FLN TRAINIG||FLN PRAKSHINAN|| FLN KYA HOTA HAI||FLN KA FULL FORM| FLN KE UDDESHYA|| FLN CLASS 4 AND 5 || FUNDAMENTAL LEARNING AND NUMERACY ||
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
FLN ट्रेनिंग के माध्यम से बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर करना यह उद्देश्य इस ट्रेनिंग के हैं इस ट्रेनिंग में विभिन्न प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों को बच्चों के साथ में समय समय से करवानी है जिससे बच्चों में एक सहज वातावरण बना रहे और इस ट्रेनिंग का उद्देश्य पूर्ण हो जाए
Table of Contents
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
इस ट्रेनिंग का उद्देश्य एडवांस और बेसिक लेवल के बच्चों को अलग-अलग करके उनको उनके शैक्षिक क्षमता के अनुसार गतिविधि व पढ़ाने के माध्यम से विकास करना लेख में केवल एडवांस लेवल के बच्चों से संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि- एडवांस
जैसा की आप लोगों को पता है की इस लेख में केवल एडवांस लेवल की गतिविधियों का ही वर्णन किया गया है जिसके माध्यम से बच्चों के शैक्षिक स्तर को और मजबूत करना होगा और उनके बढ़ाने के तरीकों में सुधार करके सहज वातावरण देना होगा
Week-8-Day-5
गुड़िया
मेरी गुड़िया है बीमार
देखो कितना तेज बुखार
कल था डटकर बरसा पानी
भींगी जिसमें गुड़िया रानी
गीले कपड़े दिए उतार
फिर भी उसको तेज़ बुखार
जल्दी से डॉक्टर बुलवाओ
फौरन उसको दवा दिलाओ
मैं तो सो रहा था
मैं तो सो रहा था
मुझे बिल्ली ने जगाया
बोली म्याऊँ- म्याऊँ-म्याऊँ ।
मैं तो सो रहा था,
मैं तो सो रहा था
मुझे कुत्ते ने जगाया।
बोला भौ-भौ-भाँ,
मझे मुम्मी ने जगाया
Week-23-Day-1
मैं तो सो रहा था
मैं तो सो रहा था
मैं तो सो रहा था,
मैं तो सो रहा था
मुझे बिल्ली ने जगाया
बोली म्याऊँ-म्याऊँ-म्याऊँ।
मुझे कुत्ते ने जगाया।
बोला भौ- भौं – भौँ,
मुझे मुम्मी ने जगाया
बोलीं उठ–उठ-उठ।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-1-Day-5
मेंदक कूद
मेंढक की तरह कूदने के लिए पंजों के बल बैठकर दोनों हाथ जमीन पर सामने रखें
और फिर छलांग लगाएँ। छलांग लगाते वक्त पहले हाथ उठाकर आगे रखें। बाद में
शरीर को उउठाकर हाथों के बाहरी तरफ पैर रखें । इसी तरह हर बच्चे से उछल-उछल
कर मेंढक की तरह कूदने के लिए कहें।
Week-2-Day-1
मेरी बिल्ली काली पीली
एक लोटा पानी से हो गई गीली
अक्छीं, अक्छीं लगी छींकने
मैं तो बोला कुछ तो सीख।
बिना रुमाल कभी न छींक।
Week-3-Day-1
क्या-क्या उडाओगे
सभी बच्चे गोल घेरे में बैठें।
आप जल्दी-जल्दी बोलें, ‘तोता उड़, चिड़िया उड़, गाय उड़ आदि।
जो बच्चा गृलत चीज उड़ाता है, उसे कोई गीत / कविता, चुटकुला आदि सुनाने के
