आप सभी टीचर्स लोगों को परेशान होने की कतई आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैंने पूरा यू डाइस प्लस को कैसे कैसे भरना है कौन-कौन से बिंदु में क्या-क्या भरना है सब हमने डिटेल पूरा बता दिया है यदि आप अच्छे से भरते हैं तो आधे घंटे में आपका पूरा यू डाइस प्लस फीडिंग हो जाएगी इसलिए परेशान और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है
Usise का फुल फॉर्म || Usise plus ऑनलाइन फीडिंग||यू डाइस की ऑनलइन फीफिंग कैसे करें ||यू डाइस प्लस पोर्टल पर कैसे लॉगिन करें ||यू डाइस कोड क्या होता है
“Udise ” Full Form : Unified District Information System for Education
यू डाइस की फील्डिंग कहां से करें वह उसकी ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक—- Open Now
Table of Contents
Location Details
( Udise Point 1.1 to 1.9 तक)
सबसे पहले अपनी स्कूल की बेसिक डिटेल आपको भरनी होगी जिसमें अक्षांश व देशांतर दी भरना होगा यदिअक्षांश और देशांतर नहीं भरा है तो किस ऐप का प्रयोग करके इसको निकाला जाए उसका लिंक नीचे दिया हुआ है
App Link Download Here
Basic Details ( Category , Managment , Affiliation board etc)
( Udise Point 1.10 to 1.27 तक)
- स्कूल कांटेक्ट डिटेल
- स्कूल इन चार्ज डिटेल
- स्कूल निर्माण वर्ष
- स्कूल रेजिडेंशियल है या नहीं
MOI AND Other Details ( Medium of Instruction , Language , RTE ,CCE etc)
(Udise Point 1.28 to 1.40 तक)
- भाषा के विषय में पूछा जाएगा जिस विद्यालय में हिंदी मीडियम में पढाई होती हैं वह हिंदी डालें और जो इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होती हैं वहां पर इंग्लिश डालना है इसके सिवाय कुछ भी नहीं डालना है
- हिंदी इंग्लिश और संस्कृत मतलब 3 भाषा के विषय में पूछा जाएगा किस किस कक्षा में यह तीनों भाषाएं पढ़ाई जाती हैं लड़के और लड़कियों की संख्या भी भरनी होगी
- आपके विद्यालय से प्राइमरी स्कूल अपर प्राइमरी स्कूल सेकेंडरी स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल की दूरी पहुंचे जाएगी
- औसतन शिक्षक प्रत्येक दिन विद्यालय में कितनी देर रुकते हैं
- 6.30 घंटे
- CCE के विषय में भरना है लेकिन सत्र 21-22 में यह लागू नहीं थी- No भरे
- एकेडमिक सत्र कब से शुरुआत होता है – अप्रैल
Management and Other Details ( AganWadi , Special Training , Management etc)
( Udise Point 1.41 to 1.51 तक)
- आंगनवाड़ी केंद्र संचालित है या नहीं
- यदि है तो उसका यू डाइस नंबर और लड़के और लड़कियों की संख्या भरना
- बाल वाटिका स्थापित है या नहीं – हा
- आउट ऑफ स्कूल बच्चों ने क्या कोई स्पेशल ट्रेनिंग ली है तो इसमें आपको नहीं भरना है
- कितने बच्चों ने रिमेडियल टीचिंग ली
- कितने बच्चों को Enhancement क्लासेस दी गई
- स्कूल में Inspection की डिटेल देनी है
- Number of Academic Inspection
- Number of CRC Coordinator Inspection
- Beo Inspection
- District Level Inspection
- एसएमसी स्थापित है – है
- क्या स्कूल मल्टीक्लास यूनिट है- No
Availability of free text books , Teaching Learning Materials ( Academic year 2021-22) and Grade Supplimentary Materials ( Previous year 20-21)
( Udise Points 1.52)
- फ्री टेक्सटबुक्स रिसिप्ट- yes
- कौन से महीने में प्राप्त हुई
- प्रत्येक कक्षा के लिए प्राप्त हुई या नहीं
- कितने बच्चों को भाषा का TLM प्राप्त हुआ
