Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

NILP Survey Kaise Kare: न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (NILP)

Rate this post

न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम||सभी के लिए शिक्षा” (एजुकेशन फॉर ऑल)||volunteer teachers (स्वयंसेवक) VT||NILP Survey Kaise Kare||NILP portal पर||

न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (एनआईएलपी)

मंत्रालय द्वारा अब से “सभी के लिए शिक्षा” (एजुकेशन फॉर ऑल) शब्द का उपयोग “वयस्क शिक्षा”  (एडल्ट एजुकेशन) के स्थान पर किया जाएगा।…

NILP कार्यक्रम क्या है ?साथ ही इस कार्यक्रम का पूरा फ्रेमवर्क क्या है?

[NILP Survey Kaise Kare]

NILP Survey Kaise Kare ?निरक्षर कौन होंगे? उनकी आयु क्या होगी ? निरक्षर को पढ़ाने का काम अर्थात साक्षर बनाने का काम कौन करेंगे ? किसी को निरीक्षर किस आधार पर माना जाएगा ? वॉलिंटियर टीचर( VT) स्वयंसेवक कौन होंगे ? वॉलिंटियर टीचर को मानदेय मिलेगा या नहीं मिलेगा ? VT और Learner का चिन्हीकरण करने का काम, एप में एंट्री का काम अर्थात सर्वे करने का काम कौन करेगा? क्या सर्वे सभी घरों का जाएगा ?

15 या 15 वर्ष से ऊपर के निरक्षरों / असाक्षरों/ गैर साक्षरो को चिन्हित करके उन्हें साक्षर बनाना है। वितीय सत्र 2022 से 2027 तक इस कार्यक्रम के संचालन की योजना है। इन असाक्षरों को हम Learner कहेंगे तथा इन्हें पढ़ाने का काम volunteer teachers (स्वयंसेवक) VT द्वारा किया जाएगा । इन स्वयंसेवकों VT को किसी प्रकार का कोई मानदेय देय नहीं होगा। अब जान लेते हैं Learmer (असाक्षर) कौन होंगे ? 15 या 15 साल से अधिक के ऐसे नागरिक जिन्हें भाषा को समझ के साथ पढ़ना नहीं आता है, जो अपने विचारों को लिखकर व्यक्त नहीं कर पाते हैं साथ ही गणित की संक्रियाओ का प्रयोग अपने हदैनिक जीवन में नहीं कर पा रहे हैं । उन्हें हम असाक्षर कहेंगे । अब साथियों बात कर लेते हैं Volunteer teachers VT की VT कौन होंगे ? VT अर्थात स्वयंसेवक कक्षा 5 और उससे ऊपर के स्कूली छात्र होंगे जो अपने ही परिवार के गैर साक्षर सदस्यों को साक्षर करेंगे। इनके अतिरिक्त पंचायती राज संस्थाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं से वॉलिंटियर के रूप में सहायता प्राप्त की जाएगी औरएनवाईकेएस एनएसएस , स्काउट गाइड और एनसीसी स्वयंसेवक भी भाग लेंगे। विद्यांजलि पोर्टल के माध्यम से परोपकारी/ सीएसआर संगठनों की भागीदारी होगी।[NILP Survey Kaise Kare]

NILP FULL FORM: NEW INDIA LITERACY PROGRAMME[नव भारत साक्षरता कार्यक्रम ]

Learner तथा VT के बारे में जानने के बाद अब बात कर लेते हैं कि इनका चिन्हीकरण, इनकी ऐप में एंट्री आदि की प्रक्रिया कैसे संचालित की जाएगी तथा कौन करेगा ?

NILP Survey Kaise Kare

साथियों इस कार्य को करने के लिए पूरा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है जो इस प्रकार है –

[NILP Survey Kaise Kare]

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म  कैसे काम करे?

District user (NILP portal पर )
Block user (NILP portal पर)

District user (NILP portal पर)
Block user (NILP portal पर)
Cluster user (NILP portal y)
Head Master (NILP portal qR)
School teachers (surveyor)
(App install Login)
Learner
VT (volunteer teachers)

का चिन्हीकरण, NILP एप पर Learrner, VT की एंट्री करना, आपस में टैग करना

VT द्वाराLearner को साक्षर बनाना

(डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, आपदा प्रबंधन कौशल, बाल्य देखभाल और पोषण, वाणिज्य कौशल, स्वास्थ्य और
स्वच्छता साक्षरता, आहार संबंधी आदतों के बारे में जागरूकता, परिवार कल्याण के मु्दे व्यायाम ,योग तंबाकू का उपयोग बंद करना प्राथमिक चिकित्सा देखभाल, सड़क यातायात दुर्घटना आदि का प्रबंधन, मतदाता पंजीकरण आदि के बारे में जागरूकता ।)

 प्रधानाध्यापक अथात HM सर्वेयर किसे बनाएंगे और कैसे बनाएंगे ?

