Udise का फुल फॉर्म और Udise Plus क्या है ||Udise Plus की फीडिंग कैसे करे और स्कूल का ऑनलाइन डेटा कैसे फीड करे || स्कूल को Udise Plus पोर्टल पर कैसे login करे||UDISE Online Feeding||Udise Online Management ||UDISE Code क्या होता है और U-DISE Full Form क्या है||
Udise का फुल फॉर्म और Udise Plus क्या है :Udise Plus की फीडिंग कैसे करे और स्कूल का ऑनलाइन डेटा कैसे फीड करे || स्कूल को Udise Plus पोर्टल पर कैसे login करे
Table of Contents
About Udise
“Udise ” Full Form : Unified District Information System for Education
समय पर और सटीक डेटा लेने का आधार है। इस दिशा में, एक अच्छी तरह से काम कर रहे और सतत शैक्षिक प्रबंधन सूचना प्रणाली की स्थापना आज अत्यंत महत्वपूर्ण है | यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (यूडीआईएसई) 2012-13 में शुरू किया गया था,
जो प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के लिए डीआईएसई को एकीकृत करता है, स्कूली शिक्षा पर सबसे बड़ी प्रबंधन सूचना प्रणाली में से एक है, जिसमें 1.5 मिलियन से अधिक स्कूल, 9.6 मिलियन से अधिक शिक्षक और 264 मिलियन से अधिक बच्चे शामिल हैं।
ऑनलाइन फीडिंग प्रणाली 2018-2019 से लागू की गयी जिससे समस्त स्कूलों का ऑनलाइन डेटा फीड करवाया गया | इस पोर्टल के तहत कक्षा 1 से लेकर 12 तक बच्चो का डेटा फीड करवाया गया | Udise के पास डेटा संग्रह की इकाई के रूप में स्कूल और डेटा की इकाई के रूप में जिला है | Udise एक ऑनलाइन डेटा संग्रह के माध्यम से स्कूल प्रोफ़ाइल, भौतिक बुनियादी ढांचे ,शिक्षक ,नामांकन ,परीक्षा परिणाम आदि के बारे में जानकारी एकत्र करता है
अक्षांश और देशांतर के साथ स्कूल की सटीक भौगोलिक स्थिति देखी जा सकती है |
स्कूल की भोगोलिक स्थिति कैसे पता करे
सबसे पहले प्रश्न ये उठता है की भागोलिक स्थिति क्या होती है | किसी भी स्थान की अक्षांश और देशांतर स्थिति ज्ञात करना ही उसकी भोगोलिक स्थिति होती है इसको किसकी मदद से ज्ञात किया जाता है – बहुत सारे एप्लीकेशन प्ले स्टोर पे मौजूद है जो अक्षांश और देशांतर की वास्तविक स्थिति को दर्शाते है
Click Now Download
Login तरीका और पासवर्ड कैसे रिसेट करे
- सबसे पहले UDISE की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
- उसके बाद login पर जाये और स्टेट चुने
- LOGIN फॉर SCHOOL DIRECTORY या SCHOOL मैनेजमेंट
- ENTER login ID (UDISE CODE ) और पासवर्ड यदि पासवर्ड भूल गये है तो पासवर्ड को रिसेट कर ले OTP रजिस्टर्ड मोबाइल और ईमेल पर जायेंगा मतलब जो स्कूल का इंचार्ज है उसके मोबाइल पे जायेंगा
- यदि पासवर्ड बदलना चाहते है तो CHANGE PASSWORD कर सकते है
- इसके आलावा प्रोफाइल में जाकर मोबाइल नंबर और ईमेल ID बदल सकते है
- फिर आप UDISE PLUS की वेबसाइट पर जाकर DCF भर सकते है
DCF कैसे भरे
नीचे दी गयी वेबसाइट पर जाकर DCF भर सकते है अधिक जानकारी के लिए हमारे चैनल को आज ही सब्सक्राइब करे
UDISE PLUS OFFICIAL WEBSITE TO FILL DCF : CLICK HERE
इसको भी जाने :
Online Teachers Transfer Process By Manav Sampada Portal
Health Cashless Medical Facility for Government Employees & Online Registration
FAQs
प्र . udise क्या है
उत्तर- Udise 11 अंक का एक नंबर होता है
प्र. udise की क्या जरुरत है
उत्तर- स्कूल की समस्त जानकारी फीड करने के लिए और एक पहचान के तौर पर
प्र. udise login कैसे करे
उत्तर- udise login करना बहुत ही सरल होता है वेबसाइट प्र जाकर udise कोड और पासवर्ड और captcha डालकर login कर सकते है
प्र. UDISE का फुल फॉर्म क्या है
उत्तर-Unified District Information System for Education