DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग में दिए गए सख्त निर्देश, सभी BSA, BEO को दिए बिंदुवार यह निर्देश, कहा – निर्धारित समय सीमा में पूरा करें सभी कार्य, देखें बिंदुवार कार्यों की सूची, जो टीचर्स को पूर्ण करने हैं वरना हो सकती है कार्यवाही
DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग में दिए गए सख्त निर्देश, सभी BSA, BEO को दिए बिंदुवार यह निर्देश, कहा – निर्धारित समय सीमा में पूरा करें सभी कार्य, देखें बिंदुवार कार्यों की सूची, जो टीचर्स को पूर्ण करने हैं वरना हो सकती है कार्यवाही

DG मैम की मीटिंग में दिए गए सख्त निर्देश: BSA, BEO
आज आयोजित मीटिंग में DG मैम द्वारा सभी स्कूलों को कई महत्वपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा न करने पर मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।
प्रमुख निर्देश (बिंदुवार): DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग
DBT पेंडेंसी समाप्त करें
सभी स्कूलों के हेड टीचर्स स्कूल स्तर पर लंबित DBT (Direct Benefit Transfer) कार्य को तत्काल निस्तारित करें।
APAR ID निर्माण अनिवार्य : DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग
सभी बच्चों की APAR ID शत-प्रतिशत बनाई जाए। इसकी प्रतिदिन समीक्षा BEO करेंगे और 3 दिन के भीतर कार्य पूरा करना अनिवार्य है, अन्यथा मानव संपदा पर कार्यवाही होगी।
हरित विद्यालय पुरस्कार हेतु पंजीकरण : DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग
प्रत्येक स्कूल को हरित विद्यालय पुरस्कार के लिए पंजीकरण कर फाइनल सबमिट करना अनिवार्य है। यह कार्य कल तक पूर्ण किया जाए।

‘एक पेंड माँ’ डेटा अपलोड : DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग
सभी स्कूलों के हेड टीचर्स को ‘एक पेंड माँ’ पोर्टल पर 100% डेटा अपलोड 2 दिन के अंदर करना अनिवार्य है।
SMC खाते की राशि उपयोग करें : DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग
स्कूलों के SMC खाते में भेजी गई धनराशि का 50% खर्च 3 दिन के भीतर करना है, तभी शेष 50% राशि प्राप्त होगी।
खेल ग्रांट का उपयोग : DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग
खेलों के लिए भेजी गई ग्रांट भी 3 दिन के भीतर खर्च करना अनिवार्य है।
निपुण मिशन असिसमेंट : DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग
सभी बच्चों का निपुण असिसमेंट कराना आवश्यक होगा। असिसमेंट न कराने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ मानव संपदा पर कार्रवाई की जाएगी।
FLN प्रशिक्षण व भोजन धनराशि : DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग
जिन शिक्षकों को FLN प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उनके खातों में भोजन धनराशि भेजी जाएगी। सभी प्रतिभागी अपने वेंडर ID व खाता विवरण ACC अकाउंटेंट को उपलब्ध कराएं।
ड्रॉप बॉक्स पेंडेंसी समाप्त करें : DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग
पोर्टल पर लंबित ड्रॉप बॉक्स कार्य 2 दिन में समाप्त करें। यदि कोई बच्चा इम्पोर्ट योग्य नहीं है तो उसका UDISE डेटा पोर्टल पर सही स्टेटस अपडेट करें।
MDM मांग पत्र और गूगल फॉर्म जमा करें : DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग
सभी हेड टीचर्स MDM मांग पत्र की हार्ड कॉपी BRC ऑफिस में जमा करें और गूगल फॉर्म कल तक भरना अनिवार्य है।
कार्रवाई की चेतावनी : DG (महानिदेशक ) मैम की मीटिंग
जिन शिक्षक/हेड टीचर्स द्वारा कार्य पूर्ण नहीं किए जाएंगे, उनके खिलाफ मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
DG मैम ने स्पष्ट कहा है कि दिए गए निर्देशों का पालन अनिवार्य है। 2 से 3 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण न करने वाले स्कूलों व शिक्षकों के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई होगी। सभी हेड टीचर्स और सहायक शिक्षकों को इस आदेश को अंतिम चेतावनी मानकर तत्काल बिंदुवार कार्य समाप्त करना होगा।
YOUTUBE: https://www.youtube.com/@BasicShikshaBestShiksha
WHATSAPP: https://whatsapp.com/channel/0029Va59LNLCxoB5OB6czo0l
Basic Shiksha Best Shiksha
✍नोट :- इस ब्लॉग की सभी खबरें Google search से लीं गयीं, कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें, इसमें BLOG ADMIN की कोई जिम्मेदारी नहीं है, पाठक खबरों के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा