इंटरनेट, स्मार्टफोन के बिना भी कर सकेंगे डिजिटल भुगतान:फीचर फोन से भी भेज सकेंगे पैसे फास्टटैग कर सकेंगे रिचार्ज
डिजिटल भुगतान के लिए अब स्मार्ट फोन और इंटरनेट जरूरी नहीं -आरबीआई ने साधारण फीचर वाले फोन के लिए यूपीआई 123पे नाम से नहीं भुगतान सुधार शुरू की है इस यूपीआई आधारित इस सुविधा से देश के 40 करोड़ से अधिक सामान मोबाइल फोन उपभोक्ता रक्षित तरीके से भुगतान कर सकेंगे
2016 से UPI की शुरुआत के करीब 6 साल बाद यह सुविधा शुरू की गई है आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के लोग भी अब यूपीआई की सेवाओं का लागत आसानी से ले सकते हैं
डिजिटल भुगतान के लिए अब हेल्पलाइन भी शुरू डीजी साथी नाम की हेल्पलाइन की मदद वेबसाइट www.digisathi.info को के जरिए ले सकते हैं 14431 और 1800891 333 नंबर पर कॉल करके इसका लाभ उठा सकते हैं
Table of Contents
यूपीआई 123पे रिजर्व बैंक ने साधारण फोन के लिए शुरू की नई सुविधा
चार तरीके पर कर सकेंगे लेनदेन
उपभोक्ता चार विकल्पों के जरिए लेनदेन कर सकते हैं इनमें इंटरएक्टिव वॉइस रिस्पांस नंबर पर कॉल करना ,फीचर फोन में उपलब्ध एप , मिस्ड कॉल और ध्वनि आधारित भुगतान शामिल है
ग्रामीण इलाकों समाज के निचले तबके के लोगों को मिलेगा फायदा
ऐसे करना होंगा ट्रान्सफर –
- मोबाइल से लिंक करना होगा बैंक खाता
- इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को सबसे पहले बैंक खाते का नंबर से लिंक करना होगा
- उपभोक्ता को अपने डेबिट कार्ड के विवरण के जरिए अपना यूपीआई पिन जनरेट करना होगा इसके बाद भुगतान कर सकेंगे
फीचर फोन से भी भेज सकेंगे पैसे फास्टटैग कर सकेंगे रिचार्ज
ऐसे कर सकते हैं भुगतान-
फीचर फोन यूजर्स को सबसे पहले आईवीआई नंबर 080 4516 3666 पर कॉल करना होग
यहां कई विकल्प बताए जाएंगे यह विकल मनी ट्रांसफर एलपीजी गैस रिफिल, फास्टैग रिचार्ज मोबाइल रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज EMI रीपेमेंट और बैलेंस चेक है
- बताए गए विकल्पों में से यूजर को किसी एक का चुनाव करना होगा
- पैसे भेजने के लिए मनी ट्रांसफर विकल्प का चयन करना होगा
- अब आपको कांटेक्ट लिस्ट में उस व्यक्ति के नंबर का चुनाव करना होगा जिसे पैसा भेजना है
- इसके बाद राशि और यूपीआई पिन दर्ज करना होगा इसके साथ ही लेने पूरा हो जाएगा
- इसी तरह किसी भी दुकानदार को भुगतान किया जा सकता है
इसको भी जाने :
वनस्पति जगत :पौधों के विभिन्न भाग एवं उनके कार्य (Diffrent Parts of the Plants and their Functions)