Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Top Basic News 2024: Post Office MIS 2024 सिंगल या जॉइंट अकाउंट कौन सा होगा आपके लिए बेहतर? निवेश से पहले समझिए पूरा कैलकुलेशन

Rate this post

बेसिक न्यूज़।। स्कॉलरशिप योजना।। लेटेस्ट न्यूज़।। शिक्षा विभाग सूचना।। शिक्षा विभाग न्यूज़।। शिक्षा विभाग खबर।। शिक्षा अपडेट।। शिक्षा न्यूज़।। सीटेट न्यूज़।। uptet न्यूज़।। सुपर टेट न्यूज़।। सरकारी एग्जाम।।Basic News 2024||Top Basic News 2024||

इस ब्लॉक पोस्ट में हम आपको बेसिक न्यूज के बारे में बताएंगे जो की विभिन्न प्रकार के सोशल मीडिया साइट , व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप से भी प्राप्त की गई होगी जिसमे आपको हर प्रकार की खबर सबसे पहले इस ब्लॉग पोस्ट माध्यम से देनी की कोशिश करूँगा

इम्पोर्टेन्ट न्यूज़(Top Basic News 2024) :

Post Office MIS 2024: सिंगल या जॉइंट अकाउंट कौन सा होगा आपके लिए बेहतर? निवेश से पहले समझिए पूरा कैलकुलेशन

Post Office MIS 2024 : आज के साथ कल की चिंता सताए, यह कोई नासमझ लोगों की पहचान नहीं बल्कि एक समझदारी है। भले ही हम सभी जानते हैं कि कल क्या होगा इसका पता किसी को नहीं है लेकिन अपने आज को बेहतर बनाने के लिए हमें पहले से तैयारी करनी चाहिए।न जाने कब आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसका कुछ पता नहीं है।

बढ़ती महंगाई में सेविंग Saving करना भी बेहद जरूरी है। इसके लिए आप सरकार की कई योजनाओं yojnaon को अपना सकते हैं। जबकि, कई फाइनेंशियल कंपनियां या बैंक bank भी तरह-तरह की इन्वेस्टमेंट स्कीम (Investment Scheme) को पेश करते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपको निवेश करने के बाद सैलरी की तरह हर महीने mahine जेब खर्च मिल सके तो आप पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme 2024) में निवेश कर सकते हैं।

Top Basic News 2024

सरकारी होने के कारण पोस्ट ऑफिस post office में आपके पैसे भी सुरक्षित रहेंगे और आपको तय समय पर निवेश का रिटर्न भी मिल सकेगा, आइए पोस्ट ऑफिस post office की सुपरहिट स्कीम्स scheme में से एक मंथली स्कीम scheme के बारे में जानते हैं।

Post Office MI Scheme में प्रकार के खाते?

पोस्ट ऑफिस post office के मंथली इनकम स्कीम scheme के तहत आप दो तरह के खाते खुलवा सकते हैं। इसमें सिंगल और जॉइंट दो अकाउंट Account खुलवाने की सुविधा दी जाती है। हालांकि, किस तरह के खाता Account खुलवाना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है, आइए निवेश करने से पहले जान लेते हैं।

सिंगल या जॉइंट अकाउंट कौन सा होगा बेहतर?

पोस्ट ऑफिस post office की मंथली इनकम स्कीम scheme में निवेश करने का सोच रहे हैं तो पहले ये जान लीजिए कि सिंगल और जॉइंट में से किस खाते को खुलवाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा? दरअसल, जॉइंट खाते Account को खुलवाना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। चाहे आप अपने पति, पत्नी, भाई या परिवार के किसी सदस्य के साथ मंथली इनकम स्कीम scheme का जॉइंट अकाउंट खुलवाएं, आपको इसमें डिपॉजिट लिमिट बढ़ाने का फायदा मिलेगा।

बढ़ेगी डिपॉजिट लिमिट

पोस्ट ऑफिस post office की मंथली इनकम स्कीम scheme के तहत जॉइंट अकाउंट खुलवाने पर डिपॉजिट लिमिट बढ़ जाती है। सिंगल अकाउंट में 9 लाख lakh रुपये तक जमा किए जा सकते हैं। जबकि, जॉइंट अकाउंट में 15 लाख lakh रुपये तक की रकम जमा की जा सकती है। इस स्कीम Scheme में प्रतिमाह ब्याज का फायदा मिलता है।

