Car collides with truck, two teachers killed: Innocent children deprived of their mother’s support: ट्रक से टकराई कार, दो शिक्षिकाओं की मौत: मासूम बच्चों से छिन गया मां का सहारा

Car collides with truck:
ललितपुर, । माताटीला कट के पास महिला शिक्षकों को स्कूल छोड़ने जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रक से जा टकराई। हादसे में दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई। कार का अगला हिस्सा काटकर एक शिक्षिका और चालक को बाहर निकाला गया। चालक की हालत गंभीर है।
बुधवार को शिक्षिका आरती शर्मा, आरती साहू, सुभाषनी साहू, ज्योति सुंदरानी, पूनम त्रिपाठी और आरती देवी कार से झांसी से ललितपुर स्कूल आ रही थीं। कार हरि सिंह चला रहा था। माताटीला कट के पास पहुंचे ही थे कि कार अचानक अनियंत्रित होकर सामने एक ट्रक में जा घुसी।
Car collides with truck:
चालक हरि सिंह और आगे की सीट पर बैठी आरती शर्मा कार के अगले हिस्से में फंस गईं। पीछे की सीट पर बैठीं अन्य शिक्षिकाएं भी घायल हो गईं। हादसा देख मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कार का क्षतिग्रस्त हिस्सा काटकर हरि और आरती को बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी तालबेहट भिजवाया। आरती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि ज्योति सुंदरानी की मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

♡•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆👋: Basic Education Department will prepare a digital platform for online attendance: ऑनलाइन हाजिरी के लिए बेसिक शिक्षा विभाग तैयार करेगा डिजिटल प्लेटफॉर्म
मासूम बच्चों से छिन गया मां का सहारा: Car collides with truck
माताटीला कट के पास दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाली दोनों शिक्षिकाओं के मासूम बच्चों और परिजनों का विलाप देख लोगों की आंखे नम हो गयी। परिवार में कोहराम मचा रहा। शिक्षक साथियों ने ढांढस बंधाने का प्रयास किया लेकिन आंसुओं ने थमने का नाम नहीं लिया।
सड़क हादसे में मृत महिला शिक्षक आरती शर्मा गुलेन्दा के भंवरकली प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के रूप में तैनात थी। वहीं ज्योति सुन्दरानी दिगरा गांव के स्कूल में सहायक अध्यापक थी। मृत शिक्षिका आरती शर्मा के एक बेटा और एक बेटी है। वहीं दूसरी मृत शिक्षिका ज्योति सुन्दरानी की दो बेटियां है।
Car collides with truck:
हादसे के बाद दो ही घरों में चीख पुकार मच गई। मासूमों का रो-रो कर बुरा हाल है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिक्षक नेता विजय मिश्रा, देवेश शर्मा, शैलेन्द्र रावत, अमरीश रावत, संजीव त्रिपाठी समेत तमाम शिक्षक और शिक्षकाएं पहुंच गए। हादसे में घायल महिला शिक्षकों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कराया और मदद के लिए मौजूद रहे।
★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: link
★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: link
















