त होने  पर सभी पोलिंग एजेंटों द्वारा हस्ताक्षर भी निर्धारित स्थान पर प्राप्त किए जाएंगे

स्टेप 8. सी यू पर प्रदर्शित समय यह भारतीय मानक से कम या अधिक है तो उसे प्रारूप के सुसंगत स्थान पर अंकित किया जाएगा

स्टेप 9. मतदान शुरू होने से पहले टोटल बटन दबाया जाएगा और मतदान में शून्य दिखाया जाएगा

इसको भी पढ़ें :

आयुरक्षा किट 

 

 

3 thoughts on “पीठासीन अधिकारी को सलाह क्या करें क्या ना करें”

Leave a Comment