Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Tablet Sim Bill Bhugtan: वर्ष 2024 25 में स्थिति प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट विद्यालय में क्रय किए गए टैबलेट सिम के बिल भुगतान हेतु कंपोजिट ग्रैंड के अंतर्गत बजट आवंटन के संबंध में

Rate this post

Tablet Sim Bill Bhugtan: समग्र शिक्षा अंतर्गत 2024 25 परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय हेतु स्वीकृत कंपोजिट स्कूल ग्रैंड के सापेक्ष प्रति 25 प्रतिशत धनराज राज परियोजना कार्यालय के पत्रांक द्वारा अवमुक्त करते हुए की गई थी यह समझ में निर्देश दिए गए थे कि राज परियोजना कार्यालय के प्राप्तांक संख्या के अनुसार 1 में 2024 दिए गए विषय निर्देश के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए परिषदीय विद्यालय में उपलब्ध कराए गए टैबलेट के सिम बिल का भुगतान किए जाने के संबंध में जनपद से गूगल सीट के माध्यम से अपलोड की गई धनराज जनपदों को निम्न अनुसार प्रेषित की जा चुकी है अतन निर्देशित किया जाता है जिला परियोजना कार्यालय स्तर से टैबलेट सिम के भुगतान का तत्काल किया जाए

Leave a Comment