Children should be given sex education: Court: बच्चों को यौन शिक्षा देनी चाहिए : कोर्ट

READ THIS: Regarding the 2024-25 bonus payment to teachers and non-teaching staff for Diwali. Amethi is leading the way in preparing for bonus payments: दीपावली पर्व पर शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वर्ष 2024-25 वो बोनस भुगतान के सम्यन्ध में।बोनस देने की तैयारी में अमेठी सबसे आगे
नई दिल्ली: sex education
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बच्चों को छोटी उम्र से ही यौन शिक्षा देनी चाहिए, न कि कक्षा नौ से। न्यायमूर्ति संजय कुमार और न्यायमूर्ति आलोक अराधे की पीठ ने कहा कि यौन शिक्षा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पाठ्यक्रम का हिस्सा होनी चाहिए, ताकि बच्चों और किशोरों को यौवन के साथ आने वाले हार्मोनल बदलावों के बारे में जागरूक किया जा सके। संबंधित प्राधिकारों की जिम्मेदारी है कि वे अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए सुधारात्मक उपाय करें।

YOUTUBE: LINK
WHATSAPP: LINK