Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

उर्ध्वपातन ,चुंबकीय पृथक्करण व क्रिस्टलीकरण क्या होता है

Rate this post

ऐसा कंटेंट लाने का मतलब सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई कर रहे बच्चों के लिए मददगार साबित हो

यह कंटेंट आपको बीटीसी B.Ed डीएलएड बीएलएड सीटीईटी यूपीटीईटी सुपर टेट टीजीटी पीजीटी आज उपयोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण साबित होंगे

उर्ध्वपातन ,चुंबकीय पृथक्करण व क्रिस्टलीकरण क्या होता है

उर्ध्वपातन

वे सभी पदार्थ जो गर्म  करने पर बिना द्रव में बदले सीधे गैस के रूप में बदल जाते हैं उर्ध्वपात कहलाते हैं तथा यह क्रिया उर्ध्वपातन कहलाती है उदाहरण कपूर आयोडीन नौसादर आदि

उर्ध्वपातन
उर्ध्वपातन

चुंबकीय पृथक्करण

चुंबक के द्वारा किसी मिश्रण से चुंबकीय पदार्थों को पृथक करने की भी चुंबकीय पृथक्करण विधि कहलाती है इस विधि द्वारा  मिश्रण के अवयवों को पृथक करते हैं जिसमें एक चुंबकीय पदार्थ अवश्य उपस्थित हो इस मिश्रण के पास जब चुम्बक लाते हैं तो चुंबकीय पदार्थ चुम्बक से चिपक जाते हैं

उदाहरण- लोहे के बुरादे और बालू के मिश्रण को एक उथले बर्तन में लेकर इसको चुंबक के संपर्क में लाते हैं तो लोहे की कर चमक पर चिपक जाते हैं तथा बालू से अलग हो जाते हैं

क्रिस्टलीकरण

यह विधि द्रव में विलेय ठोस को शुद्ध व पृथक करने में प्रयोग की जाती है अशुद्ध ठोस या मिश्रण को अधिक से अधिक मात्रा में गर्म द्रव में घोलते हैं

इस घोल को फिल्टर पेपर में जानते हैं तथा प्राप्त विलयन को ठंडा करने पर शुद्ध पदार्थ के रवे( क्रिस्टल) प्राप्त होते हैं फिटकरी, मिश्री आदि में ये रवे इस विधि द्वारा ही बनाए जाते हैं

भंगुर पदार्थ

वह पदार्थ जिन्हें  हथौड़े से पीटा जाए तो वह छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट जाते हैं और अम्ल में पूर्ण बन जाते हैं ऐसे पदार्थों को भंगुर कहते हैं जैसे कोयला, गंधक , कांच

घातवर्ध्य पदार्थ(तन्य पदार्थ)

वह पदार्थ जो हथौड़े से पीटने पर पतली चादर के रूप में फैल जाते हैं ऐसे पदार्थ को घातवर्ध्य पदार्थ कहते हैं इन पदार्थों के तार भी खींचे जा सकते हैं अतः यह पदार्थ तन्य भी होते हैं अधिकतर धातु घातवर्ध्य और तन्य होते हैं जैसे सोना ,चांदी ,तांबा आदि

इसको भी पढ़े :

रेखा किसे कहते है- रेखा और किरण में क्या अंतर है :What is Difference Between Line and Ray

कीट पतंग खाने वाले पौधों का संसार:World of such Plants which Eats Insects

Leave a Comment