सर्व शिक्षा अभियान||School Chalo Abhiyan|| स्कूल चलो अभियान || Sab Padhe Sab Badhe|| [School Chalo Abhiyan Slogans] || sarv shiksha || sarkari school slogans || admission slogans||
‘स्कूल चलो अभियान’ से संबंधित कुछ नारे [ Some Slogans About ‘School Chalo Abhiyan]: सर्व शिक्षा अभियान सब पढ़े सब बढे [School Chalo Abhiyan Slogans]
उद्देश्य
सर्व शिक्षा अभियान(SCHOOL CHALO ABHIYAN ) भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिस अभियान की शुरुआत प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किया गया था जी अभियान का लक्ष्य सबको शिक्षा का अधिकार मिले और कोई साक्षरता से दूर न रहे इस अभियान की शुरुआत प्राइमरी पाठशाला से शुरू किया गया जिसमे हर एक बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है.
किसी भी देश की तरक्की उस देश की नागरिको के शिक्षित होने पर भी बहुत प्रभाव डालता है तो चलिए इसी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले सर्व शिक्षा अभियान साक्षरता पर नारे और Slogan को जानते है
SCHOOL CHALO ABHIYAN SLOGAN
Most Important 50 Slogans On School Chalo Abhiyan
1 – सब पढ़े, सब बढ़े.
2 – सबको शिक्षित बनाये, देश को विकसित बनाये. [School Chalo Abhiyan Slogans]
3 – सर्व शिक्षा अभियान का यही है कहना, पढने जाए सभी भाई बहना.
4 – अगर बच्चो से करते है प्यार, फिर उनको दो शिक्षा का अधिकार.
5.हर बच्चे का यही नारा है शिक्षा का अधिकार हमारा है.
6 – अगर बेटियों को नही पढाओगे, तो फिर कहा से पढ़ी लिखी बहु लाओगो.
7 – आओ ज्ञान का दीपक जलाये, सब बच्चो को शिक्षित बनाये.
8 – पढ़े, पढाये, देश को उन्नत बनाये.
9 – देश बनेगा तभी महान, जब पढ़ेगा लिखेगा इन्सान.
10 – बेटियों का मान बढ़ाये, हर बेटी को शिक्षित बनाये.
11 – घर में खुशिया लाना है तो हर बच्चे को पढ़ाना है.
12 – जिस घर में होता शिक्षा का मान, फिर उस घर पर होता लोगो का अभिमान.
13 – दीप से दीप जलाये, आओ मिलकर सबको शिक्षित बनाये.
14 – हम सबका यही है कहना, अब अनपढ़ बनकर कभी न रहना.
15 – आओ मिलकर कदम बढ़ाये, देश के सभी बच्चो को शिक्षित बनाये.
16 – हम सबका है यही नारा, पढ़े लिखे समाज हमारा.
17 – चारो तरफ ज्ञान का प्रकाश फैलाये, आओ मिलकर सबको शिक्षित बनाये.
18- शिक्षित बने, सशक्त बने.
19 – शिक्षा का होता कोई नही मोल, शिक्षा से बन जाये जीवन और भी अनमोल.
20 – शिक्षित सोच से अच्छी सोच का जन्म होता है.
21 – शिक्षित व्यक्ति की यही है पहचान, हर जगह समाज में मिले उसको सम्मान.
22 – जब होगा शिक्षा का वास, तभी तो होगा देश का विकास.
23 – जो लोग पढ़ नही पाते, अक्सर आगे चलकर जीवन में पछताते.
24 – भले ही दो रोटी कम खाए, लेकिन बच्चो को शिक्षित जरुर बनाये.[School Chalo Abhiyan Slogans]
25 – एक बेटी को पढ़ाना, मतलब दो घरो को शिक्षित बनाना.
26 – बेटी बेटा में ये कैसा फर्क, सबको मिले एक समान शिक्षा का हक.[School Chalo Abhiyan Slogans]
27 – सर्व शिक्षा है ये अभियान, जहा मिले सबको बेसिक शिक्षा का ज्ञान.
28 – अगर करते है शिक्षा का मान, शिक्षा से मिले आपको हर जगह सम्मान.[School Chalo Abhiyan Slogans]
29 – शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नही सकता.[School Chalo Abhiyan Slogans]
30 – शिक्षा और ज्ञान एक ऐसा धन है जिसे जितना खर्च करो उतना ही बढ़ता है.
31 – कोई न छूटे इस बार, सबको मिले शिक्षा का अधिकार.
32 – ना करना ऐसा कभी अज्ञानता का भूल, हर बच्चे को भेजना जरुर स्कूल.
33 -जहा शिक्षा और ज्ञान का दीपक जलता, वहा कभी अज्ञानता का अंधकार नही पलता.[School Chalo Abhiyan Slogans]
34 – उठ जाओ सभी नर- नारी, अपने बच्चो को स्कूल भेजने को कर लो तैयारी.
