FLN Advance Level Activity in Hindi|| एडवांस लेवल एक्टिविटी|| एफ एल एन एडवांस्ड लेवल एक्टिविटी|| एफ एलएन फुल फॉर्म||ECCE Activity|| आंगनवाड़ी एक्टिविटी||Fln क्लास 4 एंड 5 एक्टिविटी||
इस लेख में हम आप लोगों को एफ एल एन की एडवांस एक्टिविटी के बारे में बताएंगे वह जो सबसे पॉपुलर एक्टिविटी है उनको मैंने इस लेख में कर किया हुआ है इस लेख के जरिए सभी शिक्षकों तक अच्छी से अच्छी एक्टिविटी को पहुंचना है जिससे सभी बच्चे आनंद व कविता के माध्यम से भावपूर्ण पढ़ाई का मजा ले और आपको भी पाठ्यक्रम पढ़ते पढ़ते जब बोर हो जाए तो इस एक्टिविटी के माध्यम से आपके दिमाग को भी फ्रेश करने का काम यह लेख करेगा इसलिए आप सभी से विनम्र निवेदन है कि इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों के पास शेयर करें जिससे सभी लोग अपने-अपने स्कूलों में इसे करवा सकें
Table of Contents
“चक्की बोली पुक पुरक पुक “
चक्की बोली पुक पुरक पुक ।
गट्टर वाले रुक रुक रुक।
गेहूँ का आटा ले जाओ।
रोटी सेक मजे से खाओ ।
“सूरज निकला सूरज निकला”
सूरज निकला
सूरज निकला मिटा अँधेरा ,
देखों बच्चों हुआ सवेरा ।
आया मीठा हवा का फेरा,
चिड़ियों ने फिर छोड़ा बसेरा।
जागो बच्चों अब मत सोओ,
इतना सुंदर समय न खोओ।
“गर्मी आई गर्मी आई”
गर्मी आई गर्मी आई
गर्मी आई गर्मी आई.
बहुत तेज़ की धूप लाई
गप्पू नहीं लिया हाथ में छाता
गर्म हो गया उसका माथा,
दौड़े-दौड़े घर को आया,
पानी डालकर खूब नहाया।
“धम्मक धम्मक आता हाथी”
धम्मक धम्मक आता हाथी
धम्मक धम्मक आता हाथी।
धम्मक धम्मक जाता हाथी।
पंखे जैसे कान है उसके,
लम्बी सँड़ हिलाता हाथी।
धम्मक धम्मक आता….
“छुक-छुक करती आती रेल”
छुक-छुक करती आती रेल
छुक-छुक करती आती रेल
सबको पास बुलाती रेल ।
सबको घर पहुँचाती रेल,
सीटी खूब बजाती रेल,
स्टेशन पर रुक जाती रेल।
“पानी का जहाज”
पानी का जहाज
पानी का जहाज
पानी में जब जहाज चलता,
ढेर सारा वजन भरता।
देश-विदेश तक वह जाता,
सबकी लंबी सैर कराता।
फिर वापस वहीं आ जाता।
“मटर की फलियाँ बड़ी-बड़ी”
मटर की फलियाँ बड़ी-बड़ी
मटर की फलियाँ बड़ी-बड़ी।
देखो कैसी हरी -हरी।
तलकर इसको मजे से खाओ।
जो घर आए उसे भी खिलाओ।
“सब्ज़ी ले लो”
सब्ज़ी ले लो,
सब्ज़ी ले लो,
आलू, गोभी, भिंडी ले लो।
बथुआ, पालक, मेथी भी है,
सब्ज़ी खाओ फिर तुम खेलो।
Also read:
आधारशिला(Foundation Learning): वर्ण पहचान में सहायक गतिविधियां
“आलू है सब्ज़ी का राजा”
आलू है सब्ज़ी का राजा
आलू है सब्ज़ी का राजा,
बच्चों के है मन कोी भाता।
सभी सब्जियों का ये साथी,
सब सब्जी के संग मिल जाता।
“लंबी-लंबी भिंडी”
लंबी-लंबी भिंडी
लंबी-लंबी भिंडी,
हरी-हरी भिंडी।
सिर पर छोटा ताज लगाए,
मटक रही है भिंडी।
“पानी बिना चलें न काम”
पानी बिना चलें न काम
पानी बिना चलें न काम,
पानी आता सबके काम।
पानी से हम रोज़ नहाते,
कपड़े धोते, खाना पकाते।
पौधे जब मुरझाने लगते,
पानी से पफिर हरे भरें हो जाते।
“नदी कभी न रुकती है”
नदी कभी न रुकती है।
नदी कभी न रुकती है,
हरदम बहती जाती है।
गाँव-गाँव और शहर-शहर में,
कल-कल-कल-कल करती है।
“दूर दूर तक भरा है पानी”
दूर दूर तक भरा है पानी,
सागर में है कितना पानी।
ऊँची-ऊँची लहरें उठती,
पर इसमें हैं खारा पानी।
“मेरी गुड़िया पड़ी बीमार”
मेरी गुड़िया पड़ी बीमार,
बुखार चढ़ा है एक सौ चार।
डॉक्टर को जल्दी बुलवाओ,
और दवाई उसे पिलाओ।
“बिल्ली मौसी “
बिल्ली मौसी, बिल्ली मौसी,
कहो कहाँ से आई हो?