स्कीम Scheme के तहत खाताधारकों को 5 साल year बाद अपने जमा रकम वापस भी मिल सकती है। मैच्योरिटी हो जाने के बाद भी अगर फायदा उठाना चाहते हैं तो आप 5 साल बाद फिर से अकाउंट Account खुलवा सकते हैं।

Post Office MIS Scheme 2024 Calculation

पोस्ट ऑफिस post office की मंथली इनकम स्कीम scheme के तहत आप 5,55,000 तक की कमाई कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने इस स्कीम के तहत जॉइंट अकाउंट Account खुलवा रखा है और 15 लाख रुपये जमा कर रहे हैं, तो इस पर आपको 7.4 प्रतिशत ब्याज का फायदा मिलेगा। ऐसे में आप 1 साल year में 1,11,000 रुपये तक की कमाई कर सकेंगे। इस तरह से 5 साल में आपकी 5,55,000 रुपये तक की कमाई हो सकेगी।

बेसिक न्यूज(Top Basic News 2024)

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको  बेसिक न्यूज  के बारे में बताएंगे जोकि बहुत जरूरी और समयबद्ध होंगी जिसे जानना आपको महत्वपूर्ण होंगा यदि आप शिक्षा विभाग से संपर्क रखते है तो आपको हमारी हर खबर महत्वपूर्ण रहेंगी इसलिए हमारे साथ बने रहने के लिए व्हाट्सप्प चैनल से आज ही जुड़ जाए

Top Basic News 2024

लेटेस्ट खबर(Basic News 2024)

कोशिश यह रहेगी बेसिक न्यूज पोस्ट में आपको हर दिन की लेटेस्ट खबर दी जाए और जिससे आपको सभी खबर एक ही प्लेटफार्म पर आसानी से लिंक आए

एग्जाम रिलेटेड(Basic News 2024)

इस पोस्ट में आपके एग्जाम रिलेटेड सभी जानकारियां समय से दे दी जाएगी ज्यादातर शिक्षा विभाग से संबंधित एग्जाम्स को इस पोस्ट में कर किया जाएगा जैसे सीटेट अपडेट सुपर TET

स्कॉलरशिप (Scholarship)

इस इस पोस्ट में हम विभिन्न प्रकार के शिक्षा विभाग में होने वाले स्कॉलरशिप योजना के विषय में जानकारी देते रहेंगे इसलिए आप हमें लगातार फॉलो करते रहिए

Home Click Here
WhatsApp Click Here
Youtube Click Here

FAQ

प्र. 1 बेसिक न्यूज़ (Basic News 2024) क्या है?[Top Basic News 2024]

उत्तर-प्रतिदिन प्राप्त समाचार पत्रों के माध्यम से न्यूज़ को बेसिक न्यूज कहेंगे और इसमे ज्यादातर शिक्षा न्यूज़ को कवर किया जायेगा

प्र.2 लेटेस्ट न्यूज से आप क्या आशा रखते हैं?[Top Basic News 2024]

उत्तर-लेटेस्ट न्यूज बेसिक न्यूज़ का एक भाग होगा जिसमें आपको ताजा खबरें प्राप्त होती रहेंगे इसमे आपको लेटेस्ट एग्जाम और स्कॉलरशिप योजना के बारे में सबसे पहले बताया जाएगा

प्र.3 बेसिक न्यूज (Basic News 2024)दूसरे न्यूज़ से कैसे अलग है?

उत्तर-बेसिक न्यूज़ में तथ्यात्मक बातें की जाएगी पाठक को घुमाया नहीं जाएगा जो बात होगी वह डायरेक्ट लिख जाएगी

प्र.4 बेसिक न्यूज़ (Basic News 2024)पढ़ना क्यों जरूरी होगा?

उत्तर-क्योंकि रोज प्रतिदिन जो भी समाचार पत्रों व व्हाट्सएप्प  के माध्यम से सूचनाएं मिलेंगी उसको सबसे पहले दिखाएंगे इसके साथ इम्पोर्टेंट एग्जाम की भी जानकारी देते रहेंगे

प्र.5 बेसिक न्यूज (Basic News 2024)शिक्षकों के लिए क्या इंपोर्टेंस रखेगा?

उत्तर-बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाले हर हलचल पर अपनी नजर रखेगी

 

Leave a Comment