Teachers in basic schools are not interested in online attendance; the High Court also summoned attendance reports during the hearing: आनलाइन उपस्थिति में बेसिक स्कूलों के शिक्षकों की रुचि नहीं, हाई कोर्ट ने भी सुनवाई के दौरान तलब की थी उपस्थिति रिपोर्ट

♡•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆👋: CDO and BSA appeared in the High Court regarding ARP deployment: ARP तैनाती को लेकर हाईकोर्ट में पेश हुए CDO और BSA
attendance reports:
प्रयागराज : बेसिक स्कूलों का पठन-पाठन सुधारने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए विद्यालयों को संसाधन युक्त बनाया जा रहा है।
साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर जोर है। इसके तहत आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने का नियम बना है, जिसमें शिक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। प्रदेशभर में कुल एक करोड़ 28 लाख 98 हजार 383 विद्यार्थियों में 21 लाख 65 हजार 138 अर्थात 16.79 प्रतिशत की उपस्थिति आनलाइन दर्ज की गई, जबकि शिक्षकों के लिए यह आंकड़ा प्रदेश में मात्र 0.02 प्रतिशत है। कुल एक लाख 32 हजार 643 स्कूलों के छह लाख 12 हजार 642 शिक्षकों में पहली पाली में मात्र 93 और दूसरी पाली में मात्र 58 अर्थात 0.01 प्रतिशत शिक्षक आनलाइन उपस्थित दर्ज करा रहे हैं। ये आंकड़े राज्य परियोजना कार्यालय से जारी किए गए हैं।
attendance reports:
शासन स्तर से शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति को यूं तो अनिवार्य नहीं किया गया है लेकिन इसे लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय सख्त हो रहा है। पिछले दिनों इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रधानाध्यापक और एक शिक्षिका के निलंबन के मामले में संबंधित जिला अधिकारी से पूरे जिले में आनलाइन हाजिरी पर रिपोर्ट मांगी थी। राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से 17 अक्टूबर को जारी आंकड़े पर गौर करें तो प्रयागराज में कुल 2,839 स्कूलों में 15,264 शिक्षक हैं। यहां प्रथम पाली में मात्र चार शिक्षकों व द्वितीय पाली में सिर्फ एक शिक्षक ने आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई।
attendance reports:
चित्रकूट व फर्रुखाबाद में सात, बदायूं में छह, हाथरस व लखनऊ में चार-चार, हरदोई व सीतापुर में पांच, एटा, आंबेडकर नगर, आजमगढ़, बरेली, वाराणसी व अलीगढ़ में तीन, गाजियाबाद में एक, संत कबीरनगर, जौनपुर, अयोध्या व प्रतापगढ़ में दो शिक्षकों ने प्रथम पाली में आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई। हापुड़, महोबा, कासगंज, इटावा, अमेठी, मुजफ्फरनगर, औराई, हमीरपुर, सहारनपुर, सोनभद्र, सुलतानपुर, फिरोजाबाद, बाराबंकी, आगरा, बिजनौर, महराजगंज, फतेहपुर, बहराइच, शाहजहांपुर, बुलंदशहर, बलिया, बांदा, मथुरा में एक-एक शिक्षक ने आनलाइन उपस्थिति दर्ज की है।

attendance reports:
शेष जिलों में एक भी शिक्षक ने आनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज कराई। प्रयागराज के बेसिक शिक्षाधिकारी देवव्रत सिंह का कहना है कि शिक्षकों को अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने और दूसरों के लिए प्रेरक बनने के लिए शत प्रतिशत आनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए।
आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जा रही भर्ती परीक्षाओं में आनलाइन आवेदन फार्म सुधार की तिथियों में संशोधन की घोषणा की है। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल ड्राइवर (मेल) व हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ) / (टीपीओ) के लिए आनलाइन आवेदन सुधार की नई विंडो 31 अक्टूबर से दो नवंबर, 2025 तक खुली रहेगी।
★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: LINK
★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: LINK