- कितने बच्चों को मैथ का TLM प्राप्त हुआ
- एकेडमिक ईयर 20 21 में प्राप्त सप्लीमेंट्री बुक्स
- (उस सत्र के बच्चों की संख्या केवल भर देनी है)
Key Performance Indicators (KPI) On teaching in Current Academic year 2021-22
(Udise point 1.53)
इसमें सभी में आपको केवल यस का ऑप्शन ही भरना है वो किसी में नहीं लगाना है
Physical Facilities , Equipments , Computers and Digital Initiaves
( Udise Points 2.1 to 2.4)
- स्टेटस आफ बिल्डिंग गवर्नमेंट या प्राइवेट
- टोटल नंबर ऑफ एक्टिव बिल्डिंग ब्लॉक्स
- पक्की बिल्डिंग है कच्ची और कितनी
- बाउंड्री पूरी कंप्लीट या अधूरी
- कितने क्लासरूम हैं
- कितने टीचर पढ़ाते हैं
Toilets Facility
( Udise points 2.5 to 2.18 तक)
- स्कूल में टॉयलेट है या नहीं
- विकलांग टॉयलेट संख्या
- टोटल नंबर ऑफ यूरिनल
Part A- Physical Facility and Equipment in Schools
(Udise points 2.19 to 2.21 तक)
- क्या सभी टीचर्स के लिए अलग-अलग रूम हैं
- क्या लाइब्रेरी रूम अलग है
- क्या स्कूल में लैबोरेट्रीज है
- क्या स्कूल में ऑडियो वीडियो सिस्टम है
- क्या स्कूल में बायोमेट्रिक डिवाइस है
Part B Computers and Digital Initiatives
(Udise Points 2.22 to 2.27 तक )
- नंबर ऑफ डेस्कटॉप व लैपटॉप
- नंबर ऑफ टेबलेट
- नंबर ऑफ प्रोजेक्टर प्रिंटर स्कैनर सरवर वेब कैमरा स्मार्ट टीवी
- क्या स्कूल में इंटरनेट कनेक्टिविटी है
- क्या स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी है
- के स्कूल में आईसीटी का प्रयोग किया जाता है
Teaching and Non Teaching Staff
( udise Points 3.1 to 3.2 )
टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का संपूर्ण विवरण जैसे अकाउंटेंट हेड क्लर्क ट्यून लेबोरेटरी असिस्टेंट लाइब्रेरी असिस्टेंट एलडीसी नाइट वॉचमैन
Teachers Instructors Details ( Including Head teacher / mistress)
( Udise Points 3.3 )
- सभी टीचर की बेसिक डिटेल क्वालिफिकेशन क्लासेस और सब्जेक्ट प्रोफाइल डिटेल भरना है
- बेसिक डिटेल में टीचर कोड, डेट ऑफ जॉइनिंग इन सर्विस डेट ऑफ बर्थ नेचर ऑफ अपॉइंटमेंट हाईएस्ट एजुकेशन
- वर्तमान समय में जिस स्कूल में पढ़ा रहे हैं वहां ज्वाइन करने की तारीख
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
- यदि टीचर आधार नंबर रखता है तो उसका आधार नंबर
Section 4 Enrollment and Repeaters
(Udise Points 4.1 )
- इसमें आपको प्री प्राइमरी सेक्शन भरना है जो कि अभी लागू नहीं है
- सुरेश एडमिशन कक्षा 1 में बच्चों की संख्या भरनी है और उनकी उम्र के अनुसार
- Enrollment In current Academic (2021-22) Session ( Social Category)
- इसमें आपको कक्षा 1 से लेकर 5 तक बच्चों की संख्या बनी है junior में 6 से 8 तक भरनी है
- जहां पर जनरल एससी एसटी ओबीसी के बच्चों को अलग-अलग वह बालक बालिका की संख्या भी अलग अलग करके भरना है
- फिर आपको माय नाइटी के बच्चों को बालक व बालिका की अलग-अलग संख्या निकाल कर भरना है
- फिर आपको जिन बच्चों के पास में आधार है उन बच्चों की संख्या बालक व बालिका की अलग-अलग लिखना है
- उसके बाद में बीपीएल के बालक व बालिका बच्चों की संख्या अलग-अलग लिखना है
- फिर कुल बालक बालिकाओं की संख्या लिखना है
Enrollment by grade in the Current Academic ( 2021-22) session By Age
( Udise points 4.3)
- इसमें बालक बालिका की संख्या लिखनी है लेकिन Age के अनुसार
- ध्यान रहे जितनी भी संख्या लिखे वह टोटल बच्चों की संख्या से मैच करें