लिए कहें।
Week-16-Day-1
डाल-डाल पर उड़ता तोता
डाल-डाल पर उड़ता तोता
उड़ते-उड़ते मुड़ता तोता
आम अमस्ूद खाता तोता
मिट्टू-मिट्ट गाता तोता।
हुड्या रे, हुइया
हइ्या रे, हइ्या
पानी में चले रे छोटी-सी नइ्या
आगे को चले रे
पीछे को चले रे छोटी- सी नइ्या
ऊपर को चली रे
नीचे को चले रे
छोटी-सी नइया
हइ्या रे, हइ्या।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-5-Day-5
मटर
मटर की फलियाँ बड़ी-बड़ी
देखो कैसी हरी- हरी
तल के उसको मजे से खाओ
जो घर आए उसे भी खिलाओ
बड़ा मजा आया, बड़ा मजा आया।
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि – एडवांस
Week-4-Day-2
गर्मी आई, गर्मी आई
गर्मी आई.गर्मी आई
बहुत तेज़ की धूप लाई
गप्पू नहीं लिया हाथ में छाता
गर्म हो गया उसका माथा
दौड़े-दौड़े घर को आया
पानी डालकर खूब नहाया
गर्मी आई, गर्मी आई।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-4-Day-3
सूरज निकला
सूरज निकला मिटा अँधेरा
देखो बच्चो हुआ सवरा
आया मीठा हवा का फेरा
चिडियों ने भी छोड़ा बसेरा
जागो बच्चों अबमत सोना
इतना सुंदर समय न खोना।
Week-5-D1, Week-8-Day-1, Week-18-Day-1
धम्मक-धम्मक आता हाथी
धम्मक-धम्मक आता हाथी
धम्मक-धम्मक जाता हार्थी
पंखे जैसे कान है उसके
लम्बी सूंड हिलाता हाथी
धम्मक-धम्मक आता हाथी।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-5-Day-2
छुक-छुक करती आती रेल
सबको पास बुलाती रेल
सबको घर पहुँचाती रेल
सीटी खूब बजाती रेल
स्टेशन पर रुक जाती रेल
राह पर न चल पाती रेल।
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि – एडवांस
Week-3-8-Day
दूर-दूर तक भरा है पानी
दूर-दूर तक भरा है पानी
सागर में है कितना पानी
ऊँची-ऊँची लहरें उठतीं
पर इसमें हैं खारा पानी।
Week-7-Day-1
लंबी-लंबी भिंडी
लंबी-लंबी भिंडी
हरी-हरी भिंडी
सिर पर छोटा ताज
लगाए मटक रही है भिंडी।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-24-Day-1
सब्जी
आलू बोला मुझको खालो, मैं तुमको मोटा
कर दूँगा।
पालक बोली मुझको खा लो, मैं तुमको
ताकत दे दूँगी।
गाजर, भिन्डी, बैगन, गोभी, मटर, टमाटर बोले,
अगर हमें भी खाओगे, शीघ्र बड़े हो
जाओगे।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-12-Day-5
दादी मेरी बड़ी सयानी
दादी मेरी बड़ी सयानी,
रोज़ सुनाती नई कहानी।
प्यारी-प्यारी लोरी गाती,
मुझको अपने पास बुलाती।
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि
Week-11-Day-4
बच्चों के साथ कुदते और चलते हुए पैटर्न बनाने की गतिविधि करेंगे।
बच्चा दो बार कुदे और तीन बार चले।
इसी तरीके से बच्चों को अलग-अलग कूदने के लिए कहें ।
Week-19-Day-1, Week-23-Day-3
मोर
मोर है मेरा नाम रे.2.