कितने चूहे मारे तुमने?
कितने खाकर आई हो?
क्या बताऊँ सीता बहन,
आज नहीं पेट भरा।
एक ही चूहा खाया मैंने,
वो भी बिल्कुल सड़ा हुआ।
Also read:
“काला मोटा भालू आता”
काला मोटा भालू आता,
झूम झूम कर नाच दिखाता।
शहद जहॉ भी वह है पाता,
झट से उसको चटकर जाता ।
“चक्की बोली पुक पुक पुक”
चक्की बोली पुक पुक पुक ।
गट्टर वाले रुक रुक रुक।
गेहूँ का अआटा ले जाओ ।
रोटी सेंक मजे से खाओ।
“बिल्ली मौसी बिल्ली मौसी”
बिल्ली मौसी बिल्ली मौसी,
कहो कहाँ से आयीं हों।
कितने चूहे मारे तुमने,
कितने खा कर आयीं हों।
क्या बताऊँ सीता बहन,
आज नही पेट भरा।
एक ही चूहा खाया मैंने,
वो भी बिल्कुल सड़ा हुआ।
“दादी दादी मेरी बड़ी सयानी”
दादी दादी मेरी बड़ी सयानी
रोज सुनाती नई कहानी।
प्यारी प्यारी लोरी गाती,
मुझको अपने पास बुलाती।
“बन्दर डाल पर बैठा है”
बन्दर डाल पर बैठा है
क्या बन्दर तू भूखा है?
मेरे पास आ रोटी खा,
पानी पी घुट घुट घुट
बन्दर कूद कूद कूद….
“डाल – डाल पर उड़ता तोता”
डाल – डाल पर उड़ता तोता
उड़ते – उड़ते मुड़ता तोता
आम, अमरूद खाता तोता
मिट्टू – मिट्टू गाता तोता
“कुतर – कुतर कर चूहे ने”
कुतर – कुतर कर चूहे ने
खा डाले सारे अखरोट
पेट फूल गया, चल न पाया
हुआ वहीं पर लोटम लोट।
“तीन गाय थीं, तीन फूल थे”
तीन गाय थीं, तीन फूल थे
लिली, गेंदा और चम्पा
गायें उनको चरतीं नहीं
पर देखती रम्भा – रम्भा
“कोयल है भाई निराली”
कोयल है भाई निराली
बजाओ भाई ताली
बोली है भाई मीठी
बजाओ भाई सीटी
“हइया हो, हइ्या हो”
हइया हो, हइ्या हो,
पानी में तैरे देखो छोटी-सी नइया।
चम्पू चलाना तुम धीरे से भइया ,
धीरे- धीरे जाए देखो छोटी-सी नइया ।
“एक कहानी बहुत पुरानी”
एक कहानी बहुत पुरानी
रोज़ सुनाए मेरी नानी
एक था राजा एक थी रानी
हो गई मुझको याद कहानी
हो सके तो इस कविता को एक्शन के साथ
बच्चों को करके दिखाएँ ।
“तोता हूँ मैं तोता हूँ”
तोता हूँ मैं तोता हूँ,
हरे रंग का होता हूँ।
लाल मेरी चोंच है
बागों में मैं रहता हूँ।
मीठे फल खाता हूँ,
माली के बेटे को देख।
पत्तों में छिप जाता हूँ ।
“चूहा आया, चूहा आया “
चूहा आया, चूहा अया।
हम सबको खूब हँसाया।
कभी इधर, तो कभी उधर।
कुतर-कुतर कर उधम मचाया।
“बारिश की बूँदें बादल से”
बारिश की बूँदें बादल से
बरस रही है झरमर – झरमर
बारिश की बूँदें छप्पर से
टपक रही हैं टपटप-टपटप
