Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Archana Devi Nishad Women Cricketer Under 19: Archana Devi Nishad Cricketer Biography[अर्चना देवी निषाद क्रिकेटर ]

Rate this post

अर्चना देवी क्रिकेटर।। अर्चना देवी निषाद ।।अर्चना बांगरमऊ।। अर्चना रतईपुरवा।। अर्चना खिलाड़ी।। अर्चना क्रिकेट अंडर-19।।Archana Devi Nishad Women Cricketer||Who is archana nishad||Archna devi Nishad

अर्चना देवी निषाद (Archana Devi Nishad Women Cricketer)कौन हैं?

Archana Nishad Cricketer Biography, Mahila Cricket, Age, Story

जैसा कि आप लोग जान ही रहे हैं कि अर्चना देवी निषाद(Archana Devi Nishad Women Cricketer) अब एक मानी जानी हंसती हो गई है जब से इंग्लैंड में अंडर-19 होने वाले क्रिकेट में 3 ओवर में दो विकेट व एक कैच ली है तब से अर्चना देवी एक सेलिब्रिटी के रूप में बन गई है लेकिन उसके पहले अर्चना क्या थी , कितनी तपस्या की ,कितना बलिदान रहा,यह सब चीजें हम जानेंगे इस आर्टिकल में ।

अर्चना देवी (Archana Devi Nishad Women Cricketer)जो कि अब अर्चना देवी निषाद क्रिकेटर के रूप में जानी जाती हैं इनका गांव बांगरमऊ कस्बा के निकट मदार नगर के पास रतईपुरवा है

इनके पिता का देहांत जब अर्चना देवी 4 साल की थी हो गया था सन 2008 में कैंसर से निधन हो गया था मनी लोगों के ताने से है लेकिन बेटी को क्रिकेट के लिए कानपुर भेजाऔर इनके छोटे भाई को सांप ने डस लिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी इसी साल अर्चना ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की थी इनका एक बड़ा भाई और मां है

Archana Devi Nishad Women Cricketer            Archana Devi Nishad Women CricketerArchana Devi Nishad Women Cricketer

अर्चना देवी निषाद क्रिकेटर  (Archana Devi Nishad Women Cricketer)

Archana Nishad Cricketer Biography, Mahila Cricket, Age, Story 

Name/ नाम Archna Devi Nishad /अर्चना देवी निषाद

Archana Devi Nishad Women Cricketer

Profession/ पेशा  Cricket/क्रिकेट
Famous For/ प्रशिद्ध   Cricket/क्रिकेट
शारीरिक स्थिति
Age/ उम्र  19(Year 2003 )
Height/ ऊँचाई  155 cm(5Feet 5 inch)
Weight/ वजन  52 kg
Eye Colour/ आंख के रंग  Black/काला
Hair Colour/ बाल के रंग  Blackकाला
Religion or Personal Information
Birth Place/ जन्म स्थान  Vill Rataipurwa/ग्राम रतई पुरवा
Hometown/ जिला  Unnao/उन्नाव
Religion/ धर्म  Hindu/हिन्दू
Nationality/ राष्ट्रीयता  Indian/भारतीय
Family Profile
Father/पिता  Shivram(शिवराम )
Mother /माता  Shavitri Devi(सावित्री देवी )
Siblings(Brother)/भाई  Rohit Kumar(रोहित कुमार )

क्रिकेटर बनने का सफर

अर्चना देवी निषाद(Archana Devi Nishad Women Cricketer) की क्रिकेटर बनने का सफर इतना आसान नहीं है जितना हम लोग समझ रहे हैं बहुत ही बुरी हालातों से गुजर कर ,बहुत ही गरीबी को नजदीक से देख कर यहां तक पहुंची हैं खेतों में माने और भाई ने मजदूरी भी की|

गंज मुरादाबाद स्थित कस्तूरबा गांधी की शिक्षिका पूनम गुप्ता जी का बहुत बड़ा योगदान है अर्चना निषाद की क्रिकेटर बनने तक के सफर में।

आठवीं तक की पढ़ाई पूरी होने के बाद में पूनम गुप्ता ,कोच कपिल पांडे के पास में ले गई जो कि कुलदीप यादों के भी कोच है और कानपुर में जेके कॉलोनी में किराए पर कमरा दिलवा कर वहां पर रहने की व्यवस्था करवा दी और कुलदीप यादव ने अर्चना को क्रिकेट किट भी दिलवाई जब भी कुलदीप यादव कानपुर में होते तो अर्चना व अन्य लड़कियों के साथ में अभ्यास करवाते व क्रिकेट की बारीकियों को समझाते हैं

पांडेय ने बताया, ‘2017 में जब अर्चना मेरे पास आई तो मैंने उससे गेंदबाजी कराई तो मुझे उसके अंदर छिपी प्रतिभा का पता चल गया। लेकिन उसके पास संसाधन नहीं थे और कानपुर में ठिकाना नहीं था

Archana Nishad ने रचा इतिहास तो भावुक हुई मां, बोली- गरीबी में पली बढ़ी बेटी ने सपना किया पूरा

अंडर-19 महिला टी 20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में उन्नाव की बेटी अर्चना निषाद (Archana Nishad) भी शामिल रहीं, जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान करने किया. विश्व कप जीतने के बाद से उनके परिवार और गांव में जश्न का माहौल है. आइए जानते है अर्चना निषाद की जीत के पीछे की संघर्ष की कहानी…

बॉलिंग &बैटिंग  में निखार कैसे आया ?

पहले अर्चना मीडियम पेस गेंदबाजी करती थी लेकिन बाद में कुलदीप यादव के कहने से उसने ऑफ स्पिन में डालने की प्रैक्टिस की फिर वो अच्छी आफ स्पिनर बन गई

पहले ही मैच मे अर्चना देवी निषाद(Archana Devi Nishad Women Cricketer)) पहला अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम की सदस्य हैं। दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप फाइनल में अर्चना देवी ने तीन ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए

बहुत खुश है परिवार

सावित्री ने कहा,’क्रिकेट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानती हूं लेकिन अपनी बिटिया को मैदान पर खेलते देख बहुत खुश हूं। कल रात उसने फोन पर बात करते हुए कहा था कि अम्मा हम जीत गए। तब से मन बहुत खुश है, काश उसके बापू भी इस खुशी में शामिल होते।’ उन्होंने कहा, ‘कल रात से गांव में लडडू बांट रहे हैं और जब बिटिया लौटेगी तो और लडडू बांटेंगे।’

अर्चना के भाई रोहित ने क्या बताया?

अर्चना के भाई रोहित ने अर्चना के कैरियर के लिए कई सारे लोगों का आभार जताया जैसे कि पूनम गुप्ता जी ,क्रिकेट के कोच  कपिल पांडेय और कुलदीप यादव जो कि भारतीय क्रिकेट टीम में हैऔर उसने अन्य सारे लोगों को भी धन्यवाद दिया |

सच ही कहा गया है –

 “कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता तबीयत से पत्थर तो उछालो यारों “

निष्कर्ष

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हमने आप लोगों को Archana Nishad Cricketer Biography, Mahila Cricket, Age, Story यह सभी जानकारियां प्रदान करीं और हमें पूर्ण विश्वास है। कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी समझ आई होगी। लेकिन अगर अभी भी आपका कोई सवाल है। तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं। इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Also Read This:

कौन है राहुल यादव जूडिशीएरी जो एक साल मे 25 बार अखबारों मे छाए रहे : Rahul Yadav Judiciary

धर्मराज कवि शायर कौन है क्या करते है ?

My Youtube Channel 1   

 

Leave a Comment