जंगल मेरा धाम रे.2
वर्षो मुझको लगती है प्यारी..2
नहीं सुहाता घाम रे.2
मोर है मेरा नाम रे.2
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-5-Day-3
पानी का जहाज
पानी में जब जहाज़ चलता
ढेर सारा वज़न को भरता
देश-विदेश तक वह जाता
सबकी लंबी सैर करता
फिर वापस वही आ जाता।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-5-Day-3
सब्जी ले लो
सब्ज़ी ले लो, सब्ज़ी ले लो
आलू, गोभी, भिन्डी ले लो
बथुआ, पालक, मेथी भी है
सब्ज़ी खाओ फिर तुम खेलो।
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि
Week-6-Day-2
आलू है सब्जी का राजा
आलू है सब्ज़ी का राजा
बच्चों के है मन को भाता
सभी सब्ज़ियों का ये साथी
सब सब्ज़ी के संग मिल जाता।
Week-21-Day-5
चूहा
चूहा आया, चूहा आया।
हम सबको खुूब हँसाया।
कभी इधर, तो कभी उधर।
कुतर-कुतर कर उधम मचाया।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-22-Day-1
पंखा
गर्मी आई, गर्मी आई
घर-घर में वह पंखा लाई
सबको पास बुलाता पंखा
मीठी नींद सुलाता पंखा
ठंडी हवा खिलाता पंखा
बहुत आराम है देता पंखा।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-9-D3, Week-1-D2, Week-17-Day-5
बदर मामा पहन पजामा
बदर मामा पहन पजामा
पैर में उनके बढ़िया बूट
जेब में आला गले में डाला
बैग दवाई का ले डाला
साइन बोर्ड अपना लगवाया
डॉक्टर बंदर सिंह लिखवाया।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि –
एडवांस)
Week-10-Day-4
काला मोटा भालू आता
काला मोटा भालू आता
झूम-झूम कर नाच दिखाता
शहद जहाँ भी वह है पाता
झट से उसको चट कर जाता।
Week-2-Day-1, Week-2-Day-4, Week-11-Day-1
मेरी बिल्ली
मेरी बिल्ली काली पीली।
एक लोटा पानी से हो गई गीली।
अक्छीं, अक्छीं लगी छींकने।
मैं तो बोला कुछ तो सीख।
बिना रुमाल कभी न छींक।
Week-13-Day-5, Week-14-Day-3, Week-15-Day-1
Week-1-Day-1
बन्दर डाल पर बैठा है।
बन्दर डाल पर बैठा है।
बन्दर डाल पर बैठा है,
क्या बन्दर तू भूखा है ?
मेरे पास आ रोटी खा,
पानी पी, घुट-घुट-घुट
बन्दर कूद-कूद-कूद ।
नाच मोर का सबको भाता
नाच मोर का सबको भाता
जब वह पंखों को फैलाता
झूम-झूम कर नाच दिखाता।
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि – एडवांस
Week-20-Day-5
थल -जल
शिक्षक एक गोला बनाएँ और सभी बच्चों को गोले के बाहर खड़ा करें ।
शिक्षक जब जल बोलें तो बच्चे गोले के अन्दर कुदें ।
जब थल बोलें तो गोले के बाहर कूदें।
Week-17-Day-3
कुतर-कुतर कर चूहे ने
कुतर-कुतर कर चूहे ने
खा डाले सारे अखरोट
पेट फूल गया, चल न पाया
हुआ वहीं पर लोटम-लोट ।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-14-Day-1, Week-15-Day-3, Week-16-Day-3
पोशम पा भई पोशम पा
पोशम पा भाई , पोशम पा,
स्कूल में आके क्या किया
खेल-खेल में सीख लिया ।
रोज स्कूल में आना पड़ेगा।
पढ़कर दिखाना पड़ेगा।
जिसने पढाई नहीं किया।
उसको हमने घेर लिया।
Week-12-Day-3, Week-9-Day-1
बिल्ली मौसी
बिल्ली मौसी, बिल्ली मौसी
कहो कहाँ से आई हो
कितने चूहे मारे तुमने ?
कितने खाकर आई हो?
