Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Beautiful Hindi poems for children on waterfall, exercise and Diwali and many more: बच्चों के लिए सुंदर हिंदी कविताएँ – झरना, कसरत और दीपावली और भी बहुत

5/5 - (1 vote)

Beautiful Hindi poems for children on waterfall, exercise and Diwali and many more: बच्चों के लिए सुंदर हिंदी कविताएँ – झरना, कसरत और दीपावली और भी बहुत

Beautiful Hindi poems for children

♡•☆𝘳ℯᵃ₫Եⲏĩ𝐬♡•☆👋: Neck Bone pain: गर्दन की हड्डी का दर्द

Beautiful Hindi poems for children:

🌸 बच्चों के लिए सुंदर कविताएँ – सीख और आनंद दोनों! 🌸: Beautiful Hindi poems for children

📖 1. झरना


झर-झर करता झरना बहता,
ऊपर से है पानी गिरता।
मोती जैसी बूँदें निखरे,
इधर-उधर गिरते ही बिखरे।
मन को खुश कर जाता झरना,
पानी खूब बहाता झरना। 💧

👉 सीख: प्रकृति का हर रूप सुंदर है, हमें उसकी रक्षा करनी चाहिए।


📖 2. कसरत


कसरत करना अच्छी बात,
करो सुबह, जब बीते रात।
खुली हवा में हो व्यायाम,
फुर्ती से फिर होता काम।
तन-मन में ये भरे उमंग,
लाभ उठाएँ मिल के संग। 🏃‍♀️

👉 सीख: रोज़ व्यायाम करने से शरीर स्वस्थ और मन प्रसन्न रहता है।


📖 3. दीपावली


बच्चों दौड़कर जल्दी आओ,
सब मिलकर अब दीप जलाओ।
घर सजाओ, रंगोली बनाओ,
मित्रों को उपहार दे आओ।
पूजा करके खाओ मिठाई,
शुभ दीपावली आज है आई। 🪔

👉 सीख: दीपावली खुशी, प्यार और एकता का त्योहार है। सफाई और दया का महत्व हमें इसी पर्व से सीखना चाहिए।

4. पढ़ते जाओ

पढ़ते जाओ, पढ़ते जाओ,

सबसे आगे बढ़ते जाओ।

पढ़ने से ही ज्ञान मिलेगा,

गुरु से विद्या-दान मिलेगा।

विद्या तो बेकार न होती,

पढ़े लिखों की हार न होती।

आसमान पर चढ़ते जाओ,

सबसे आगे बढ़ते जाओ।


5. बिल्ली गई दिल्ली: Beautiful Hindi poems for children

बिल्ली गई दिल्ली,

दिल्ली में मिला बंदर,

जिसका नाम था सुंदर

सुंदर ने खाया चुकंदर

बिल्ली गई दिल्ली,

दिल्ली में मिला भालू,

जिसका नाम था कालू

कालू ने खाया आलू,

बिल्ली का नाम था शालू


6. तितली

तितली सुबह-सुबह उठ जाती,

यह फूलों पर मँडराती है।

रंग-बिरंगे पंख हैं इसके,

यह सबके मन को भाती है।


7. मैना (इसे भी पढ़िए)

मैना देखो बैठी मैना,

कितने प्यारे इसके नैना

मैं ने उसको घर लाया,

भैया ने फिर सैर कराया

झूमकर मैना नाच दिखाए,

मीठे-मीठे गीत सुनाए


8. गाओ गीत

आओ बच्चो गाओ गीत।

मिलने जुलने में है प्रीत

होगा जग में ऊँचा नाम।

करें हमेशा अच्छे काम

सत्य, प्रेम को हम अपनाएँ।

सबके ही प्यारे बन जाएँ।

आसमान धरती का मीत।

आओ बच्चो गाओ गीत।

Beautiful Hindi poems for children

Beautiful Hindi poems for children:

9. मेरी पतंग

ऊपर उड़ती मेरी पतंग,

हवा में तैरे डोर के संग

आसमान में ऊपर जाती,

मटक-मटक कर यह लहराती

जब आती है पेंच की बारी,

कटकर गिरती पतंग बेचारी।


10. चंदा मामा: Beautiful Hindi poems for children

चंदा मामा खूब निराले,

बच्चे जिसके हैं मतवाले

तारों के संग खूब चमकते,

हम सब जब अँगड़ाई भरते,

कभी गोल कभी आधे दिखते,

हर दिन अपना रूप बदलते


11. लाला जी ने केला खाया

लाला जी ने केला खाया,

केला खाके मुँह बिचकाया

मुँह बिचकाके तोंद फुलाया,

तोंद फुलाके कदम बढ़ाया

कदम के नीचे छिलका आया,

लाला जी गिर पड़े धड़ाम

हड्डी-पसली दोनों टूटी,

मुँह से निकला – हाय राम!


12. मछली

मछली जल की है रानी,

छप-छप करती खूब सयानी

अलग-अलग से रंग हैं तेरे,

साथी तेरी ऊँची लहरें

पानी में तो राज है तेरा,

सात समंदर तेरा बसेरा।


13. घर:

चूहा रहता बिल के अंदर,

मछली का घर बड़ा समंदर

मकड़ी बुनती अपना जाल,

छत्ता मधुमक्खी का विशाल

घर देता सबको आराम,

चाहे सुबह हो चाहे शाम


Beautiful Hindi poems for children

Beautiful Hindi poems for children:

14. बादल: Beautiful Hindi poems for children

गरज-गरज कर बादल आए,

बारिश और खुशहाली लाए।

झूम-झूम के भरे उमंग,

उड़ते चलें हवा के संग

15. दादा-दादी

मेरे दादा-दादी अच्छे,

प्यार सदा ही मुझको करते।

मेरी सारी बातें सुनते,

ज़ोर से फिर दोनों हँस देते

जब रोती हूँ पास बुलाते,

गुदगुदी कर मुझे खूब हँसाते।


16. रंगों का संसार

तितली होती रंग-बिरंगी,

इंद्रधनुष दिखे सतरंगी।

पीले-हरे पेड़ के पत्ते,

नीले नभ में पंछी उड़ते

दूध सफ़ेद, लाल अनार,

रंगों का अनोखा संसार


17. मोर

बड़ा निराला पक्षी मोर

उड़ने में बिल्कुल कमज़ोर

दो पैरों पर दौड़ लगाता,

थोड़ा-थोड़ा सा उड़ पाता।

इसके पंख बड़े ही न्यारे,

रंग-बिरंगे, प्यारे-प्यारे

बादल देख-देख हर्षाता,

अपना सुंदर नाच दिखाता

यह सबके मन का चितचोर

बड़ा निराला पक्षी मोर।


18. आलू

गोल-गोल सा मेरा चेहरा,

आलू नाम पड़ा है मेरा।

हर सब्ज़ी में मिल जाता,

बड़े चाव से खाया जाता

दुनिया भर में मैं मिलता हूँ,

मिट्टी के अंदर उगता हूँ


19. रेल: Beautiful Hindi poems for children

आओ भाई खेलें खेल,

चलती है अब अपनी रेल

हम इंजन हैं भक-भक करते,

हम डिब्बे हैं छुक-छुक करते।

सीटी देती चलती रेल,

कैसा बढ़िया है यह खेल।

दिल्ली जाने वाले आएँ,

तनिक देर में हम पहुँचाएँ।

★⁂⁙Y𝘰ᶹтᶹß𝒆⁙⁂★: LINK

★⁂⁙𝐖ℎ𝒂𐍄ꜱꭺᴩᴩ⁙⁂★: LINK

Leave a Comment