Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Kanyadan Yojna TSCT : कन्यादान योजना महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

5/5 - (1 vote)

Kanyadan Yojna TSCT : 🪔TEACHERS SELF CARE TEAM 🪔कन्यादान योजना महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Table of Contents

1️⃣प्रश्न:- मुझे अपनी बेटी की शादी 15/20 साल बाद करनी है तो क्या अभी से सहयोग करना होगा या शादी से कुछ वर्ष पहले से?????


उत्तर:- वर्तमान में कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए दो वर्ष का नियमित सहयोग बिना ब्रेक के बताया गया है और व्यवस्था शुल्क जमा होना चाहिए, क्योंकि यह योजना इसी वर्ष प्रारंभ हुई है।
परंतु भविष्य में कन्यादान योजना में वही सदस्य पात्र होगा जो नियमित व्यवस्था शुल्क जमा करेगा, न्यूनतम दो वर्ष का बिना ब्रेक नियमित सहयोग करेगा साथ में पूर्व में कन्यादान योजना में हुए सहयोग का 90% सहयोग करना होगा।
उदाहरण: जैसे आपकी बेटी की शादी आज से दस साल बाद होने की संभावना है और यदि आज से लेके दस साल के बीच कन्यादान के अंतर्गत कुल 100 सहयोग हुए हैं तो उसमें से आवेदक के द्वारा 90 सहयोग करना अनिवार्य होगा।

2️⃣प्रश्न:- मेरी उम्र 55 वर्ष से ज्यादा है तो क्या मैं इस योजना से जुड़ सकता हूं?


उत्तर:- यदि आप TSCT में 1 जनवरी 2023 से पहले जुड़े थे। और तब से नियमित सहयोग कर रहे हैं,तो आप 55 वर्ष से अधिक उम्र होने पर योजना का लाभ ले सकते हैं।
अर्थात,
दो वर्ष का बिना ब्रेक नियमित सहयोग
व्यवस्था शुल्क जमा होना चाहिए।

3️⃣प्रश्न:- क्या कन्यादान योजना में प्रत्येक माह 301 रुपए का सहयोग करना होगा??


उत्तर:- कन्यादान योजना में प्रत्येक माह सहयोग के लिए आवाहन नहीं होगा न ही यह राशि निश्चित है राशि कम भी हो सकती है।
विवाह पूरे वर्ष नहीं होते हैं इसलिए सहयोग भी प्रत्येक माह नहीं होगा क्योंकि सहयोग का आवाहन आवेदन पर निर्भर करता है।
वर्ष में 2 से 4 बार ही सहयोग के लिए आवाहन होगा या फिर इससे भी कम।

Kanyadan Yojna TSCT

4️⃣प्रश्न:- जो नियम वर्तमान में कन्यादान योजना की पात्रता के लिए बनाए गए हैं अब क्या यही हमेशा रहने वाले हैं??

उत्तर:- परिवर्तन संसार का नियम है, समय समय पर जो आवश्यक होंगे वो बदलाव होते रहेंगे।


लेकिन इस योजना का लाभ लेने के लिए भविष्य में *प्रत्येक वर्ष नियमित व्यवस्था शुल्क, बिना ब्रेक नियमित सहयोग(दो वर्ष) एवं आपके आवेदन तक में कन्यादान सहयोग का 90% सहयोग करना अनिवार्य होने ही वाला है।

Also Read this : TSCT VYAVASTHA SHULK : TSCT व्यवस्था शुल्क क्या है क्यू कराना जरूरी है

5️⃣प्रश्न:- मैं पूरी तरह से हर मामले से नियमित सदस्य हूं लेकिन मेरी बेटी की शादी मेरे रिटायरमेंट के बाद हो रही है जबकि मैंने TSCT के माध्यम से अन्य सदस्यों को पिछले कई वर्षों से सहयोग भी किया है तो क्या अब मुझे मेरी बेटी के लिए सहयोग मिल सकता है??


उत्तर:- यदि कोई सदस्य पूरी तरह से नियमित होते हुए कन्यादान योजना में भी 10 वर्ष से अधिक सहयोग करते हुए हो गए हैं तो ऐसी स्थिति में सम्बंधित सदस्य 65 वर्ष तक कन्यादान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।

also read : TSCT Samiti Kanyadan Yojana: टीचर्स सेल्फ केयर समिति कन्यादान योजना नियमावली

6️⃣प्रश्न:- मैं पूरी तरह से नियमित हूं मैं अपनी पूरी अर्हता प्रत्येक योजनाओं के लिए भी रखता हूं परंतु मेरी मृत्यु ड्यूटी पीरियड में हो जाती है बेटी की शादी भी हाल ही में प्रस्तावित थी तो क्या मुझे दिवगंत परिवार सहयोग योजना एवं कन्यादान योजना दोनों का लाभ मिलेगा??


उत्तर:- संस्था द्वारा दो तरह से योजनाएं संचालित होती हैं।
एक दिवंगत होने पर दूसरा सदस्य होते हुए।
दिवंगत होने पर अब सदस्य(आवेदक)नहीं रहा ऐसी स्थिति में उन्हें दिवंगत परिवार सहयोग योजना का ही लाभ मिलेगा।

🙏🙏 कन्यादान महाअभियान 🙏🙏  दिनांक 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2025 तक।   सम्मानित साथियों कन्यादान की शुरुआत की जा रही है, आप सभी से निवेदन है कि आप सभी साथी चाहे आपके कन्या हो या न हो आप अपने आशीर्वाद स्वरूप अपने शिक्षक/शिक्षिका साथी की बेटी को मात्र 1 रु का सहयोग कर अपना आशीर्वाद जरूर भेजें।             बार बार सहयोग और उसकी प्रक्रिया से बचने हेतु एक साथ 301 बेटियों की शादी के लिए सहयोग की अपील की जाएगी, 301 बेटियों के लिए प्रति बेटी मात्र 1 रु के हिसाब से सहयोग आपेक्षित है।   आपके द्वारा दिए गए 301 रु 301 कन्याओं के शादी तक चलते रहेंगे, उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष होने वाली शादियों के लिए यह प्रयाप्त होगा।
   सहयोग हेतु खाते का विवरण–टीचर्स सेल्फ केयर समितिSBI COLONELGANJ       PRAYAGRAJAC 39843815473

IFSC SBIN0001583

Join Toady : https://tsctup.com/

Leave a Comment