Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कम्प्यूटर क्या है[What is the Computer]: उसके लाभ , इनपुट व आउट्पुट डिवाइस क्या होती है स्मृति [Memory] क्या है

Rate this post

कम्प्यूटर क्या है||कम्प्यूटर के लाभ ||सूचना का क्या||संचार का क्या||स्मृति (Memory) क्या है|| कम्प्यूटर में इनपुट -आउटपुट डिवाइस||

कम्प्यूटर क्या है[What is the Computer]: उसके लाभ , इनपुट व आउट्पुट डिवाइस क्या होती है स्मृति [Memory] क्या है

 

प्रश्न कम्प्यूटर क्या है ? इसे परिभाषित कीजिए।

[What is the Computer]

उत्तर-कम्प्यूटर का अर्थ व परिभाषा कम्यूटर को विद्युत मस्तिष्क की संज्ञा दी गयी है। कम्प्यूटर शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के शब्द Computare से हुई जिसका
अर्थ है- गणना करना अथवा गिनती करना। आज कम्प्यूटर को एक नवीन प्रविधि माना गया है जिसके द्वारा अंकगणित तथा तर्कसंगत क्रियाओं को संग्रह किया जाता है। कम्प्यूटर एक विद्युतीय विधि है जिसके अन्तर्गत निवेश के रूप में क्रियाएँ दी जाती हैं जो निर्गत या अपेक्षित उपलब्धि प्रदान करती हैं। ‘कम्प्यूटर एक विधि है जो आँकड़ों का विश्लेषण करके उन्हें अर्थपूर्ण बनाता है।”
अतः कम्प्यूटर को निम्न परिभाषा द्वारा अच्छी प्रकार से स्पष्ट किया जा सकता है- कम्प्यूटर एक ऐसी विद्युतीय विधि है जो विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को निर्देशों के अन्रूप विश्लेषण करके परिणामों को विश्वसनीय तथा वैध रूप में प्रस्तुत करती है।

What is the Computer

प्रश्न कम्प्यूटर के लाभ बताइए।

उत्तर-कम्प्यूटर उपयोग के मुख्य लाभ निम्नांकित हैं

(1) इसमें सूचनाओं का संग्रहण, विश्लेषण तथा नवीनीकरण का कार्य अत्यन्त सरलता एवं दक्षता से अल्प समय में किया जा सकता है।

(2) इससे मानव जीवन केविभिन्न क्षेत्रं में किये जाने वाले महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए नवीनतम एवं सत्य सूचनाएँ आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं।

(3) कम्प्यूटर का प्रयोग प्रारम्भिक शिक्षा से लेकर उच्चतर शिक्षा तक किया जा रहा है।

(4) कम्प्यूटर में संग्रहित सभी सूचनाएँ सुरक्षित रहती हैं।

(5) कम्प्यूटर की सहायता से किसी भी विषय का अध्ययन बार-बार किया जा सकता है, जो कि शिक्षण में एक शिक्षक द्वारा सम्भव नहीं है।

(6) कम्प्यूटर से गहन जानकारियाँ प्राप्त होती हैं जिससे व्यक्ति एवं विद्यार्थीं को व्यक्तिगत लाभ होता है

(7) कम्प्यूटर के प्रयोग से शिक्षा को अनेक आयाम प्राप्त होते हैं।

[What is the Computer]

प्रश्न सूचना का क्या अर्थ है ?

प्राचीनकाल में सूचना एक सामान्य शब्द था उत्तर सूचना का अर्थ योग विभिन्न प्रकार के सन्देशों तक सीमित था। इसका शाब्दिक अर्थ अंग्रेजी भाषा के  Infomation को हिन्दी रूपान्तर है जिसका हिन्दी अर्थ- बताना, जानकारी ,सूचना , समाचार तथा ज्ञान आदि शब्दों से लियां जाता है अर्थात  सूचना का अभिप्राय  उस उपयोगी ज्ञान से है जो मानव समाज के लिए विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।

What is the Computer

[What is the Computer]

प्रश्न- संचार का क्या अर्थ है ?

उत्तर- संचार का अर्थ-संचार से आशय शब्दों, पत्रों, सूचनाओं अथवा संदेशों दवारा विचारों  एवं सम्मतियों के विनिमय से होता है। संचार एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। संचार में सभी चीजें शामिल हैं जिनके माध्यम से व्यक्ति अपनी बात  दूसरे व्यक्ति  के मस्तिष्क मे डालता है इसके अंतर्गत कहने ,सुनने और  समझने की व्यवस्थित तथा निरन्तर प्रक्रिया सम्मिलित होती है। संचार द्विमार्गीय प्रक्रिया है [What is the Computer]

प्रश्न स्मृति (Memory) क्या है ? स्मृति के प्रकार बताइए।

उत्तर- स्मृति (Memory) स्मृति केन्द्रीय संसाधन इकाई का एक अभिन्न अंग है। कम्प्यूटर में किसी भी निर्देश, सूचना अथवा परिणाम को संचित करने के लिए प्रयोग की जाने वाली युक्ति स्मृति (Memory) कहलाती है। [What is the Computer]

What is the Computer

स्मृति की क्षमता (Capacity of Memory)- केन्द्रीय संसाधन केन्द्रीय इकाई  में होने वाली समस्त क्रियाएँ सर्वप्रथम स्मृति में जाती हैं। कम्प्यूटर की स्मृति संसाधन इकाई (CPU) का ही एक भाग होती है। स्मृति का आकार निम्नांकित के अनुसार परिभाषित किया जा सकता है-