छपपर से गिर, गरम तवे पर
नाच रही हैं छनछन-छनछन।
“बन्दर आया, बदर आया”
बन्दर आया, बदर आया।
पूँछ हिलाता, बंदर आया।
उछलता, कूदता बन्दर आया।
झूम झूम कर बन्दर आया।
सबको हँसाने बन्दर आया।
“साथ गाकर दिखाएँ”
साथ गाकर दिखाएँ।
नाच मोर का सबको भाता
जब वह पंखों को फैलाता
कुहूँ -कुहूँ का शोर मचाता
झूम-झूम कर नाच दिखाता।
“मोर है मेरा नाम रे”
मोर है मेरा नाम रे…2
जंगल मेरा धाम रे…2
वर्षा मुझको लगती है प्यारी. … 2
नहीं सुहाता घाम र….2
मोर है मेरा नाम रे…2
“मैं तो सो रहा था”
मैं तो सो रहा था
मुझे बिल्ली ने जगाया
बोली म्याऊँ-म्याऊँ-म्याऊँ
मैं तो सो रहा था
मुझे कुत्ते ने जगाया
बोला भौ-भौं भौँ
मैं तो सो रहा था
मुझे मम्मी ने जगाया
बोली उठ -उठ-उठ
“आलू बोला मुझको खालो”
आलू बोला मुझको खालो,
मैं तुमको मोटाकर दूँगा।
पालक बोली मुझको खा लो,
मैं तुमकोताकत दे दूँगी।
गाजर, भिन्डी, बैगन, गोभी, मटर, टमाटर बोले,
अगर हमें भी खाओगे, शीघ्र बड़े हो जाओगे।
“एक बिल्ली बेचारी, वो तो बैठी बेचारी”
एक बिल्ली बेचारी, वो तो बैठी बेचारी …2
मुझको लगती है प्यारी …2
अजी वाह वाह वाह …2
वो तो कुत्तो से डरती, चूहा झट से, पकड़ती …2
एक बिल्ली बेचारी, वो तो बैठी बेचारी…2
मुझको लगती है प्यारी… 2
अजी वाह वाह वाह ….2
वो तो डण्डो से डरती, चूहा झट से पकड़ती…2
एक बिल्ली बेचारी, वो तो बैठी बेचारी…2
मुझको लगती है प्यारी…2,
अजी वाह वाह वाह…2
ALSO READ:
FLN Basic Level Activity in Hindi
Home | Click Here |
Click Here | |
Youtube | Click Here |
FAQ
प्र. एडवांस लेवल एक्टिविटी (FLN Advance Level Activity in Hindi)क्या है
उत्तर- जो बच्चे हिंदी को धारा प्रवाह और गणित में गुणा भाग जोड़ घटाना सवालों को कर लेते हैं उन बच्चों के लिए एडवांस एक्टिविटी करवाई जाती है
प्र. FLN एडवांस एक्टिविटी(FLN Advance Level Activity in Hindi) कितने सप्ताह के लिए बनाई गई थी
उत्तर- एडवांस एक्टिविटी 24 सप्ताह की पूरी कार्य योजना है
प्र. एडवांस एक्टिविटी (FLN Advance Level Activity in Hindi)के जरिए कैसे बच्चों को जोड़ा जा सकता है
उत्तर- एफ एलएन एडवांस्ड एक्टिविटी (FLN Advance Level Activity in Hindi)के द्वारा बच्चों को आनंदित व भाव भावपूर्ण कविताओं को सुना कर जोड़ा जा सकता है
प्र. FLN का फुल फॉर्म क्या है
उत्तर- Foundation of Literacy & Numeracy