Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Prices have increased, but UP Board textbooks are cheaper than NCERT books: कीमत बढ़ी पर एनसीईआरटी से सस्ती यूपी बोर्ड की किताबें

Rate this post

Prices have increased, but UP Board textbooks are cheaper than NCERT books: कीमत बढ़ी पर एनसीईआरटी से सस्ती यूपी बोर्ड की किताबें

NCERT books

NCERT books:

♡•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆: By the year 2030, your smartphone will be able to connect directly to satellites: वर्ष 2030 तक आपका स्मार्टफोन सीधे सैटेलाइट से जुड़ सकेगा

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की ओर से 2026-27 सत्र के लिए छपवाई जा रही किताबों के दाम बढ़ने के बावजूद एनसीईआरटी किताबों से कम हैं। बोर्ड ने किताबों के प्रकाशन का वर्क ऑर्डर जारी कर दिया है और इस महीने के अंत तक सभी 75 जिलों में किताबें पहुंच जाएंगी। इसका सबसे अधिक फायदा यूपी बोर्ड से जुड़े 29 हजार से अधिक स्कूलों के कक्षा नौ से 12 तक के एक करोड़ से अधिक छात्र-छात्राओं को होने जा रहा है।

पिछले नौ साल में पहली बार यूपी बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले मध्यम और निम्न-मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को सस्ती और अधिकृत किताबें समय से उपलब्ध हो सकेंगी। इससे पहले हर साल जुलाई में किताबें बाजार पहुंचती थी जबकि शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल शुरू होने के 16 दिन में ही शिक्षकों के दबाव में बच्चे कई गुना महंगी और अनाधिकृत किताबें खरीद लेते थे।

इसी बात का ध्यान रखते हुए बोर्ड ने इस साल पहले ही प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस साल यूपी बोर्ड की एनसीईआरटी किताबें बेचने पर फुटकर विक्रेताओं को 20 प्रतिशत कमिशन भी मिलेगा। इसका फायदा यह होगा कि फुटकर विक्रेता किताबें बेचने में रुचि लेंगे। पिछले सालों में प्रकाशक किताबें तो छापते थे लेकिन मार्जिन बहुत कम होने के कारण जिलों तक किताब नहीं पहुंचाते थे। जिलों के फुटकर दुकानदार दूसरे जिलों के प्रकाशकों से किताबें नहीं लेने जाते थे, इसलिए इस साल प्रकाशकों को ही सभी 75 जिलों में किताबें उपलब्ध कराना होगा। यूपी बोर्ड ने एनसीईआरटी की 36 विषयों की 70 किताबों और हिन्दी, संस्कृत और उर्दू की 12 पाठ्यपुस्तकों का वर्कऑर्डर जारी किया है।

 NCERT books

किताबों की विषयवस्तु एनसीईआरटी की: NCERT books

यूपी बोर्ड भले ही एनसीईआरटी की विषयवस्तु प्रकाशित करवाता है लेकिन उसकी किताबें सस्ती हैं। जैसे एनसीईआरटी की कक्षा 12 भौतिक विज्ञान की किताब 310 रुपये में मिलती है लेकिन यूपी बोर्ड यही किताब 110 रुपये में उपलब्ध करवा रहा है। कक्षा 11 की एनसीईआरटी की गणित 180 रुपये में है जबकि यूपी बोर्ड 87 रुपये में उपलब्ध करा रहा है। कक्षा 12 जीव विज्ञान की एनसीईआरटी किताब 170 और गणित की दो किताबें 245 रुपये में मिलती है वहीं यूपी बोर्ड जीव विज्ञान 73 रुपये और गणित की दोनों किताबें 100 रुपये में उपलब्ध कराने जा रहा है।

439 रुपये में कक्षा नौ की किताबों का पूरा सेट: NCERT books

इस साल किताबों का जो रेट तय हुआ है उसके मुताबिक कक्षा नौ की 12 किताबों का पूरा सेट 485 रुपये में मिलेगा। इसमें अंग्रेजी की तीन, सामाजिक विज्ञान की चार, गणित, विज्ञान, हिंदी व संस्कृत/उर्दू की किताबें शामिल है। इसी प्रकार कक्षा दस की 11 किताबों का सेट 474 रुपये में मिलेगा। उर्दू लेने वालों को 482 रुपये में सेट मिलेगा। कक्षा 11 में विज्ञान वर्ग लेने वालों को 458 रुपये में पूरी किताबें मिल जाएंगी। इसी प्रकार कक्षा 12 में गणित विषय के साथ विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों को 439 रुपये में पूरा सेट मिलेगा।

★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: link

★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: link

Leave a Comment