Caller ID to be visible on mobile phones from March 31: मोबाइल फोन पर 31 मार्च से कॉलर की पहचान दिखेगी

♡•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆👋: BLOs will provide door-to-door forms: घर-घर फॉर्म उपलब्ध कराएंगे बीएलओ
Caller ID to be visible:
मोबाइल फोन पर 31 मार्च से कॉलर की पहचान दिखेगी
नई दिल्ली, एजेंसी। मोबाइल फोन पर जल्द ही कॉल करने वाले व्यक्ति के नंबर के साथ नाम भी दिखेगा। इससे थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी। चरणबद्ध तरीके से 31 मार्च 2026 तक यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो जाएगी।
केंद्र सरकार के निर्देश पर ‘सीएनएपी’ सेवा का पायलट परीक्षण पूरा हो चुका है। दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने बुधवार को बताया कि वोडाफोन आइडिया ने हरियाणा सर्किल में कॉलर का नाम दिखाने की सुविधा का पायलट परीक्षण पूरा कर लिया है। अब रिलायंस जियो हरियाणा से पूरे देश में कहीं भी की गई कॉल के लिए यह व्यवस्था शुरू करने जा रही है। बाद में इसका विस्तार सभी ऑपरेटरों के लिए पूरे देश में किया जाएगा। यह सुविधा केवल 4जी और 5जी नेटवर्क वाले फोन पर ही संभव होगी, क्योंकि 2जी, 3जी नेटवर्क की सीमाएं हैं।

Caller ID to be visible:
सीएनएपी सेवा के तहत मोबाइल पर वही नाम दिखेगा, जो सिम कार्ड लेते वक्त पहचान के तौर पर दिए दस्तावेजों में दर्ज था। अगर कोई यह सुविधा नहीं चाहता है तो ऑपरेटर से कहकर इसे बंद भी करा सकता है।
★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: LINK
★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: LINK















