GO: Shashnadesh|| Government Order|| UP GO||UP Basic Shiksha GO||UP Mission Prerna ||UP Parishadeey Vidyalay||UP Basic School
नमस्कार दोस्तों मैं जे एम कुशवाहा आज आप लोगों को इस पोस्ट में बेसिक शिक्षा से रिलेटेड इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि आप को किसी भी जानकारी में कोई भी डाउट लगे तो आप हमें ईमेल के जरिए मैसेज कर सकते हैं या आप उस जानकारी रिलेटेड गूगल पर ऑथेंटिक साइट पर जाकर देख सकते हैं|
आप मुझसे जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को आज ही ज्वाइन करें
शासनादेश[Shashnadesh]: इस पोस्ट में आपको यूपी गवर्नमेंट द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के लिए करने वाले समस्त शासनादेश का संग्रह मिलेगा जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग में होने वाली समस्त कार्यक्रमों व नवा चारों के विषय में आपको सूचना मिलती रहेगी बहुत सारे कार्यक्रम बेसिक शिक्षा में बदलाव के लिए आए दिन सरकार द्वारा किए जा रहे हैं जिनके आदेश प्रतिदिन आते रहते हैं जो जानकारियां प्रत्येक शिक्षक तक पहुंचाना बहुत जरूरी रहता है इस पोस्ट के जरिए आपको यह सब चीजें आसानी से प्राप्त होते रहेंगे
Table of Contents
शासनादेश (Shashnadesh)क्यों जरूरी है
शासनादेश जारी करने के बाद ही समस्त कर्मचारियों व शिक्षकों पर चीजें पूर्णतया लागू की जा सकती है क्योंकि जब तक कोई शासनादेश नहीं होगा तब तक किसी भी कर्मचारी व शिक्षकों को कानूनी रूप से किसी चीज के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता इसलिए शासनादेश हर चीज का जरूरी है
शासनादेश(Shashnadesh) कहां से जारी होता है
शासनादेश मुख्य रूप से उस विभाग का जो सचिव होता है वह जारी करता है महानिदेशक के निर्देशन में व निदेशालय के संरक्षण में शासनादेश उस विभाग का सचिव जारी करता है उसके बाद में समस्त कर्मचारियों पर लागू होता है
शासनादेश (Shashnadesh)का महत्व
शासनादेश जारी होने के बाद में यदि कोई कर्मचारी है शिक्षक उस शासनादेश का उल्लंघन करता है तो वैधानिक रूप से उस कर्मचारी के खिलाफ शासनादेश उल्लंघन करने के लिए विधिक रुप से कार्यवाही की जा सकती है
शासनादेश(Shashnadesh)
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि पीएम श्री योजना के तहत प्रथम चरण में विकास के लिए चयनित 272 प्राथमिक परिषदीय विद्यालय और 570 कम्पोजिट परिषदीय विद्यालय और 82 माध्यमिक विद्यालयों में भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा करा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बेसिक शिक्षा में व्यापक सुधार के उद्देश्य से पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल्स ़फॉर राइजिंग इंडिया) योजना की घोषणा की गई है। योजना के तहत भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश के 1725 शासकीय विद्यालयों का चयन किया गया है। इनके निर्माण में तेजी लाई जाए। इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, आइसीटी लैब, लैंग्वेज लैब, विज्ञान प्रयोगशाला, अटल टिंकरिंग लैब स्थापित हों। साथ ही इन्हें ग्रीन स्कूल के रूप में विकसित किया जाए
Disclaimer:
इस पोस्ट में दी गई समस्त जानकारियां किसी न किसी स्रोत से ली गई है जैसे गूगल न्यूज़ याहू न्यूज व विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप यदि इसमें दिखाए गए शासनादेश में कोई भी त्रुटि महसूस हो तो आप शासनादेश की ऑथेंटिक वेबसाइट पर जाकर इस क्रॉस चेक भी कर सकते हैं यदि शासनादेश संबंधी कोई भी जानकारी त्रुटि वश गलत हो जाती है तो इसमें किसी प्रकार का लेखक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी 🙏🙏
होमपेज | Click Here |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
टेलीग्राम चैनल जॉइन करें | Click Here |
व्हाट्सअप ग्रुप जॉइन करें | Click Here |
FAQ
प्र . शासनादेश (Shashnadesh)क्या होता है
उत्तर- शासन द्वारा जारी आदेश
प्र . शासनादेश (Shashnadesh)कौन जारी करता है
उत्तर- शासनादेश किसी भी विभाग जैसे शिक्षा विभाग के सचिव जारी करते हैं
प्र . शासनादेश(Shashnadesh) का उल्लंघन करने पर क्या होता है
उत्तर- शासनादेश का उल्लंघन करने पर विधिक रूप से कार्यवाही होती है
प्र . शासनादेश (Shashnadesh)कब कब जारी होता है
उत्तर- शासनादेश परिवर्तन लागू करने के लिए समय-समय पर जारी किए जाते हैं
प्र . शासनादेश(Shashnadesh) का क्या उद्देश्य होता है
उत्तर- शासनादेश का उद्देश्य केवल और केवल किसी भी पुराने नियम में परिवर्तन करके उसे सही रूप में चलाना होता है