35 – परिवार में खुशियाँ लाना है तो सभी बच्चो को पढ़ाना है.
36 – हम सबका यही पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार.
37 – शिक्षा से अज्ञानता को भगायेंगे, हर बच्चे को अब शिक्षित बनायेगे.[School Chalo Abhiyan Slogans]
38 – हम सबका यही नारा, पढ़े लिखे बच्चा हमारा.
39 – आओ हम सब मिलकर बच्चो को पढाये, बच्चो को स्कूल भेजकर शिक्षा अभियान को सफल बनाये.[School Chalo Abhiyan Slogans]
40 – अगर एक भी बच्चा स्कूल जाने से छुटेगा, फिर शिक्षा अभियान का संकल्प टूटेगा.[School Chalo Abhiyan Slogans]
41.लड़का लड़की है सब एक समान, इनके शिक्षित होने से बनेगा देश महान.
42 – हर घर में ज्ञान का चिराग चलेगा, जब हर बच्चा स्कूल चलेगा.
43 – नारी हो या नर, सभी बने साक्षर.[School Chalo Abhiyan Slogans]
44 – खुद भी पढ़े, दुसरो को भी पढाये, देश को शिक्षित बनाये.
45 – बेटी बचाओ, बेटी पढाओ.
46 – बड़े बुजुर्गो का यही है कहना, शिक्षा से तुम दूर न रहना.[School Chalo Abhiyan Slogans]
47 – शिक्षित परिवार, सुखी परिवार..[School Chalo Abhiyan Slogans]
48 – शिक्षित परिवार, सुखी जीवन का आधार.[School Chalo Abhiyan Slogans]
49 – घर घर में दीप जलाओ, अपने बच्चो को स्कूल पढाओ[School Chalo Abhiyan Slogans]
50 – रोटी कपड़ा और मकान, इसके बाद शिक्षा से ही बनेगा देश महान.
Health Cashless Medical Facility for Government Employees & Online Registration
School Chalo Abhiyan Slogan
‘कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार'[School Chalo Abhiyan Slogans]
‘हिन्दु-मुस्लिम, सिख-इसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई’
‘आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे’[School Chalo Abhiyan Slogans]
‘अब ना करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल’
‘एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा’
‘घर-घर विद्या दीप जलाओ, अपने बच्चे सभी पढ़ाओ’,[School Chalo Abhiyan Slogans]
‘पढ़ी लिखी नारी, घर-घर की उजियारी’
‘पढेंगे पढ़ायेंगे, उन्नत देश बनाएंगे’
‘अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप'[School Chalo Abhiyan Slogans]
‘शिक्षा से देश सजाएंगे, हर बच्चे को पढ़ाएंगे’
’21वीं सदी की यहीं पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार’[School Chalo Abhiyan Slogans]
‘हर घर में चिराग जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’[School Chalo Abhiyan Slogans]
‘लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प, यही अभियान’
‘मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में चलकर नाम लिखाओ’
‘हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा’[School Chalo Abhiyan Slogans]
‘हम भी स्कूल जाएंगे, पापा का मान बढ़ाएंगे’[School Chalo Abhiyan Slogans]
‘दीप से दीप जलाएंगे, साक्षर देश बनाएंगे’
‘मिड डे मील हम खाएंगे, स्कूल में पढ़ने जाएंगे’
‘शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी हैँ'[School Chalo Abhiyan Slogans]
‘सर्व शिक्षा का है कहना, पढ़ने जायें भाई बहना’
‘सर्व शिक्षा का अभियान, सबको मिले प्राथमिक ज्ञान'[School Chalo Abhiyan Slogans]
‘पापा सुनलो विनय हमारी, पढ़ने की है उम्र हमारी’
‘बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो'[School Chalo Abhiyan Slogans]
‘हम बच्चों का नारा है, शिक्षा – अधिकार हमारा है’
इसको भी पढो :
योगासन कितने प्रकार के होते है
योग का संक्षिप्त इतिहास एवं विकास क्या है
बालमनोविज्ञान: स्मृति को परिभाषित कीजिए
FAQs
प्र- सर्व शिक्षा का क्या मतलब है ?
उत्तर- सर्व शिक्षा मतलब है सबकी शिक्षा ” सब पढ़े सब बढे ”
प्र- स्कूल चलो अभियान क्या है ?
उत्तर – स्कूल चलो अभियान बच्चो को स्कूल में चलने का एक सन्देश है जिससे अभिभावक व बच्चो को यह पता चल जाए की स्कूल खुल चुके है स्कूल जाना है और नए बच्चो का नाम लिखवाना है
प्र- स्कूल चलो अभियान स्लोगन से अभिभावक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
उत्तर – अभिभावक पर इन स्लोगन का मानसिक प्रभाव पड़ता है की बच्चो को स्कूल भेजना चाहिए