Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Saral App Kya Hai aur Kaise is Par Kam Krana Hai :Nipun Bharat kya hai aur Uske lakshy

Rate this post

निपुण भारत क्या है |निपुण भारत |सरल एप्प |सरल ऐप्प से बच्चो का असेसमेंट |निपुण लक्ष्य |बालवाटिका क्या है |विद्या प्रवेश |चहक कार्यक्रम |२२ सप्ताह असेसमेंट |प्रेरणा लक्ष्य |प्रेरणा मिशन |

Saral App(सरल ऐप ) Kya Hai aur Kaise is Par Kam Krana Hai :Nipun Bharat kya hai aur Uske lakshy

सरल ऐप(SARAL APP) क्या है ?

सरल ऐप शिक्षा विभाग द्वारा बनाया  गया एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये बच्चो का असेसमेंट OMR शीट के माध्यम से किया करना होंगा | यहाँ असेसमेंट को 2 ग्रुप में विभाजित किया गया है एक क्लास 1 से 3 तक और दूसरा क्लास 4 से 8 तक | दोनों ग्रुप में OMR शीट द्वारा बच्चो का असेसमेंट किया जायेंगा जोकि निपुण भारत का एक प्रोग्राम है

कक्षा 1  से 3  के आकलन का सञ्चालन 

असेसमेंट के दौरान मेंटर्स एवं शिक्षकों को 3 मुख्य बिंदु का ध्यान रखना है(क्लास 1 से 3 तक )

1 .प्रश्न पत्र
2 .OMR शीट
3. सरल एप

1. प्रश्न पत्र

कक्षा 1 से 3

  • प्रत्येक छात्रों का व्यक्तिगत रूप से शिक्षकों को असेसमेंट करना होगा
  • प्रश्नपत्र पर दीये गए निर्देश के आधार पर प्रत्येक छात्र का आकलन करना ज़रूरी होगा।
  • छात्रों के उत्तर को नोट करके, शिक्षक फिर OMR शीट भर सकते हैं।

2 OMR शीट

sarap appomr sheet class 1to3

3 सरल एप

Saral App kaise chalaye

आकलन की 3 स्टेप प्रक्रिया

1.शिक्षक प्रश्नपत्र के अनुसार विद्यार्थी का आकलन करेंगे

2. (a )शिक्षक OMR शीट पर 9 अंकीय स्टूडेंट id  भरगे।।

(b )प्रश्नपत्र अनुसार यदि विद्यार्थी सही उत्तर देते हैं तोह शिक्षक OMR शीट के गोले भरेंगे अन्यथा खाली छोड़ देंगे

3.शिक्षक सरल ऐप के द्वारा OMR शीट को स्कैन करेंगे।

Saral App kaise chalaye

कक्षा 4 से 8 के आकलन का सञ्चालन 

असेसमेंट के दौरान मेंटर्स एवं शिक्षकों को 3 मुख्य बिंदु का ध्यान रखना है
1 .प्रश्न पत्र
2. OMR शीट
3 .सरल एप

 

1 .प्रश्न पत्र

कक्षा 4 से 8 

  • कक्षा 4 से 8 के छात्रो द्वारा प्रश्न पत्र हल किया जायेंगा
  • प्रश्नपत्र हल करने हेतु बच्चो को पर्याप्त समय दिया जायेंगा
  • असेसमेंट के बाद सभी छात्रो को OMR शीट दी जाएगी ,जिससे छात्र खुद भरेंगे

2 .OMR शीट

सरल अप्प कैसे चलाना है

3 .सरल एप

सरल अप्प को कैसे चलाये

 

आकलन की 4 स्टेप प्रक्रिया

1.शिक्षक प्रश्नपत्रों को विद्यार्थियों में बाटेंगे एवं उन्हें हल करने के लियेपर्याप्त समय देंगे।