৪ बिट = 1 बाइट
1 निब्बल = 4 बिट
1024 बाइट = 1 किलोबाइट (KB)
1024 किलोबाइट = 1 मेगाबाइट (MB) = 10,48,576 बाइ्स
1024 मेगाबाइट = 1 गीगाबाइट (GB) = 1,07,37,41,824 बाइट्स
। टैराबाइट = 10 पावर 12 बाइट = 1000 गीगा बाइट

स्मृति में अनेकों  स्थान होते हैं जिन्हें सेल (CelIl) कहते हैं। प्रत्येक सेल का एवे विशिष्ट पहचान संख्या होती है। [What is the Computer]

स्मृति प्रकार  (Kinds of Memory)

स्मृति दो प्रकार की होती है-(1) अस्थायी स्मृति (Temporary Memory), (2) स्थायी स्मृति (Permament Memory)। 

स्मृति से सूचनाओं एवं नि्देशों को संचित करने की विधि दो प्रकार की होती हैं।
(i)रैम  (RAM), (ii ) रोम  (ROM)

(i)रैम (RAM)- इसका पूरा नाम रैण्डम एक्सेस मैमोरी (Random Access Memory ) हैं।

रैम की प्रमुख विशेषताएं होती है

(1) कम्प्यूटर में प्रविष्टि किये जाने वाले सभी आँकड़े व निर्देश सर्वप्रथम रैम में ही संग्रहीत होते है
(2) रैम एक अस्थायी भण्डारण व्यवस्था है। विद्युत आपूर्ति रुकने अथवा कम्प्यूटर बंद होने की स्थिति में रैम में संग्रहित औँकडे व निर्देश समाप्त हो जाते हैं इसलिए रैम को अस्थायी अथवा वोलेटाइल (Volatile) स्मृति भी कहते हैं। रैम का संग्रहण क्षमता अथवा आकार भिन्न-भिन्न होते हैं। जैसे 8 MB, 16MB, 32 MB, 64 MB, 128 MB या 256MB इत्यादि।
(3) यह एक सेमी कण्डक्टर चिप (Semi-conductor chip) होती है।
(4) रैम में विभिन्न स्थानों पर संग्रहित आँकड़ों व निर्देशों तक सीधे ही अर्थात् रैण्डमली (Randomly) पहुँचा जा सकता है।

(ii ) रोम (ROM)- रैम का पूरा  नाम रीड ओनली मैमोरी (Read only Memory) है।

इसकी मुख्य विशेषताएँ निम्न प्रकार हैं।
(1) यह एक स्थायी स्मृति है।
(2) रौम में कम्प्यूटर निर्माण के प्रार्भ में ही निदेशों के समूह (Program) संग्रहित कर दिए जाते हैं।
(3) रौम में संग्रहित निर्देश समूह (Program) परिवर्तित या नष्ट नहीं किये जा
(4) यह नॉन-वोलेटाइल (Non-Volatile) अर्थातू स्थायी होता है।

[What is the Computer]

प्रश्न- कम्प्यूटर में इनपुट -आउटपुट डिवाइस क्या होते हैं ? यह कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर -इनपुट डिवाइस वह डिवाइस जिनके द्वारा कम्प्यूटर में डाटा को प्रविष्ट कराया जाता है, इनपूट डिवाइस कहलाते हैं। इस डिवाइस के माध्यम से ही प्रयोगकर्ता
किसी भी डाटा को कम्पयूटर में इनपुट के रूप  में देता है। यह प्रयोगकर्ता द्वारा दिए गए डाटा को  कम्प्यूटर के मस्तिष्क यानी सी. पी. यू. तक पहुँचाते हैं, जिसके बाद कम्प्यूटर उस डाटा पर प्रोसेसिंग कर पाता है।

[What is the Computer]

इनपुट डिवाइस कई प्रकार होते हैं-

* की-बोर्ड, * माउस, * स्कैनर, * टचस्क्रीन, लाइटपेन, * जॉयस्टीक, * ट्रैक बॉल आदि।

आउटपुट डिवाइस –कमपूयटर द्वारा प्रसेस किए गए डाटा को यूजर जिस डिवाइस के माध्यम से प्राप्त करता है, वह आउट-पुट डिवाइस कहलाते हैं।

आउटपूट डिवाइस निम्न प्रकार के होते हैं.
* प्रिण्टर, * मॉनीटर, * प्लोटर, * स्पीकर, * प्रोजेक्टर अदि।

 

FAQ

प्रश्न कम्प्यूटर क्या है ? 

उत्तर- कम्प्यूटर एक मशीन है जिसका काम केवल डेटा स्टोर करना होता है बाकी उसका दिमाग CPU होता है

प्रश्न सूचना का क्या अर्थ है ?

उत्तर – सूचना का सीधा अर्थ एक व्यक्ति की बात दूसरे तक पहुचना

प्रश्न- संचार का क्या अर्थ है ?

उत्तर- कम्यूनिकेशन का मतलब अपनी बात को किसी से कहना

प्रश्न स्मृति (Memory) क्या है ?

उत्तर- किसी भी इनफार्मेशन को इकठ्ठा करके रखना

प्रश्न- कम्प्यूटर में इनपुट -आउटपुट डिवाइस क्या होते हैं

उत्तर- Computer  मे जिस माध्यम से जानकारी डाली जाती है उसे इनपुट डिवाइस कहते है जिस माध्यम से जानकारी वापस Computer  द्वारा निकाली जाती है उसे आउट्पुट कहते है

 

इसको भी पढ़ो :

Describe the forest wealth of the world

हाइड्रोकार्बन यौगिक क्या है

 

 

Leave a Comment