Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

ORDER FOR SENIORITY UPDATE OF 68500 COLLEAGUES: RECOGNITION WILL BE GIVEN ON THE BASIS OF FIRST APPOINTMENT DATE ON MANAV SAMPADA PORTAL : 68500 साथियों की सीनियरिटी अपडेट का आदेश: मानव संपदा पोर्टल पर पहली नियुक्ति तिथि के आधार पर मिलेगी मान्यता

5/5 - (1 vote)

ORDER FOR SENIORITY UPDATE OF 68500 COLLEAGUES: RECOGNITION WILL BE GIVEN ON THE BASIS OF FIRST APPOINTMENT DATE ON MANAV SAMPADA PORTAL : 68500 साथियों की सीनियरिटी अपडेट का आदेश: मानव संपदा पोर्टल पर पहली नियुक्ति तिथि के आधार पर मिलेगी मान्यता

68500 साथियों की सीनियरिटी अपडेट का आदेश: ORDER FOR SENIORITY UPDATE OF 68500 COLLEAGUES: RECOGNITION WILL BE GIVEN ON THE BASIS OF FIRST APPOINTMENT DATE ON MANAV SAMPADA PORTAL

68500 एमआरसी साथियों को बधाई !
💐💐

ORDER FOR SENIORITY UPDATE OF 68500 COLLEAGUES: RECOGNITION WILL BE GIVEN ON THE BASIS OF FIRST APPOINTMENT DATE ON   MANAV SAMPADA PORTAL

विकास विकल की कलम 🔏 से !

अब मानव संपदा पोर्टल पर 68500 के पुनः ज़िला आवंटित साथियो की सीनियोरिटी प्रथम नियुक्ति तिथि के अनुसार वर्तमान जनपद में अपडेट होगी !

सभी साथियों की सीनियरिटी पोर्टल पर अपडेट कराने को लेकर टीम ने पहले बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी से मुलाकात की फिर दूसरे मंत्री असीम अरुण जी से टीम के साथी धीरेंद्र पांडे जी ने सचिव साहब को फ़ोन कराया !

जिसका परिणाम है कि आज सचिव साहब ने सीनियरिटी अपडेट के लिए सभी ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश कर दिया है !

और जाने :TGT-PGT EXAM DATE CHANGED REPEATEDLY, NOW RECRUITMENT ADVERTISEMENT FOR 107 POSTS CANCELLED: बार-बार बदली टीजीटी-पीजीटी परीक्षा तिथि अब 107 पदों का भर्ती विज्ञापन रद

टीम ने आप सभी से किया अपना वादा एक बार फिर निभाया है !

टीम ने कहा था कि किसी भी साथी को सीनियरिटी अपडेट के लिए कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा !

याचिका फाइल नहीं करनी पड़ेगी !

लेकिन कुछ लोगो को आदत है कोर्ट -कोर्ट खेलने की !

वो पैसा इकट्ठा और याचिका फाइल करते रह गए टीम ने मंत्री जी मिलकर सीनियरिटी आदेश का अनुपालन करा दिया !

विशेष रूप से आभार बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह जी का जिन्होंने वार्ता में दिए गए टाइम के अनुसार ही उक्त आदेश का पालन कराया है !🙏🏻

ज़िला आवंटन पीड़ित

विकास विकल & टीम

विकास विकल

अमित शेखर भारद्वाज

अतिमहत्वपूर्ण, व्यक्तिगत ध्यान अपेक्षित,

प्रेषक,

सचिव, उ०००, बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज।

सेवा में,

समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,

उत्तर प्रदेश।

पत्रांकः बे०शि०प०/1193/-12010/2025-20, दिनांक-26.00-2025 विषयः मानव सम्पदा पोर्टल का डाटा अपडेट किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपर्युक्त विषयक परिषद कार्यालय के पत्र संख्या बै०शि०१०/11460-11537 /2025-26. दिनांक 19.08.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा स्थानान्तरण प्रकिया के अन्तर्गत स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर दिनांक 25.08.2025 तक प्रत्येक स्थिति में अपडेट कराने के निर्देश दिये गये थे।

अवगत कराना है कि मृतक आश्रित नियुक्ति के अन्तर्गत अप्रशिक्षित नियुक्त शिक्षकों, एम०आर०सी० से आच्छादित शिक्षकों तथा मर्ज विद्यालयों से आच्छादित शिक्षकों के बर्तमान जनपद में वरिष्ठता निर्धारण की तिथि में आ रही विसंगति को मानव सम्पदा पोर्टल पर ठीक करने के सम्बन्ध में महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा पत्र संख्या-3475/2025-26. दिनांक 19.08.2025 द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ से अनुरोध किया गया था. जिसके कम में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०२० लखनऊ की टीम द्वारा मानव सम्पदा पोर्टल के साफ्टवेयर को आवश्यकतानुसार परिमार्जित कर दिया गया है। तत्कम में संशोधित्त विवरण खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा अपने लॉगिन से अंकित किया जा सकेगा।

ORDER FOR SENIORITY UPDATE OF 68500 COLLEAGUES: RECOGNITION WILL BE GIVEN ON THE BASIS OF FIRST APPOINTMENT DATE ON   MANAV SAMPADA PORTAL

CHANNEL LINK: https://basicshikshabestshiksha.com/

उपर्युक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि इस पत्र के साथ सलग्न स्कीनसॉट के अनुसार जनपद में वरिष्ठता निर्धारण की तिथि का भलीभांति परीक्षण करते हुए सम्बन्धित शिक्षकों का डाटा तत्काल अपडेट करना सुनिश्चित करें। किसी भी त्रुटि/विसंगति के लिए सम्बन्धित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उत्तरदायी होंगे। संलग्नक-उक्तयत्।

भवदीय 26.8.45 (सुरेन्द्र कुमार तिवारी) सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, १ प्रयागराज।

पृ०सं०/वे०शि०१०/1193/-12०/०/2025-26. त‌दिमांक।) प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-

1- विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा शिक्षा अनुभाग-5. ३०५० शासन लखनऊ।

2- महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र०, लखनऊ।

3 – शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ०प्र० लखनऊ।

मष्ठतीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), समस्त मण्डल, उ०प्र०।

5- समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उ०प्र०।

(सुरेन्द्र कुमार तिवारी) सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज।

READ MORE: DEMAND TO IMPLEMENT THE RECOMMENDATION OF 8TH PAY COMMISSION FROM JANUARY 1, 2026 : 8वें वेतन आयोग की संस्तुति एक जनवरी 2026 से लागू करने की मांग

ORDER FOR SENIORITY UPDATE OF 68500 COLLEAGUES: RECOGNITION WILL BE GIVEN ON THE BASIS OF FIRST APPOINTMENT DATE ON   MANAV SAMPADA PORTAL

इसे भी पढ़ें : hi.wikipedia.org › wiki › पर्यावरण

WHATSAPP LINK: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l

Leave a Comment