Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ये चीजें ले जाना कतई न भूले वरना पड़ेंगा पछताना ।। जिनकी पहली बार चुनाव ड्यूटी वो जरूर देखें ,कार्मिक के लिए आवश्यक सामग्री।।

Rate this post

ये चीजें ले जाना कतई न भूले वरना पड़ेंगा पछताना ।। जिनकी पहली बार चुनाव ड्यूटी वो जरूर देखें

कार्मिक के लिए आवश्यक सामग्री।।

आत्म नियंत्रण व आत्मविश्वास

चुनाव अक्सर आते जाते रहेंगे लेकिन उनको अच्छे से संपन्न करवाना और खुद का ख्याल रखना सबसे बड़ा टारगेट होता है आत्म नियंत्रणआत्मविश्वास आपको कोई भी चुनाव चाहे वह पंचायत चुनाव हो चाहे वह विधानसभा  चुनाव हो चाहे वह लोकसभा का चुनाव अच्छे से करवा सकते हैं यदि आप स्वयं को नियंत्रित रख कर चलते हैं सबसे पहले आपको ध्यान यह देना है कि आप स्वस्थ हैं और उसके साथ आपका दिमाग स्वस्थ हो आप परेशान करता ही ना हो क्योंकि ऐसे चुनाव अक्सर आते जाते रहेंगे और कभी आप प्रथम अधिकारी कभी द्वितीय  कभी तृतीय, पीठासीन बनते ही रहेंगे आपको सभी पदों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठ व आत्मविश्वास के साथ करना है आपको घबराना कतई नहीं है यदि घबरा जाते हैं तो आप चीजों को गलत करने लगते हैं जितना आत्मविश्वास होगा कितना आप दिमाग से सिर्फ रहेंगे आप चुनाव को उतना अच्छा करवा पाएंगे

पीठासीन अधिकारी के कार्य-

जैसे ही आपको प्रपत्र और  सामग्रियों का थैला मिलता है आप सबसे पहले दी हुई चेक लिस्ट के अनुसार सभी चीजों का मिलान अच्छे से कर ले

प्रथम द्वितीय व तृतीय अधिकारी से नंबर सेंड करें व्हाट्सएप नंबर ले ले और अस्वस्थ हो जाए कि सभी लोग अच्छे व आत्मविश्वास ही हैं जो कि चुनाव को अच्छे से संपन्न करवा सकते हैं यदि आपको लगता है कि मेरा कोई भी कार्मिक साथी साथ नहीं दे सकता है तो आप पहले से ही अपनी कमर कस लें और आप पर डबल बोझ पड़ने वाला है उसके लिए तैयार रहें

लिफाफे को तैयार करना

सबसे बड़ा टारगेट पीठासीन के लिए लिफाफे को तैयार करना रहता है तो थैला मिलने के बाद आप अपने घर में सबसे पहले लिफाफे को अच्छे से स्टडी कर ले और उनको तैयार कर लें तैयार कुछ इस तरीके से करना है कि आप लिफाफे को अच्छे से इसकी से उस पर जो जानकारियां हैं उनको लिखन ले  की कौन सा  लिफाफा है और किसके लिए प्रयुक्त किया जा रहा है लिफाफा है

लिफाफों के उपर लिखना है 

जनपद का नाम :

विधानसभा का नाम:

मतदान केंद्र का नाम व क्रमांक :

मतदेय  स्थल का नाम व क्रमांक :

मतदान की तिथि :

पीठासीन के हस्ताक्षर :

प्रथम अधिकारी के कार्य-

प्रथम अधिकारी का मुख्य कार्य होता है चिन्हित प्रति वोटर को पहचानना

यदि पुरुष मतदाता है तो लाल पेन से तिरछी लाइन खींच देना यदि महिला मतदाता है तो लाल पेन से तिरछी लाइन खींचना और सही का निशान लगा देना यदि अन्य है तो तिरछी लाइन खींचना और गोला का निशान बना देना

counting list
male female counting list

द्वितीय अधिकारी के कार्य-

द्वितीय  अधिकारी ज्यादातर महिला कार्मिक को बनाया जाता है इनका कार्य मतदाता रजिस्टर में नाम लिखना, मतदान पर्ची बनाना और अमिट स्याही लगाना होता है

तृतीय अधिकारी के कार्य-

तृतीय अधिकारी का कार्य मतदान पर्ची को इकट्ठा करके एक पैकेट में रखना और कंट्रोल यूनिट से बैलट  को यीशु करना

सभी कार्यकारिणी को के लिए आवश्यक सामग्री-

1.पानी बोतल 11.तौलिया 21 .प्याज
2.खाना 12.अंडरवियर 22.हरी मिर्च व नमक
3.बिस्किट 13.बनियाइन 23 .बिछाने वाली पॉलीथीन
4.नमकीन 14.शर्ट पैंट 24 .मोबाइल चार्जर या पावर बैंक
5.चना 15.मास्क 25 .पैरासीटामाल  या सर दर्द की दवाई
6.लाई 16.हैंड वाश 26  .मंजन ब्रश
7.पेठा 17.कंघा 27 .दरी चादर
8.टॉर्च 18.स्लीपर 28 .मार्टिन
9.साबुन 19.डाबर ग्लूकोज 29 .चाकू
10.तेल 20.पुदीन हरा 30 .फल

 

कार्मिक के लिए सामाग्री
कार्मिक के लिए सामाग्री

इसको भी पढ़े :

विधान सभा चुनाव :सांविधिक लिफाफे , असांविधिक लिफाफे , मुख्य चेक लिस्ट ,मुहरबंद लिफाफे व रंगीन लिफाफों का का प्रयोग कब व कैसे करे

चुनाव के मुख्य बिन्दु: मतदान प्रक्रिया कैसे शुरू करे व प्रथम , द्वितीय और तृतीय मतदान अधिकारियों के कार्य

पीठासीन अधिकारी को सलाह क्या करें क्या ना करें

अपना वोटर कैसे सर्च करे 

 

Leave a Comment