Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

TSCT व्यवस्था शुल्क(TSCT sadasyata Sulk) क्या है ? और ये लेना किसलिए जरूरी है

Rate this post

TSCT registration||How to Process TSCT Registration|| TSCT sadasyata Sulk|| Tsct Rule|| Tsct Accidental Claim Process||Tsct Nominee Claim Sulk||

TSCT व्यवस्था शुल्क क्या होता है [TSCT sadasyata Sulk]

व्यवस्था शुल्क अनिवार्य नहीं है ऐच्छिक है।
👉 जो सदस्य चाहे वो समिति के खाते में मात्र 50/- वार्षिक जमा करके निम्न लाभ प्राप्त कर सकते हैं। व्यवस्था शुल्क का हिसाब समय समय पर समिति द्वारा दिया जायेगा।

👉 जिन सदस्यों ने व्यवस्था शुल्क समिति के खाते में जमा किया है उनको किसी दुर्घटना होने पर 1 लाख या उससे अधिक का बिल लगने पर 25 हजार से 50 हजार तक की मदद की जाएगी जोकि निम्नलिखित नियम एवं शर्तो के अधीन होगी –

दुर्घटना में इलाज की शुरुआत 15 मई2021 से की जा रही है जिसके नियम व शर्त निम्न है-

नोट- दुर्घटना में इलाज हेतु 15 दिन का लॉकिंग पीरियड 15 जनवरी 2023 से लागू किया जा रहा है मतलब शुल्क जमा होने के 15 दिन बाद ही होने वाली दुर्घटना पर लाभ दिया जाएगा। साथ ही मदद अतिरिक्त लाभ के तौर पर दी जा रही है जिसका सहयोग और राशि टीम के पास उपलब्ध धन पर निर्भर करेगा।
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

TSCT sadasyata Sulk से सुविधा कैसे और कब मिलेंगी

1) ये सुविधा TSCT के वैधानिक सदस्य को ही मिलेगी। लाभ प्राप्त करने हेतु सदस्य द्वारा व्यवस्था शुल्क जमा करने की तिथि से 1 वर्ष पूरा होने तक लागू रहेगी, उसके पश्चात पुनः वार्षिक आधार पर जमा करना होगा।

2) ये सुविधा सिर्फ व्यवस्था शुल्क देने वाले को ही मिलेगी।

3) इस व्यवस्था के लिए कुल व्यवस्था शुल्क की 50% राशि ही उपयोग की जाएगी।

4) यह लाभ उन्हें ही मिलेगा जिनका इलाज का खर्च 1 लाख से अधिक का होगा।

5) यह राशि तुरंत न दे कर स्थलीय निरीक्षण के बाद ही दी जाएगी। कैशलेस या हास्पिटैलिटी के समय ही यह खर्च दिया जाय यह जरूरी नही होगा, समय से सहयोग करने का प्रयास रहेगा लेकिन समस्त औपचारिकताओं की जांच करने के उपरांत ही सहयोग होगा।

6) कोशिस की जाएगी कि राशि सीधे होस्पिटल के खाते में दी जाए। यदि उस समय न सम्भव हुआ तो समय और परिस्थिति के हिसाब से कोर टीम निर्णय लेगी।

7) यह सुविधा सिर्फ दुर्घटना में ही मिलेगी। बीमारी आदि के इलाज पर नही(भविष्य में बीमारी को कवर करने की कोशिस की जाएगी)।

8) संसाधनों को देखते हुए और इलाज की गम्भीरता तथा उस पर खर्च को देखते हुए मिनिमम 25000 औऱ अधिकतम 50,000 की ही मदद अभी की जाएगी संसाधन बढ़ने पर ये राशि 1लाख तक बढ़ाई जा सकेगी।

9) दुर्घटना के मामले में अगर किसी शिक्षक ने इलाज में खर्च की गई राशि किसी इंसोरेंस कंपनी से प्राप्त कर ली है तो इस स्थिति में टीम अपेक्षा करती है की टीम से लाभ हेतु आवेदन नही किया जाए ताकि उक्त धन किसी और के काम आ सके,फिर भी अगर आवेदन किया जाता है तो टीम द्वारा अधिकतम 25000 की ही राशि दी जाएगी।

नोट – दुर्घटना बीमा अधिकार नहीं है बल्कि टीम द्वारा सप्रेम भेंट हैं जो की टीम के पास उपलब्ध धन पर निर्भर करेगा।

इसके अतिरिक्त समिति सभी सदस्यों को व्यवस्था शुल्क हेतु आयी राशि से निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करेगी-

1) वेबसाइट के निर्माण और संचालन में

2) ऐप बनवाने और संचालन में

3) sms सुविधा उपलब्ध कराने में ( TRAI से अनुमति मिलते ही यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी )।

4) एक आफिस और एक TECHNICAL सपोर्ट रखने में जो आपको तकनीकी मदद देगा।

5) स्थलीय निरीक्षण करने में।

6) TSCT से ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों को जोड़ने के अभियान में।

7) समय समय पर नई तकनीकी का इस्तेमाल में ताकि प्रक्रिया पारदर्शी के साथ साथ आसान बन सके।

Teacher Self Care Team में सदस्य कैसे बन सकते हैं ?

🔰 वेबसाइट www.tsctup.com पर या फिर गूगल प्ले स्टोर में जाकर TSCTUP APP DOWNLOAD करके अपनी जानकारी भरकर फ्री में सदस्य बन सकते हैं।

TSCT sadasyata Sulk

Teacher Self Care Team मे हम क्यों जुड़ें ?

🔰 यदि आप में दान,सहयोग,पुण्य, करुणा और सेवा की भावना है तो अवश्य जुड़ें,क्योंकि ये एक ऐसा मंच है जो किसी परिवार की इनकम बन्द होने पर उसके खर्चे जो कि बन्द नहीं होते हैं,,के समय आप उसकी हेल्प करते हैं।

Helpline No.- 7007087337

Disclaimer:

इस पोस्ट में बेसिक शिक्षा से रिलेटेड  इस पोस्ट में दी गई सभी जानकारियां विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि आप को किसी भी जानकारी में कोई भी डाउट लगे तो आप हमें ईमेल के जरिए  मैसेज कर सकते हैं या आप उस जानकारी रिलेटेड गूगल पर ऑथेंटिक साइट पर जाकर देख  सकते हैं|

FAQ

प्र . टीचर सेल्फ केयर समिति(TSCT sadasyata Sulk) का लक्ष्य क्या है

उत्तर- टीचर सेल केयर समिति का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी शिक्षक इस टीम से जुड़े और टीम के किसी भी विधिक सदस्य की असामयिक मृत्यु पर उसके परिवार को सहयोग किया जाए

प्र . टीचर सेल्फ केयर टीम (TSCT sadasyata Sulk)से कौन-कौन जुड़ सकता है

उत्तर- टीचर सेल्फ केयर टीम से वर्तमान में बेसिक और माध्यमिक के शिक्षक जुड़ सकते हैं

प्र . टीचर सेल्फ केयर टीम (TSCT sadasyata Sulk)में कैसे जुड़े

उत्तर- टीचर सेल्फ केयर समिति में जोड़ने के लिए आपको वेबसाइट या अप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा

प्र . टीचर सेल्फ केयर टीम(Teacher Self Care Team) के ग्रुप कहां-कहां संचालित है

उत्तर- टीचर सेल्फ के टीम के ग्रुप टेलीग्राम माध्यम और व्हाट्सएप के माध्यम से संचालित किया जा रहे हैं

Leave a Comment