2.शिक्षक बच्चों को student ID एवं OMR पर गोले अंकित करने की प्रक्रिया बतायेंगा   इसके उन OMR सीट बच्चा का वितरित की जाएगा
3 .OMR शीट में विद्यार्थियों द्वारा भरी जाएगी। शिक्षक को इस प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को सहारा देना होगा।

स्टेप 1-3 सभी विद्यार्थियों के लिये किया जायेगा

4.शिक्षक सरल एप द्वारा OMR शीट को स्कैन करेगा

सरल एप क्या है

सरल ऐप के इस्तेमाल मुख्य बिंदु

  • सरल ऐप के द्वारा आकलन शुरू होने से पहले ही बच्चों के स्टूडेंट ID एवं नाम की एक सूची बना लें ताकि आकलन के दिन OMR शीट आसानी से भरी जाए।
  • सभी का आकलन करने के उपरांत सरल एप के माध्यम से स्कैनिंग करें।
  • स्कैन करते समय यदि डाटा में कोई दि हो तोह उसे स्वयं ठीक करें।
  • कक्षा 1 से 3: 45 OMR शीट स्कैन करने के उपरांत सारा डाटा ‘Save all scan’ के
    माध्यम से सेव करें।
  • कक्षा 4 से 8:20 OMR शीट स्कन करने के उपरांत सारा डाटा ‘save all scan’ के माध्यम
    से सेव करें।
  • प्रश्नपत्र में जितने प्रश्न है उतने हीगोले OMR शीट पर भर जायेंगे, उसके अतिरिक्त को खली छोड़ दे

 

शिक्षक के दायित्व

सभी शिक्षकों को अपने विद्यार्थियों को निपुण बनाने एवं उनके अधिगम स्तर की प्रगति करने हेतु इस आकलन को
अपने हर एक विद्यार्थी के साथ करना है।

  • 100% विद्यार्थियों का आकलन करना सुनिश्चित करें।
  • इस यूट्यूब लाइव को दोबारा देखें। सरल ऐप की एक ट्रेनिंग वीडियो भी साझा की जाएगी, उससे भी
    देखना सुनिश्चित करें।
  • ARPs एवं SRGs से आकलन सम्बंधित सभी सवालों को साझा करें एवं सहयोग लें।
  • अपने विद्यार्थियों को इस आकलन से सम्बंधित आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

SRGs एवं ARPs के दायित्व

सभी मेंटर्स को शिक्षकों का चैम्पियन बन उन्हें सहायता प्रदान करनी होगी और हर कदम पर उनकी मदद करनी होगी

  • आपको यह सुनिश्चित करना है की आपके जनपद के सभी शिक्षक कल के यूट्यूब लाइव जुड़े
  • सुनिश्चित करें कि आपके जिले के 100% शिक्षक सरल ऐप की ट्रेनिंग वीडियो को देखें एवं समझे
  • इस त्रेमासिक असेसमेंट से सम्बंधित सभी शिक्षकों के सवालों को हल करें एवं उन्हें अपना पूरा सहयोग प्रदान करे
  • मूल्यांकन के दिन अपने ब्लॉक के विद्यालयों का भ्रमण करें और मूल्यांकन के संचालन में शिक्षकों का समर्थन करें
  • अपने DCT को त्रेमासिक आंकलन सञ्चालन हेतु अपना शत प्रतिशत सहयोग दें।
  • ब्लॉक लेवल पर शिक्षकों/ हेड टीचर के साथ ग्रुप बनाये ताकि आकलन के दिन उनका पूरा सहयोग कर सके

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु 

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

सरल एप्लीकेशन के मुख्य बिंदु

इसको भी पढ़े :

ध्वनि पहचान व् सुनने की दक्षता विकास हेतु उपयोगी गतिविधियॉ

बोलने की दक्षता विकास में सहायक गतिविधियां

लेखन दक्षता विकास में सहायक गतिविधियाँ

पठन दक्षता विकास में सहायक गतिविधियाँ

 

 

Leave a Comment