सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,
हम बुलबुले हैं इसकी, यह गुलिस्तां हमारा |
सारे जहां से अच्छा……
पर्वत वो सबसे ऊंचा ,
हम साया आसमां का ,
वही वह संतरी हमारा,
वो पांचवा हमारा|
सारे जहां से अच्छा…..
गोदी में खेलती है ,इसकी हजारों नदियां
गुलशन है जिनके दम से रश्क -ए -जिनां हमारा ||
सारे जहां से अच्छा…….
मजहब नहीं सिखाता ,आपस में बैर रखना |
हिंदी है हम वतन हिंदुस्तान हमारा||
सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
देशगीत
ना हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम
सफलता तुम्हारे चरण चूम लेगी
सदा जो जगाए बिना ही ज्यादा है
अंधेरा उसे देखकर ही भागा है
वही बीज पन पन आज इसे था
गुना क्या किसी के उगा उगा है
अगर सको तो वह सूर्य से तुम प्रखरता तुम्हारे चरण चूम लेगी
ना हो साथ कोई सही राह को छोड़कर जो मरे हैं
वही देख कर दूसरों को कोड़े हैं बिना पंख तो ले उड़े
इसको भी पढ़ो ::
https://www.facebook.com/groups/127939472604881