Shikshamitra Mandey Bridhi: योगी सरकार शिक्षामित्र और देश को समेत प्रदेश के लगभग 8 लाख कर्मियों के वेतन मानदेय में भारी भरकम बढ़ोतरी की तैयारी कर रही है सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न्यूनतम मजदूरी की दर से या उससे कम वेतन पाने वाले संवर्गों की कर्मियों को एक समान 17000 से ₹20000 प्रतिमा देने की निर्देश दिए हैं ताकि ऐसे सभी गर्मी जो इस श्रेणी में आते हैं वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें
किसी भी ऐप जैसे प्रेरणा DBT,निपुण लक्ष्य ,दीक्षा ,परख इत्यादि या अन्य टेक्निकल समस्या(जैसे MDM कॉल) के लिए राज्य स्तर पर बनाए गए विद्या समीक्षा केंद्र के नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं जिसका नंबर 05223538777 है। इस नंबर पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं