बेसिक न्यूज़।। स्कॉलरशिप योजना।। लेटेस्ट न्यूज़।। शिक्षा विभाग सूचना।। शिक्षा विभाग न्यूज़।। शिक्षा विभाग खबर।। शिक्षा अपडेट।। शिक्षा न्यूज़।। सीटेट न्यूज़।। uptet न्यूज़।। सुपर टेट न्यूज़।। सरकारी एग्जाम।।Basic News 2024||Top Basic News 2024||
इस ब्लॉक पोस्ट में हम आपको बेसिक न्यूज के बारे में बताएंगे जो की विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया साइट , व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप से भी प्राप्त की गई होगी जिसमे आपको हर प्रकार की खबर सबसे पहले इस ब्लॉग पोस्ट माध्यम से देनी की कोशिश करूँगा
Table of Contents
इम्पोर्टेन्ट न्यूज़(Top Basic News 2024) :
Income Tax Saving Schemes 2024: बचाना है सैलरी पर लगने वाला टैक्स, तो काम की हैं यह इनवेस्टमेंट स्कीम्स
Income Tax Saving Schemes 2024 : अगर आप अपनी मेहनत की कमाई पर टैक्स Tax नहीं देना चाहते, तो आपको उसके लिए कुछ उपाय और सही स्कीम्स scheme का चुनाव election करना होता है। आपकी जानकारी information के लिए बताते चलें कि कुछ ऐसी स्कीम भी हैं, जिनकी मदद से आपकी सैलरी पर लगने वाला टैक्स Tax को खत्म कर सकती हैं।अगर आप इस नए साल में टैक्स प्लानिंग करना चाहते हैं। Income Tax Saving Schemes 2024.
तो ये तरीके आपके काफी काम के हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन स्कीम्स Scheme में पैसों का निवेश करके आप अपनी सैलरी पर लगने वाले टैक्स Tax को काफी हद तक बचा सकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
आपको बताते चलें कि इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स म्युचुअल फंड mutual fund के तहत आते हैं और यह एक ऐसा ऑप्शन है, जिसके तहत अगर आप निवेश करते हैं, तो आप टैक्स की बचत कर सकते हैं। इसमें आपको जबरदस्त रिटर्न return भी मिलता है। इसमें आपको कम से कम 3 साल Year के लिए अपने पैसों को रखने होते हैं। हालांकि, इस स्कीम scheme में रिस्क शामिल होता है।
Income Tax Saving Schemes 2024
इस लिए इसमें पैसा लगाने से सब कुछ समझ लेना चाहिए और एक्सपर्ट्स की सलाह लेनी चाहिए। आपने पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) PPF और एंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड (ईपीएफ) के बारे में तो सुना ही होगा। एंप्लॉई प्रॉविडेंट फंड में सिर्फ उनका अकाउंट होता जो नौकरी करते हैं। हालांकि पीपीएफ में सब अपना अकाउंट खोल सकते हैं। अगर आप पीपीएफ PPF में पैसे जमा करते हैं।
तो आपको पैसे निकालते वक्त किसी भी तरह का टैक्स tax नहीं देना होगा और आपका पूरा पैसा आपको वापस मिल जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि पीपीएफ PPF में डाले पैसे निकालने के बाद आपको किसी तरह का टैक्स नहीं देना होता है, वो अमाउंट पूरी तरह टैक्स tax फ्री होता है। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में निवेश करने पर 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिलती है।
नेशनल सेविंग सर्टीफिकेट यानी एनएससी एक ऐसी स्कीम होती है जिसमें आपके पैसे सुरक्षित रहते हैं और गारंटीड रिटर्न Return भी मिलता है। इस स्कीम में कोई भी पैसे इनवेस्ट कर सकता है। इसमें आप मात्र 1000 रुपए की कीमत से अपना निवेश शुरु कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि इसमें इनवेस्टमेंट investment की कोई मैक्सिमम लिमिट भी नहीं होती है। इस स्कीम के तहत देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस post office में अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
इस स्कीम में पैसे लगाने पर आपको टैक्स डिडक्शन से छूट मिल जाएगी तो आपका पैसा बचेगा और उसपर टैक्स Tax भी नहीं लगेगा।नेशनल पेंशन स्कीम के तहत अगर आप अपने पैसों का निवेश करते हैं, तो आप बड़ी आसानी से अच्छा खासा फंड रेडी कर सकते हैं। इस स्कीम scheme में आपको 50 हजार रुपए तक के टैक्स की छूट भी मिलती है। इसमें पैसा डालने से एक तो आपका फालतू टैक्स नहीं कटेगा और दूसरा बुढ़ापे के लिए बेहतर पेंशन फंड तैयार हो जाएगा, जिससे आपको बाद में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।
5 साल के लिए अगर फिक्स डिपॉजिट में पैसे डालते हैं, तो आपको टैक्स से छूट मिल सकती है। इसके लिए आप बैंड में या फिर पोस्ट ऑफिस post office में जाकर टैक्स सेविंग एफडी FD खुलवा सकते हैं। इनमें आपकी सैलरी पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता है।
अगर आप इन योजनाओं yojnaon में पैसे डालते हैं, तो आप निश्चित तौर पर अपने पैसों को सुरक्षित कर पाएंगे साथ ही उस पर लगने वाले एक्स्ट्रा टैक्स tax से भी आपको छूट मिल जाएगी!
बेसिक न्यूज(Top Basic News 2024)
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बेसिक न्यूज के बारे में बताएंगे जोकि बहुत जरूरी और समयबद्ध होंगी जिसे जानना आपको महत्वपूर्ण होंगा यदि आप शिक्षा विभाग से संपर्क रखते है तो आपको हमारी हर खबर महत्वपूर्ण रहेंगी इसलिए हमारे साथ बने रहने के लिए व्हाट्सप्प चैनल से आज ही जुड़ जाए
लेटेस्ट खबर(Basic News 2024)
कोशिश यह रहेगी बेसिक न्यूज पोस्ट में आपको हर दिन की लेटेस्ट खबर दी जाए और जिससे आपको सभी खबर एक ही प्लेटफार्म पर आसानी से लिंक आए
एग्जाम रिलेटेड(Basic News 2024)
इस पोस्ट में आपके एग्जाम रिलेटेड सभी जानकारियां समय से दे दी जाएगी ज्यादातर शिक्षा विभाग से संबंधित एग्जाम्स को इस पोस्ट में कर किया जाएगा जैसे सीटेट अपडेट सुपर TET
स्कॉलरशिप (Scholarship)
इस इस पोस्ट में हम विभिन्न प्रकार के शिक्षा विभाग में होने वाले स्कॉलरशिप योजना के विषय में जानकारी देते रहेंगे इसलिए आप हमें लगातार फॉलो करते रहिए
Home | Click Here |
Click Here | |
Youtube | Click Here |
FAQ
प्र. 1 बेसिक न्यूज़ (Basic News 2024) क्या है?[Top Basic News 2024]
उत्तर-प्रतिदिन प्राप्त समाचार पत्रों के माध्यम से न्यूज़ को बेसिक न्यूज कहेंगे और इसमे ज्यादातर शिक्षा न्यूज़ को कवर किया जायेगा
प्र.2 लेटेस्ट न्यूज से आप क्या आशा रखते हैं?[Top Basic News 2024]
उत्तर-लेटेस्ट न्यूज बेसिक न्यूज़ का एक भाग होगा जिसमें आपको ताजा खबरें प्राप्त होती रहेंगे इसमे आपको लेटेस्ट एग्जाम और स्कॉलरशिप योजना के बारे में सबसे पहले बताया जाएगा
प्र.3 बेसिक न्यूज (Basic News 2024)दूसरे न्यूज़ से कैसे अलग है?
उत्तर-बेसिक न्यूज़ में तथ्यात्मक बातें की जाएगी पाठक को घुमाया नहीं जाएगा जो बात होगी वह डायरेक्ट लिख जाएगी
प्र.4 बेसिक न्यूज़ (Basic News 2024)पढ़ना क्यों जरूरी होगा?
उत्तर-क्योंकि रोज प्रतिदिन जो भी समाचार पत्रों व व्हाट्सएप्प के माध्यम से सूचनाएं मिलेंगी उसको सबसे पहले दिखाएंगे इसके साथ इम्पोर्टेंट एग्जाम की भी जानकारी देते रहेंगे
प्र.5 बेसिक न्यूज (Basic News 2024)शिक्षकों के लिए क्या इंपोर्टेंस रखेगा?
उत्तर-बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाले हर हलचल पर अपनी नजर रखेगी