52 lakh students will appear for the 10th and 12th board exams: 52 लाख विद्यार्थी देंगे 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा

♡•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆👋: How to Control Anger and Save Relationships : गुस्से में कही बातें दिल की नहीं होतीं – गुस्से पर नियंत्रण और रिश्तों को बचाने के उपाय
board exams:
प्रयागराज, । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में 52 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस साल हाईस्कूल में 2750945 (1438682 छात्र व 1312263 छात्राएं) और इंटर में 2479352 (1303012 छात्र व 1176340 छात्राएं) कुल 52,30,297 पंजीकृत हैं।
इस साल कक्षा नौ और 11 में 49,46,134 छात्र-छात्राओं का भी अग्रिम पंजीकरण हुआ है। फिलहाल 10वीं-12वीं के आवेदन पत्र में 31 अक्तूबर तक त्रुटि संशोधन होना है, जबकि कक्षा नौ व 11 में त्रुटि संशोधन के लिए पांच नवंबर तक का समय दिया गया है। इस बीच बोर्ड के अधिकारियों ने भी परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रश्नपत्रों को तैयार करवाने के साथ ही मॉडरेशन और कॉपियां छपवाने का काम चल रहा है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह का कहना है कि पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई और त्रुटि संशोधन का काम चल रहा है।
बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में दो लाख की कमी: board exams
पिछले साल की तुलना में 2026 के बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या में 2,06,877 की कमी आई है। 2025 की बोर्ड परीक्षा के लिए हाईस्कूल में 2732165 और इंटर में 2705009 कुल 54,37,174 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। आंकड़ों से साफ है कि हाईस्कूल में छात्रों की संख्या में 18,780 की वृद्धि हुई है। हालांकि इंटर में 2,25,657 विद्यार्थियों की कमी आई है।

परीक्षा केंद्रों की संख्या भी कम होगी: board exams
बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के साथ ही परीक्षा केंद्रों की संख्या भी कम होने का अनुमान है। एक केंद्र पर औसतन 500 से एक हजार परीक्षार्थी आवंटित होते हैं। इस लिहाज से देखें तो 200 से अधिक केंद्र कम हो जाएंगे। 2025 की 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 54,37,174 परीक्षार्थियों के लिए 8140 केंद्र बनाए गए थे जबकि 2024 में पंजीकृत 55,25,342 विद्यार्थियों के लिए 8265 केंद्र बनाए गए थे। साफ है कि परीक्षार्थियों की संख्या घटने के साथ केंद्रों की संख्या भी कम होगी।
★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: link
★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: LINK