[NILP Survey Kaise Kare]

प्रधानाध्यपक अपने स्कूल के किसी भी सहायक अध्यापक को सुर्वेयएर NILP की ऑफिसियल वेबसाईट लॉगिन करके बनाएंगे लॉगिन id और पासवर्ड प्रधानाध्यापक के ईमेल id या मोबाईल नंबर पर प्राप्त होंगे | उसके बाद सुर्वेयएर के मोबाईल नंबर नंबर ऐप के माध्यम से लॉगिन करके सुर्वे करेंगे |

सर्वेयरLeaner (निरक्षर) और VT का चिन्हीकरण करके मोबाइल ऐप में उनकी एंट्री कैसे करेंगे?

[NILP Survey Kaise Kare]

उन्हें मोबाइल पर आपस में टैग कैसे करेंगे ? यदि कोई गलत एंट्री हो गई है तो उसका समाधान कैसे करेंगे ? इंटरनेट की आवश्यकता कब पड़ेगी ? App में farmily
head details क्या भूमिका है ? Mark as None से क्या तात्पर्य है?

App पर समस्या का समाधान कैसे करे ?

[NILP Survey Kaise Kare]

न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम के प्रमुख उद्देश्य

[NILP Survey Kaise Kare]

एनएलआईपी योजना का उद्देश्य न केवल ‘मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता‘ प्रदान करना है बल्कि अन्य घटकों को भी शामिल करना है जो 21वीं सदी के नागरिक के लिए आवश्यक हैं जैसे कि

महत्वपूर्ण जीवन कौशल (इसमें सम्मिलित हैं वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, व्यावसायिक कौशल, स्वास्थ्य देखभाल एवं जागरूकता, बाल देखभाल तथा शिक्षा एवं परिवार कल्याण);
व्यावसायिक कौशल विकास (स्थानीय रोजगार प्राप्त करने की दृष्टि से);
बुनियादी शिक्षा (प्रारंभिक, मध्य एवं माध्यमिक स्तर की समकक्षता सहित); तथा
सतत शिक्षा (इसमें सम्मिलित हैं कला, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, संस्कृति, खेल एवं मनोरंजन के साथ-साथ रुचि के अन्य विषयों या स्थानीय शिक्षार्थियों के लिए उपयोग में समग्र वयस्क शिक्षा पाठ्यक्रम, जैसे महत्वपूर्ण जीवन कौशल पर अधिक उन्नत सामग्री)।

न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (एनआईएलपी)- सरकार द्वारा उठाए गए कदम

[NILP Survey Kaise Kare]

अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह सहित देश में कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन एवं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपयोगकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।
प्रभावी पहचान: पहला कदम लाभार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों की पहचान करना है। आधार के रूप में  विद्यालयों का उपयोग करके राज्यों/संघ शासित प्रदेशों द्वारा लाभार्थियों एवं स्वयंसेवी शिक्षकों (वॉलंटरी टीचर्स/वीटी) का सर्वेक्षण किया जा रहा है।
गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण: स्वयंसेवी शिक्षकों को ऑनलाइन मोड में शिक्षण मॉड्यूल को पूरा करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।
गुणवत्तापूर्ण सामग्री: राष्ट्रीय स्तर पर, सामग्री राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग/NCERT) में राष्ट्रीय साक्षरता केंद्र (सेल फॉर नेशनल सेंटर फॉर लिटरेसीCNCL) के प्रकोष्ठ द्वारा संचालित होती है।
शिक्षण एवं अधिगम की सामग्री एनसीईआरटी द्वारा विकसित दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध है।
नमूना मूल्यांकन मॉड्यूल भी दीक्षा पर उपलब्ध कराया गया है।

FAQ

न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (एनआईएलपी) के संदर्भ में प्रायः पूछे जाने वाले प्रश्न

[NILP Survey Kaise Kare]

प्र. न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (एनआईएलपी) क्या है?

उत्तर. न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (NILP) एक केंद्र प्रायोजित योजना है जिसका उद्देश्य भारतीय लोगों के बीच 21वीं सदी की प्रासंगिक शिक्षा एवं कौशल को विकसित करना है।

प्र. न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (NILP) के उद्देश्य क्या हैं?

उत्तर. न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम (एनआईएलपी) के निम्नलिखित पांच उद्देश्य हैं-

मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान,
महत्वपूर्ण जीवन कौशल,
व्यावसायिक कौशल विकास,
बुनियादी शिक्षा एवं
सतत शिक्षा।
प्र. एनएलआईपी योजना का कुल वित्तीय परिव्यय कितना है?

उत्तर. “न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम” का अनुमानित कुल परिव्यय लगभग 1038 करोड़ रुपये है।

इसको भी पढ़ो :

FLN Training In Hindi: Class 4 & 5 भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि -बेसिक स्तर

FLN TRAINING IN ADVANCE LEVEL[Free] :भाषा सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि- एडवांस

My Youtube  channel 

 

Leave a Comment