Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

धर्मराज कवि शायर कौन है क्या करते है कहाँ के रहने वाले है क्या इनकी जिंदगी है और उम्र क्या है

Rate this post

आज हम आप लोगों को बताएंगे ऐसे व्यक्ति और शख्सियत के बारे में जो किसी के परिचय मोहताज नहीं जो अलग ही छवि के इंसान हैं सरल व्यक्तित्व के इंसान हैं जो सभी के दिलों पर राज करते हैं ऐसे डिपार्टमेंट में होकर भी अपनी अलग छवि को लोगों के बीच में बना रखा है

इनसानियत की बहुत ही अच्छी झलक आपको देखना हो तो  सर से एक बार आप मिल लीजिये आप ख़ुशी से गदगद हो जायेंगे | जितनी अच्छी पर्सनालिटी उतना ही अच्छा  नेचर

जब हम मिलने गए थे तो ख़ुशी के मारे फूले नही समाये थे हमे मिलकर ऐसा लगा कि सर कितने अच्छे है और जो एक मेंटालिटी थी इंस्पेक्टर के प्रति वो मिलने के बाद बिलकुल बदल गयी

जिनकी पर्सनालिटी ,कद, लंबाई ,रूप- रंग में सबसे अच्छे व फिटनेस में नंबर वन  धर्मराज कवि शायर जिनका यूट्यूब पर चैनल है जहां पर एक लाख से ऊपर फॉलोअर है जो उनको बहुत ही चाहते वह पसंद करते हैं  जिस कारण से जिस शहर या कस्बे में जाते हैं तो उनको चाहने वालो की कतार लग जाती है

जाने धर्मराज उपाध्याय के बारे में-

जीवन परिचय –

धर्मराज कवि शायर कौन है, क्या करते है, कहाँ के रहने वाले है, क्या इनकी जिंदगी है और उम्र क्या है

नाम धर्मराज उपाध्याय
सर नाम धर्मराज कवि शायर
पिता जी का नाम श्री फूल प्रसाद
माता जी का नाम

श्री मती तारा देवी

उम्र 44 वर्ष
पत्नी का नाम व कार्य रोहिणी देवी(गृहिणी )
बच्चे तीन (3)
अंजली ,अंशुमान ,निधि
भाई व उनके कार्य 04

1. पवन कुमार उपाध्याय —हेड कॉन्स्टेबल UPP गोरखपुर

2 .धर्मराज उपाध्याय

3. प्रमोद उपाध्याय— शिक्षित किसान

4 अनूप उपाध्याय —शिक्षित किसान

बहिन व कार्य श्री मती मंजू लता पाण्डेय आंगनबाड़ी कार्यकत्री
पता ग्राम – बनिया  ,मजरा -चंदरखा बुजुर्ग , पोस्ट- चन्दरखा
ब्लॉक –गिलौला थाना-सोनवा(बहराइच 12 किलोमीटर दूर ) जिला – श्रावस्ती
काम पुलिस इंस्पेक्टर उत्तर प्रदेश ,कवि ,लेखक
शौक खेलना ,पढ़ना ,हँसना ,हँसाना ,घूमना ,सामाजिक कार्य

 

लम्बाई 175 CM
शारीरिक बनावट( कद, काठी, रंग लंबाई) लम्बा कद ,इकहरा मजबूत जिस्म, आंख नाक कान कद औसत
सुप्रसिद्ध कविताये और शेर 1 -दरोग़ा जस मजा न पैहव
2 –कस्टडी डेथ
3—चले हैं दीवान जी
4-खाकी गरीबों दबे कुचलों की आवाज
5–कोरोना छन्द
6–न जाव चच्चा
शिक्षा हाई स्कूल — महाराजा अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा

इंटर —महाराज अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा

बी एस सी –किसान महाविद्यालय बहराइच

बी एड –लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा

फोटो

धर्मराज कवि शायर
इस्पेक्टर धर्मराज
YOUTUBE चैनल नाम धर्मराज कवि शायर
मोबाइल नंबर 9838145879

सुप्रसिद्ध कविताये और शेर –

1– दरोग़ा जस मजा न पैहव
2 —कस्टडी डेथ
3–चले हैं दीवान जी
4–खाकी गरीबों दबे कुचलों की आवाज
5–कोरोना छन्द
6–न जाव चच्चा

निराली स्टाइल-

अपनी देसी स्टाइल, गांव की भाषा ,प्यारी भाषा ,देसी स्टाइल में बात करने का जो इनका तरीका है और जो लोगों के दिलों में पकड़ बनाने का तरीका है वह बड़ा ही अजीबोगरीब है जिस महफिल में जाते हैं उसे अपना   बना लेते  हैं

जब भी हमसे मिलने का मन करें इन्होंने अपना मोबाइल नंबर दे रखा है आप उस पर कॉल करिएगा आपका मोबाइल नंबर जरूर उठेगा और आपसे प्यार से बोला जाएगा कि मैं यहां हूं आप आ जाइए मैं आपसे मुलाकात कर लूंगा जब आप जाएंगे तो आप यह नहीं एहसास कर पाएंगे कि आप किसी इंस्पेक्टर से मिलने हैं बल्कि आपको ऐसा लगेगा हम किसी दोस्त से मिलने हैं जो बहुत ही पुराना दोस्त हो ऐसा लगता है

 

इसे भी पढ़े :

कीट पतंग खाने वाले पौधों का संसार 

 

 

 

 

 

Leave a Comment