क्लया बताऊँ शीला बहन
आज नहीं कुछ पेट भरा
एक ही चूहा खाया मैंने
वह भी बिल्कुल सड़ा हुआ।
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि – एडवांस
Week-20-Day-1
तोता हूँ मैं तोता हूँ
तोता हूँ मैं तोता हूँ
हरे रंग का होता हूँ
लाल मेरी चोंच है।
बागों में मैं रहता हूँ
मीठे फल खाता हूँ
माली के बेटे को देख कर
पत्तों में छिप जाता हूँ ।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-20-D3
एक कहानी बहुत पुरानी
एक कहानी बहुत पुरानी
रोज़ सुनाए मेरी नानी
एक था राजा एक थी रानी
हो गई मुझको याद कहानी।
हो सके तो इस कविता को बच्चों को करके दिखाएं
Week-21-Day-3
बारिश की बूंदे
बारिश की बूँदें बादल से
बरस रही हैं झरमर- झरमर
बारिश की बूँदें छप्पर से
टपक रही हैं टपटप-टपटप
छप्पर से गिर,गरम तवे पर
नाच रही हैं छनछन-छनछन ।
Week-21-Day-1
बन्दर आया
बन्दर आया, बन्दर आया
पँछ हिलाता, बंदर आया।
उछलता, कूदता बन्दर आया
झूम-झूम कर बन्दर आया।
सबको हँसाने बन्दर आया।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि
Week-17-Day-1
लीडर लीडर चेंज-चेंज
लीडर-लीडर चेंज-चेंज किसी एक बच्चे
को कक्षा से बाहर जाने को कहें और कक्षा
में किसी एक बच्चे को लीडर बना दें। जैसा
एक्शन लीडर करेगा। वही एक्शन सभी
करें। अब बाहर गए बच्चे को अंदर बुलाएँ
और उसे लीडर को पहचानने के लिए कहें।
जब तक बच्चा लीडर को न पहचान ले तब
तक यह गतिविधि चलती रहेगी।
Week-18-Day-3
कोयल है भाई निराली
कोयल है भाई निराली
बजाओ भाई ताली
बोली है भाई मीठी
बजाओ भाई सीटी।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-14-Day-5, Week-15-Day-5
गाओ और घमाओ
गाओ और घुमाओ इस खेल के लिए एक रुमाल, दुपट्टा या चॉक कोई दूसरी चीज़ ले
लीजिए। जो बच्चे एक-दूसरे को आसानी से दे सकें। बच्चे घेरे में रहें । आप उनकी
तरफ पीठ करके ताली बजाना शुरू करें । ताली के साथ ही बच्चे भी रुमाल को एक
हाथ से दूसरे बच्चे के हाथ में देते जाएँंगे। आप जैसे ही ताली बजाना रोंक देंगे, उस
समय जिस बच्चे के हाथ में रुमाल होगा, उसे कोई गीत, कविता या चुटकुला सुनाना
होगा।
Week-18-Day-5
गाय
तीन गाय थीं , तीन फूल थे
लिली, गेंदा और चम्पा
गायें उनको चरतीं नहीं
पर देखती रम्भा-रम्भा ।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि – एडवांस
Week-12-Day-1, Week-4-Day-1
लड्डू भाई
लडू भाई गोल – मटोल
बोलो बोलो कितना मोल?
हलवाई के ्यारे हो,
सबके राज दुलारे हो।
तुम्हें देखकर हो जाती है,
बोलो-बोलो कितना मोल?
सबके मुँह से लार गिरे।
आ जाओ तुम दूर न हो,
क्लयों करते हो टाल-मटोल?
लड़ू भाई गोल-मटोल
बोलो-बोलो कितना मोल ?
मेरी हालत डांमा-डोल।
लडू भाई गोल-मटोल
जब-जब देखे थाल भरे,
Week-19-Day-3
छोटे मामा जी के घर
छोटे मामा जी के घर
एक छोटी सी बिलइया रे
चौक में जाती दूध- दही खाती
वो तो चाटे मलैया रे
मोटे मामा जी के घर
कोने में दुबकी चूहे की ताक में
एक लंबी सी बिलइ्या रे
छोटी-छोटी उसकी आँख
एक मोटी सी बिलइ्या रे
वो तो भागे दो दुबइया रे
लंबे मामा जी के घर
उसके लंबे-लंबे उसके कान
उसकी लंबी-सी पूँछइ्या रे ।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि – एडवांस
Week-13-Day-3
एक बुढिया ने बोया दाना
एक बुढ़िया ने बोया दाना, गाजर का था पौधा लगाना।
गाजर हाथों-हाथ बड़ी, सोचा तोड़ उसे ले आऊँ ।
हलवा गरमा गरम बनाऊँ ।
