75000 Teacher Bharti: बेसिक एडिट कॉलेज में भर्ती होंगे 75000 टीचर- प्रदेश के एडिट इंटर कॉलेज में 25000 टीजीटी पीजीटी शिक्षकों की भर्ती होगी बेसिक स्कूलों में 50000 शिक्षक भारतीयों के इस बाबत शिक्षा विभाग ने खाली पदों का बुरा जुटा लिया है जल्द अभी यहां चला कर शिक्षा सेवा चयन आयोग में भेजा जाएगा आयोग भी अब सभी शिक्षकों की भर्तियां करेगी
किसी भी ऐप जैसे प्रेरणा DBT,निपुण लक्ष्य ,दीक्षा ,परख इत्यादि या अन्य टेक्निकल समस्या(जैसे MDM कॉल) के लिए राज्य स्तर पर बनाए गए विद्या समीक्षा केंद्र के नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं जिसका नंबर 05223538777 है। इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं