BLO UPDATES : अब दो जगहों से नहीं बन सकेंगे मतदाता, स्टेट वोटर नंबर से होगी पहचान, बीएलओ खुद कर सकेंगे संशोधन
BLO UPDATES : अब दो जगहों से नहीं बन सकेंगे मतदाता, स्टेट वोटर नंबर से होगी पहचान, बीएलओ खुद कर सकेंगे संशोधन

प्रतापगढ़। BLO UPDATES
पहली बार पंचायत चुनाव से पूर्व ही ग्राम पंचायतों के मतदाताओं को नौ डिजिट के स्टेट वोटर नंबर (एसवीएन) दिए जाएंगे ताकि वे दो जगह से मतदाता न बन सकें। ये स्टेट वोटर नंबर विधानसभा और लोकसभा चुनाव के एपिक नंबर की तर्ज पर मतदाताओं के विशेष पहचान पत्र होंगे।
वर्ष 2026 में होने वाले संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके तहत 18 अगस्त से जिले में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जनपद के 17 ब्लॉक के 1148 पंचायतों में बीएलओ व सुपरवाइजर की तैनाती हुई है।
बताया गया कि किसी दूसरे स्थान पर जाने के बाद भी पंचायत चुनाव के लिए यह नंबर अपरिवर्तित रहेगा। पुनरीक्षण में जो नए नाम जुड़ेंगे, उन्हें बाद में स्टेट
वोटर नंबर जारी होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रजापति ने बताया कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के एपिक नंबर की तरह यह नंबर एलॉट किया जा रहा है।

बीएलओ खुद कर सकेंगे संशोधन: BLO UPDATES
सहायक निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने ई-बीएलओ एप में बदलाव किए हैं। बीएलओ को खुद ही संशोधन की सुविधा दी जा रही है। एप के माध्यम से बीएलओ मतदाता की पहचान से जुड़े संशोधन, विलोपन आदि खुद ही कर सकेंगे।
YOUTUBE:: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha
WHATSAPP:: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l