खींची चोटी जोर लगाया, नहीं बना भाई नहीं बना।
काम हमारा नहीं बना, और बुलाओ एक जना।
तब बुढ़िया का बेटा आया, खींची चोटी जोर लगाया ।
नहीं बना भाई नहीं बना। और बुलाओ एक जना।
फिर बुढ़िया की बहू आई, खींची चोटी ज़ोर लगाई।
नहीं बना भाई, नहीं बना,
काम हमारा नहीं बना। और बुलाओ एक जना।
तब बुढ़िया की पोती आई, खींची चोटी जोर लगाई ।
बन गया भाई बन गया, काम हमारा बन गया।
तब बुढ़धिया ने हलवा बनाया। सब बच्चों ने मिलकर खाया ।
बड़ा मज़ा आया, बड़ा मज़ा आया।
Week-16-Day-5
नीले आकाश में
नीले आकाश में, सूरज के प्रकाश में,
चंदा के गाँव में, तारों की छांव में
हम सैर करने जाएँगे, हम सैर करने जाएँगे।
रॉकेट पर चढ़कर जाएँगे
बायाँ हाथ आगे करो, बायाँ हाथ पीछे करो
थोड़ा-थोड़ा इसे घुमाओ, फिर तुम घूम जाओ
दायाँ हाथ आगे करो, दारयाँ हाथ पीछे करो
थोड़ा-थोड़ा इसे घुमाओ, फिर तुम घूम जाओ
नीले आकाश मैं, सूरज के प्रकाश में,
चंदा के गाँव में, तारों की छांव में,
बायाँ पैर पीछे करो
थोड़ा-थोड़ा इसे घुमाओ, फिर तुम घूम जाओ।
दायाँ पैर आगे करो, दायाँ पैर पीछे करो
थोड़ा-थोड़ा इसे घुमाओ फिर तुम घूम जाओ ।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि
Week-24-Day-3
बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ।
एक बिल्ली बेचारी, अजी वाह, वाह, वाह
मुझको लगती है प्यारी..2
अजी वाह वाह वाह ….2
वो तो कुत्तो से डरती, चूहा झट से, पकड़ती .2
एक बिल्ली बेचारी, अजी वाह, वाह, वाह
मुझको लगती
प्यारी…2
अजी वाह वाह वाह …2
वो तो डण्डो से डरती, चूहा झट से, पकड़ती..?
एक बिल्ली बेचारी, अजी वाह, वाह, वाह
मुझको लगती है प्यारी.2, अजी वाह, वाह, वाह…
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-11-Day-3
आज का वॉर्मअप खेल
‘शब्द बनाओ टॉफी पाओ’ इस खेल के लिए शिक्षक बच्चों को सार्थक शब्द के बारे में
सामान्य बाते बताएँगे और कुछ शब्द मौखिक रूप से बनवाएँगे। उत्तर के लिए बच्चों को
समय दें व उन्हें प्रोत्साहित करें।
Week-8-D2, Week-13-Day-4
बोलने पर कुदना
एक बोलने पर एक बार कूदना
दो बोलने पर ताली बजाना
तीन बोलने पर गर्दन हिलाना ।
जल्दी-जल्दी शिक्षक यह गिनती बोले बच्चे यह क्रिया करें। क्रम को बदलकर भी गिनती बोले ?
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Week-2-Day-2, Week-10-Day-1, Week-11-Day-2
चक्की बोली पुक-पूक
चक्की बोली पुरक-पुरक-पुक ।
गट्ठर वाले रूक-रूक
गेहूँ का आटा ले जाओ।
रोटी सेंक मजे से खाओ ।
Week-2-Day-2, Week-10-Day-1, Week-11-Day-2
चक्की बोली पुक-पूक
चक्की बोली पुक -पुक-पुक ।
गट्ठर वाले रूक-रूक
गेहूँ का आटा ले जाओ।
रोटी सेंक मजे से खाओ ।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि – एडवांस
Week-7-Day-5
नदी कभी न रुकती है।
नदी कभी न रुकती है
नदी कभी न रुकती है,
हरदम बहती जाती है।
गाँव-गाँव और शहर-शहर में,
कल-कल-कल-कल करती है।
Week-7-Day-3
पानी बिना चले न काम
पानी बिना चले न काम,
पानी आता सबके काम।
पानी से हम रोज़ नहाते,
कपड़े धोते खाना पकाते ।
पौधे जब मुरझाने लगते,
पानी से फिर हरे भरे हो जाते।
FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL
Also Read:
FLN Training In Hindi: Class 4 & 5 भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि -बेसिक स्तर
Youtube Channel :Basic Shiksha Best Shiksha