Enrollment by grade in the Current Academic (2021-22) Session By medium Of Instructors
( Udise Point 4.4)
- इसमें बच्चों की संख्या भरनी है कि उन्हें किस भाषा में पढ़ाया जाता है मतलब स्कूल का मीडियम क्या है
- परिषदीय विद्यालय में केवल दो मीडियम संचालित है हिंदी और इंग्लिश
- जहां पर हिंदी मीडियम है वह पूरी संख्या वैसे ही उतार देंगे और जाएं इंग्लिश मीडियम संचालित है वह बच्चों की संख्या पूरी वैसे ही उतार देंगे
- Repeaters by Grade ih the Current Academic ( 2021-22) session
- इसमें सोशल कैटिगरी के अनुसार रिपीटर्स की संख्या भरनी है लेकिन आपको बता दें रिपीटर्स के संख्या केवल शून्य भरनी है
- फिर रिपीटर्स की संख्या Minority के बच्चों की भी शून्य भरनी है
Enrollment by Grade for Children with Special Needs ( CWSN) BY type of Impairment
(Udise point 4.6)
इसमें उन बच्चों की संख्या बनी है जो स्पेशल नीड में आते हैं जैसे ब्लाइंडनेस लो विजन सुनने के लिख कर बोलने किस दिक्कत मेंटल इलनेस
Section 5 Incentives and Facilities to Children ( Only for Govt and Govt Aided Schools)
( Udise points 5.1 to 5.2 तक)
पिछले एकेडमिक ईयर की डिटेल भरनी है( सत्र 2020-21)
- फ्री टेस्ट बुक फ्री यूनिफॉर्म
- ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी
- एस्कॉर्ट और बाइसिकल
- Facilities Provided to CWSN Students in Previous Year (2020-21)
- इसमें उन बच्चों की संख्या भरनी है जो किसी न किसी विकलांगता के शिकार हैं लड़कों और लड़कियों संघ की संख्या अलग-अलग भरनी है
Section 6 – Annual Examination Results
(Udise Points 6)
- इसमें आपको पिछले साल मतलब 2020-21 की डिटेल भरनी है कक्षा 3 ,5 और 8 की
- कितने बच्चे शामिल हुए और कितने बच्चे पास हुए जिसमें बालक बालिका की अलग-अलग संख्या व जनरल एससी एसटी ओबीसी के बच्चों की संख्या अलग-अलग भरनी है
Section 8- Receipts And Expenditure
(Udise points 8.1 to 8.3 तक)
इसमें आपको फाइनेंसियल ईयर 2020-21 में आई हुई स्कूल के विकास के लिए धनराशि भरनी है
- जैसे स्कूल की कम अपोजिट ग्रांट
- लाइब्रेरी ग्रांट
- रिपेयर ग्रांट
- स्पोर्ट और फिजिकल एजुकेशन ग्रांट
- Smc grant
- क्या किसी अन्य संस्था द्वारा कोई धनराशि प्राप्त हुई है
- क्या स्कूल में इन्वेंटरी रजिस्टर मेंटेन है जैसे आईसीटी आइटम्स के लिए स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स के लिए लाइब्रेरी बुक्स के लिए
Section 10 PGI and Other Indicators( Only for Govt and Non Govt Aided schools)
(Udise point 10 to 12 तक)
- इसमें आपको कितने टीचर के बाद पास आधार है वह भरना है
- क्या कोई प्लान इंप्रूवमेंट के लिए बनाया गया है
- क्या स्कूल का फाइनेंसियल मैनेजमेंट सिस्टम है
- इस सेक्शन में सभी प्रश्न आपको हां और ना में ही भरना है तो अपने अनुसार आप भर दीजिए
Section 11 School Safety ( For All Types of Schools)
इसमें केवल बच्चों की सेफ्टी और सुरक्षा के बिंदुओं को हां और ना में उत्तर देना है बाकी इसमें कोई विशेष चीज नहीं करनी है
Section 12 Gifted Children ( For all types of Schools )
इसमें आपको बच्चों की संख्या भरनी है कि कितने बच्चों ने गिफ्ट प्राप्त किया कितने बच्चों को स्टेट तेवर से गिफ्ट प्राप्त हुआ कितने बच्चों ने किसी कंपटीशन में हिस्सेदारी ली
इसको भी पढ़े :
Udise का फुल फॉर्म और Udise Plus क्या है