कीट पतंग खाने वाले पौधों का संसार:World of such Plants which Eats Insects
Table of Contents
पौधों में पोषण व प्रकार
1.स्वपोषी 2. परपोषी/ परजीवी 4.मृतोपजीवी 4 .सहजीवी 5 .कीटभक्षी
1.स्वपोषी(Autotrophic)
वे पौधे जो स्वयं अपना भोजन बनाते है स्वपोषी कहलाते है जैसे -बरगद, नीम, पीपल ,अमरुद आदि
2. परपोषी(Host)/परजीवी(Parasite)
ऐसे पौधे एवं जंतुजो अपने भोजन के लिए दूसरे जीवित पौधे एवं जंतुओं पर निर्भर रहते हैं उन्हें परजीवी(Parasites) कहते है
जैसे- अमरबेल, गुर्च
3 .मृतोपजीवी(Mortal)
कुछ कुछ पौधे अपना भोजन स्वयं नहीं बनाते यह अपना भोजन नृत्यम सड़े गले पदार्थों से ग्रहण करते हैं उन्हें मृतोपजीवी कहते हैं जैसे कुकुरमुत्ता आदि
4 .सहजीवी(Symbiotic)
जब 2 पौधे या जीवधारी साथ साथ रहते हैं तथा एक दूसरे को लाभ पहुंचाते हैं तो उन्हें सहजीवी तथा इस प्रकार के संबंध को सहजीवन कहते हैं पौधों का यह गुण सहजीविता कहलाता है सहजीविता के उदाहरण है लाइकेन तथा लैग्यूमिनेसी कुल के पौधों की जड़ों की ग्रंथियों में पाए जाने वाले नाइट्रीकरण जीवाणु।
5 .कीटभक्षी(Insectivorous)
वे पेड़ -पौधे जो जीवो(कीटो ) को अपना भोजन बनाते है कीटभक्षी कहलाते है
जैसे -वीनस फ्लाई ट्रैप(Venus Fly Trap)
नेपेन्थीस(Nepenthes)
कीट पतंग को खाने वाले पौधों का संसार
आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि कुछ पौधे बहुत ही चतुराई से अपने भोजन के लिए कीट पतंगों को पकड़ते और खाते हैंइन पौधों की पत्तियां बहुत ही विचित्र होती हैं ऐसे पौधे दलदली भूमि या तालाब के समीप पाए जाते हैं जहां नाइट्रोजन की कमी रहती है यह पौधे हमारे भोजन में नाइट्रोजन की आवश्यकता कीट पतंगों को पकड़कर तथा उनको बचा कर पूरा करते हैं
यह पौधे कई सारे होते हैं
1.वीनस फ्लाई ट्रैप(Venus Fly Trap)
इन पौधों की पत्तियां चपटी होती दो भागों मैं बीच से जुड़ी रहती है तथा उसकी पत्तियां किनारे से नुकीली होती है
उड़ते हुए कीड़े जैसे ही पत्तियों पर बैठते हैं पत्तियों के दोनों हिस्से बंद हो जाते हैं कीड़े उसमें कैद हो जाते हैं पत्तियों से निकलने वाला पाचक रस उसे गला देता है तथा पौधों द्वारा उसे बचा लिया जाता है
2.नेपेन्थीस(Nepenthes)
इस पौधे को घटपर्णी का पौधा (Pitcher Plants)भी कहते हैं क्योंकि इसकी पत्तियों के आगे वाला भाग लंबे घड़े के आकार जैसा होता है इसके ऊपर पत्ती का ढक्कन लगा रहता है घड़े के ऊपर मीठा व खुशबूदार रस निकलता है जिसके कारण कीट पतंगे उसके मुख के पास आते ही फिसल कर अंदर चले जाते हैं और उस का ढक्कन बंद हो जाता है
इन्हें भी जाने :
शाक – सब्जी खाने वाले जंतु- शाकाहारी( Herbivorous)
मांस- मछली खाने वाले जंतु – मांसाहारी( Carnivorous)
पौधे एवं जंतुओं दोनों को खाने वाले जंतु- सर्वाहारी( Omnivorous)
इसे भी पढ़े :