Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

InterDistrict Transfer 2025 : आप बेसिक शिक्षकों का एक से दूसरे जिले पर हो सकेगा परस्पर तबादला

5/5 - (2 votes)

InterDistrict Transfer: बेसिक विद्यालयों के शिक्षकों का आवेग से दूसरे जिले में भी परस्पर तबादला हो सकेगा इससे संबंधित आदेश सोमवार को जारी कर दिया गया है साथ ही तबादले के लिए कार्यरत जिले में सेवा अवध की बढ़ता भी समाप्त कर दी गई है लेकिन शिक्षकों को अपने मनपसंद जगह जॉइनिंग का मौका गर्मी की छुट्टियों में ही मिलेगा

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि परस्पर वाले की प्रक्रिया तो पूरी कर ली जाएगी लेकिन शिक्षकों का कार्य मुक्ति का कार्य भार ग्रहण करने का काम गर्मी की छुट्टियों में ही किया जाएगा शासन ने हाल ही में जिले के अंदर परसपुर तबादले का आदेश जारी किया था इसके बाद एक से दूसरे जिले में टावड़ने की शिक्षक भी उम्मीदवार लगाए बैठे थे सोमवार को 1 से दूसरे जिले में तबादला लेकर दिशा निर्देश जारी कर शिक्षकों को तोहफा दिया गया

InterDistrict Transfer

InterDistrict Transfer पांच श्रेणियां में होंगे तबादले

बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव यतींद्र कुमार ने बताया कि परस्पर्टा बदले के लिए सीडीओ की अध्यक्षता वाली समिति होगी वहीं तबादले पांच सीडीओ में होंगे

  • सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय में
  • प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय में
  • सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय में

समान विषय वाले शिक्षकों का तबादला होगा

इसको भी पढ़े : UP Board Help Desk

InterDistrict Transfer शिक्षकों की वरिष्ठता पर क्या प्रभाव पड़ेगा

विशेष सचिव ने यह भी कहा कि शिक्षक जिले के कैडर है इसलिए तबादला पाने वाले शिक्षकों को उसे जिले की वरिष्ठता सूची में सबसे नीचे रखा जाएगा जहां भी कार्यभार ग्रहण करेंगे तबादला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगा शिक्षकों द्वारा वांछित अभिलेख अपलोड करने का दायित्व उनका होगा बीएससी शिक्षकों की डाटा को अपडेट करेंगे

InterDistrict Transfer कितने शिक्षकों को फायदा मिल सकता है

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया इससे पहले जनवरी 2030 में शुरू हो गई थी यह जून 2024 में पूरी हुई थी लगभग 2700 शिक्षकों को इसका लाभ मिला था

कहां से करें आवेदन: क्लिक हेयर

Leave a Comment