Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Atul Maheshwari Chhatravriti Yojana 2023:अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2023 के लिए आवेदन

Rate this post

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना|| अमर उजाला फाऊंडेशन|| अमर उजाला छात्रवृत्ति योजना|| अतुल महेश्वरी अमर उजाला फाऊंडेशन||Atul Maheshwari Chhatravriti Yojana

नमस्कार दोस्तों मैं जे एम कुशवाहा आज आप लोगों को इस पोस्ट में बेसिक शिक्षा से रिलेटेड  इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि आप को किसी भी जानकारी में कोई भी डाउट लगे तो आप हमें ईमेल के जरिए  मैसेज कर सकते हैं या आप उस जानकारी रिलेटेड गूगल पर ऑथेंटिक साइट पर जाकर देख  सकते हैं|

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना(Atul Maheshwari Chhatravriti Yojana )

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा शुरुआत की गई स्कॉलरशिप योजना है यह योजना  अतुल महेश्वरी नाम से चलाई गई

अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना(Atul Maheshwari Chhatravriti Yojana)  किसके लिए

इस वर्ष अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में नौवीं और दसवीं के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी।

Atul Maheshwari Chhatravriti Yojana ऑनलाइन आवेदन

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया मंगलवार यानी आज से शुरू हो रही है। । इसके लिए फाउंडेशन की वेबसाइट foundation.amarujala.com या फिर अमर उजाला की वेबसाइट amarujala.com पर या फिर  https://www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2023 पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है। फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां देना अनिवार्य होगा।

Atul Maheshwari Chhatravriti Yojana के लिए परीक्षा केंद्र

लिखित परीक्षा विभिन्न शहरों में निर्धारित केंद्रों पर होगी। फॉर्म भरते समय लिखित परीक्षा के लिए विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार शहर का चयन कर सकेंगे। इसके लिए 71 शहरों का विकल्प फॉर्म में दिया गया है। परीक्षा केंद्र की सूचना ई-मेल द्वारा भेजे जाने वाले एडमिट कार्ड में दी जाएगी। इसलिए हर आवेदक की ई-मेल आईडी होना अनिवार्य है।

Atul Maheshwari Chhatravriti Yojana स्कॉलरशिप लिमिट

इस वर्ष अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा में नौवीं और दसवीं के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये की 23 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड में नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले और पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले वही विद्यार्थी पात्र होंगे, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय दो लाख रुपये से कम हो। निर्धनता रेखा से नीचे के परिवारों (बीपीएल कार्ड धारक) के बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी। जो विद्यार्थी कक्षा आठ में पढ़ रहे हैं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे इस परीक्षा में आवेदन के पात्र नहीं होंगे। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। पात्र विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। 2022 में तकरीबन एक लाख विद्यार्थी अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति के लिए हुई परीक्षा में शामिल हुए थे और उनमें से 36 सफल विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 17.3 लाख रुपये दिए गए थे।

दृष्टिहीनों के लिए दो विशेष छात्रवृत्तियां

पिछली बार की तरह ही इस बार भी दृष्टिहीन विद्यार्थियों को दो छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में उन्हें सहायक लाने की स्वीकृति दी जाएगी। इसमें यह ध्यान रखना होगा कि अपने से एक कक्षा नीचे का छात्र ही उनका सहायक हो सकता है। सहायक को स्कूल का आई कार्ड साथ लाना होगा।

एक एमबी से ज्यादा का न हो प्रमाण-पत्र: विद्यार्थियों को फॉर्म में फोटो, पिछली कक्षा की मार्कशीट और आवासीय पते का प्रमाण लगाना होगा। कोई भी फोटो एक एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए, नहीं तो आवेदन अस्वीकृत हो जाएगा।

Atul Maheshwari Chhatravriti Yojana ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय निम्न जानकारी की आवश्यकता होती है

  1. ईमेल आईडी
  2. आपका नाम
  3. आपकी उम्र
  4. आपका जेंडर
  5. आपकी वर्तमान कक्षा
  6. पिछली कक्षा का परसेंटेज
  7. बोर्ड का नाम
  8. आपका एड्रेस
  9. स्कूल का नाम व एड्रेस
  10. परीक्षा केंद्र का नाम
  11. पिताजी का पूरा नाम
  12. माता जी का पूरा नाम
  13. परिवार की वार्षिक आय
  14. मोबाइल नंबर
  15. क्या आपको पिछले बार कोई छात्रवृति मिली है yes/no
  16. पिछली कक्षा की मार्कशीट ,आपकी पासपोर्ट साइज फोटो और एक कोई आई कार्ड अपलोड करना होगा

Atul Maheshwari Chhatravriti Yojana

होमपेज Click Here
अधिकारिक वेबसाइट Click Here
टेलीग्राम चैनल जॉइन करें Click Here
व्हाट्सअप ग्रुप जॉइन करें Click Here

 

 

 

FAQ

प्र .अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना(Atul Maheshwari Chhatravriti Yojana )

उत्तर-अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति योजना अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा शुरुआत की गई स्कॉलरशिप योजना है

प्र .Atul Maheshwari Chhatravriti Yojana ऑनलाइन आवेदन

उत्तर-https://www.amarujala.com/atul-maheshwari-chhatravritti-2023

 

 

Leave a Comment